क्रिकेट के मैदान पर की गईं वो 5 बड़ी गलतियां जिनसे संकट में पड़ गई टीम

Published - 08 Jul 2021, 05:53 PM

kumar dharmsena

जब भी Cricket की दो टीमें मैदान पर भिड़ती हैं तो उनकी यही कोशिश रहती है कि किसी भी तरह से बस जीत दर्ज कर सकें। क्योंकि मैदान पर हर एक मौके का फायदा उठाना बहुत ही जरूरी होता है। कब कौन सा पल खेल को टीम की झोली में डाल दे, कहा नहीं जा सकता। मैदान पर बहुत से मैचों में ऐसे मौके आए जब एक टीम ने छोटी सी गलती की और उसे मैच ही गंवाना पड़ गया। आज हम Cricket के उन्हीं लम्हों के बारे में बात करेंगे, जब एक टीम की छोटी सी गलती उनके लिए बहुत भारी पड़ गई।

ये हैं पांच मौके जब Cricket टीमों ने गंवाया मैच

1. थिसारा परेरा का कैच छोड़ना

rohit sharma 264

बात 2014 की है जब भारत और श्रीलंका के बीच 5 वनडे मैचों की श्रृंखला खेली जा रही थी। सीरीज के चौथे मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा सिर्फ चार रन पर आउट हो जाते अगर थिसारा परेरा ने थर्ड मैन पर उनका आसान कैच ना छोड़ा होता।

उन्होंने विकेट के नीचे आकर छक्का लगाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सलामी बल्लेबाज के बैट के बाहरी किनारे से लगकर गेंद थर्ड मैन पर खड़े थिसारा परेरा की ओर चली गई। यह बहुत ही आसान कैच था, लेकिन वह उसे पकड़ नहीं पाए। फिर तो सभी जानते हैं कि रोहित शर्मा ने 264 रन बनाए जो वनडे Cricket का विश्व रिकॉर्ड बन गया।

2. अश्विन की ओवरस्टेपिंग

aswin overstepping

स्पिन गेंदबाज आमतौर पर अपने धीमे और छोटे रनअप के कारण गेंदबाजी करते समय ओवरस्टेप नहीं करते हैं। लेकिन, अगर कोई स्पिन गेंदबाज ऐसा कर दे तो आश्चर्य जरूर होता है। एक बार भारतीय टीम के प्रमुख स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने यह आश्चर्यजनक गलती कर थी।

दरअसल बात 2016 के टी20 Cricket विश्वकप की है जब अश्विन ने मार्लोन सैमुअल्स को गेंदबाजी करते हुए ओवरस्टेप किया और इस गेंद को अंपायर ने 'नो बॉल' का संकेत दिया, जिसका मतलब था कि सैमुअल्स, जो डिलीवरी पर आउट हो गए थे, उनको एक और मौका मिला। इसके बाद उनकी पारी ने सुनिश्चित कर दिया कि भारत को टी 20 विश्व कप के फाइनल में जगह ना मिल पाए।

3. जब हर्षल गिब्स के हाथ से फिसला विश्वकप

Waugh-Gibbs-

बात 1999 के Cricket विश्वकप के सुपर सिक्स मैच की है जब दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने थीं और अफ़्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हर्षल गिब्स के शतक की मदद से 271 रन बनाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट सिर्फ 48 रन पर ही गिर गए थे। तब स्टीव वॉ बल्लेबाजी करने उतरे।

बात कंगारू टीम के 31 वें ओवर की है, जब लांस क्लूसनर की गेंद पर स्टीव वॉ ने गेंद को हवा में खेल दिया और गेंद सीधे हर्षल गिब्स के पास जाने लगी। लेकिन, यहीं गिब्स ने गलती कर दी, उन्होंने गेंद पकड़ने से पहले ही जश्न मानना शुरू कर दिया। हिस्से कैच छूट गया और स्टीव वॉ ने नाबाद 120 रन बनाकर मैच जीत लिया।

4. ऑस्ट्रेलिया ने की रीव्यू लेने की गलती

ben stokes

2019 के एशेज सीरीज की बात है जब ऑस्ट्रेलिया की टीम 1-0 से आगे थी और दूसरा मैच भी जीत सकती थी। लेकिन, यहीं इंग्लैंड के आलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिला दी। दरअसल बात तब की है जब क्रीज पर जैक लीच और बेन स्टोक्स मौजूद थे और स्कोर 351-9 हो चुका था। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की जीत सुनिश्चित दिख रही थी।

लेकिन, तभी जैक लीच को पैट कमिंस ने एक यार्कर गेंद फेंकी, देखने में साफ़ लग रहा था कि लीच नॉटआउट हैं। बावजूद इसके कंगारू टीम ने रीव्यू ले लिया, जो बेकार हो गया। इसके थोड़ी देर ही बाद नाथन लियोन की गेंद बेन स्टोक्स के पैड से टकराई, लेकिन अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दे दिया और ऑस्ट्रेलिया के पास कोई रीव्यू भी नहीं बचा था।

5. कुमार धर्मसेना की गलती से न्यूजीलैंड ने विश्व कप गंवाया

kumar dharmsena cricket

यह तो हाल की सबसे बड़ी गलती है जब 2019 विश्वकप फाइनल में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने थीं। दोनों ही टीमों ने ग्रुप और क्वालीफायर राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन कर फाइनल में प्रवेश किया था। बात तब की है जब इंग्लैंड को जीत के लिए 3 गेंदों में 9 रन चाहिए थे, कि तभी कीवी खिलाड़ी मार्टिन गुप्टिल का एक थ्रो बेन स्टोक्स के बल्ले से लगकर सीधे सीमारेखा की तरफ चला गया और अंपायर कुमार धर्मसेना ने इंग्लैंड को 5 रन देने की जगह छह रन दे दिए थे। उनकी इस गलती का फल यह रहा कि न्यूजीलैंड को विश्व कप जीत से महरूम रह जाना पड़ा।

Tagged:

बेन स्टोक्स भारत न्यूजीलैंड हर्षल गिब्स इंग्लैंड रविचंद्रन अश्विन स्टीव वॉ
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.