आईपीएल इतिहास के वो 5 रोमांचकारी मैच, जो भूले से भी नहीं भुलाए जाएंगे

author-image
Abhishek Srivastava
New Update
आईपीएल

जैसे-जैसे घड़ी की सुइयां बढ़ती जा रहीं हैं, वैसे-वैसे दर्शकों के दिलों की धड़कनें भी बढ़ती जा रहीं हैं। क्योंकि 9 अप्रैल से दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग यानी के आईपीएल 2021 के 14वें सीजन का आगाज होने जा रहा है। बता दें कि आईपीएल के फैंस के बीच पूरे सीजन बहुत ज्यादा उत्साह होता है। इसकी वजह है आईपीएल में खेले गए वो मैच जिसमें दर्शकों की साँस ही चढ़ जाती है, क्योंकि इन मैचों में अंत तक पता नहीं चलता है कि कौन-सी टीम जीत दर्ज करने वाली है, जो सबसे खास बात हैं।

हम इस आर्टिकल में आपको आईपीएल इतिहास के उन 5 मैचों के  बारे में बताएंगे। जिसके कारण आईपीएल का रोमांच फैंस के सिर पर चढ़कर बोलता है, और ये 5 ऐसे रोमांचकारी मैच हैं  जो भूले से नहीं भुलाएं जाएंगे।

आईपीएल इतिहास के वो 5 रोमांचकारी मैच जो भूले से नहीं भुलाएं जाएंगे:-

#5, आईपीएल 2020 सीजन का 36वां मैच, मुंबई बनाम पंजाब

publive-image

आईपीएल 2020 सीजन का 36वां मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा था। इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स आमने सामने थी। आईपीएल इतिहास का यह एक मात्र मैच है जिसमें दो सुपर ओवर हुए हैं।

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में क्विंटन डी कॉक  के 53 रनों की मदद से 6 विकेट गंवा कर 176 रन बनाएं। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने भी 20 ओवर में केएल के 77 रनों की मदद से 6 विकेट गंवा कर 176 बना दिए, जिससे मैच टाई हो गया।

मैच के पहले सुपर ओवर में पंजाब ने बल्लेबाजी करते हुए 5 रनों का लक्ष्य खड़ा किया, जिसके जवाब में मुंबई ने भी पहले सुपर ओवर 5 रन बना कर मैच फिर से टाई करा दिया। मैच के दूसरे सुपर ओवर में मुंबई ने 11 रनों का लक्ष्य खड़ा किया, जिसके जवाब में पंजाब ने यह स्कोर  बिना कोई विकेट खोएं मात्र 4 गेंदों में हासिल कर लिया था। यह मैच इतना शानदार था कि भूले से भी नहीं भुलाया जाएंगा।

#4, आईपीएल 2019 का फाइनल, चेन्नई बनाम मुंबई

publive-image

आईपीएल 2019 के 12वें सीजन का फाइनल मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा था, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम आमने-सामने थी। ये बहुत ही रोमांचक मैच हुआ था। जिसके कारण लोगों को अभी भी ये मैच याद है।

मुंबई इंडियंस की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए किरोन पोलार्ड के 41 रनों की मदद से 8 विकेट गंवा कर 149 रन बना लिए थे। चेन्नई के लिए दीपक चाहर ने 3 विकेट हासिल किये थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम एक समय आसानी से जीत की तरफ बढ़ रही थी।

शेन वाटसन ने मैच में 80 रनों की पारी खेलकर जीत के करीब ले जाने का प्रयास किया था। लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजो का साथ नहीं मिला जिसके कारण उनकी टीम आखिरी गेंद में 2 रन भी बनाने में सफल नहीं हो पाई, जिसके कारण मुंबई इंडियंस ने यह मैच 1 रन से जीत लिया।

#3, आईपीएल 2017 का फाइनल, राइजिंग पुणे सुपरजायंट बनाम मुंबई इंडियंस

publive-image

आईपीएल के 2017 के 10वें सीजन का फाइनल मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा था। इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस और स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली टीम राइजिंग पुणे सुपरजायंट आमने-सामने थी। ये मैच बहुत ही रोमांचक मोढ़ पर खत्म हुआ था।

इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रुनाल पंड्या के 47 रनों के मदद से 8 विकेट गंवा कर 20 ओवर में मात्र 129 रन ही बनाये थे। जयदेव उनादकट ने 2 विकेट लिया थे। लक्ष्य का पीछा कर रही राइजिंग पुणे सुपरजायंट की टीम एक समय आसानी से जीत की तरफ बढ़ रही थी।

कप्तान स्टीव स्मिथ ने 51 रनों की शानदार पारी खेली थी। लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजो का साथ नहीं मिला जिसके कारण उनकी टीम आखिरी गेंद में 4 रन भी बनाने में सफल नहीं हो पाई। जिसके कारण मुंबई इंडियंस ने यह मैच मात्र 1 रन से जीत लिया था, ये बहुत ही टक्कर का मैच था।

#2, आईपीएल 2014 सीजन 19वां मैच, राजस्थान बनाम कोलकाता

publive-image

आईपीएल 2014 सीजन  का 19वां मैच बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा था। इस मैच में गौतम गंभीर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स और जॉर्ज बेली की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (किंग्स इलेवन पंजाब) आमने सामने थी। यह मैच अंतिम पलों तक रोमांचक बना रहा था।

इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋद्धिमान साहा के 115 रनों की मदद से 4 विकेट खोकर 199 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। कोलकाता के लिये पीयूष चावला ने 2 विकेट लिये। लक्ष्य पीछा करने उतरी कोलकाता ने शुरुआत से ही मैच पर जबरदस्त पकड़ बनाई।

पंजाब के गेंदबाजों ने मैच में वापसी करते हुए कोलकाता के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन रास्ता दिखाया। लेकिन फिर भी कोलकाता ने मनीष पांडे के 94 रनों की मदद से यह मैच 19.3 ओवर में 3 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस मैच में पंजाब ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन फिर भी टीम को रोमांचक मोढ़ पर जाकर हार का सामना करना पड़ा।

#1, आईपीएल 2008 सीजन का 45वां मैच, पंजाब बनाम मुंबई इंडियंस

पंजाब बनाम मुंबई इंडियंस

आईपीएल 2008 सीजन  का 45वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा था। इस मैच में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस और युवराज सिंह की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (किंग्स इलेवन पंजाब) की टीम आमने-सामने थी। यह मैच बेहद रोमांचक मोढ़ पर जाकर खत्म हुआ था।

इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शॉन मार्श के 81 रनों की मदद से 4 विकेट गंवा कर 20 ओवर में 189 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। मुंबई के लिये सिद्धार्थ चिटनिस ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही।

मैच में कम्बैक करते हुए मुंबई, सचिन तेंदुलकर के 65 रनों की मदद से मैच में जीत के करीब पहुंची, लेकिन फिर भी अंत में मुंबई को मैच में मात्र 1 रन से हार का सामना करना पड़ा। पंजाब के लिए युवराज सिंह और एस. श्रीसंत ने 2-2 विकेट लिए। यह मैच इतने रोमांचक मोढ़ पर खत्म हुआ था, जहां पर दर्शकों के दिलों की धड़कने धम गई थी।

आईपीएल कोलकाता नाइट राइडर्स मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स