क्रिकेट इतिहास के 5 ऐसे रिकॉर्ड जिनसे अब तक अनजान होंगे आप
Published - 16 Feb 2019, 01:16 PM

ऐसा कहा जाता है कि, रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए हैं और ऐसे में कई अनोखे रिकॉर्ड रहे हैं, जिसको आप शायद ही जानते होंगे. क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमे हर रोज नए रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं, लेकिन कई ऐसे रिकॉर्ड भी दर्ज हैं जिनको सुनकर आपको जोर का झटका लगेगा.
तो आइये हम आपको कुछ स्टार खिलाड़ियों के चौंकाने वाले रिकॉर्ड्स बताने जा रहे हैं, जिसको सुनकर आपको काफी हैरानी होगी.
राहुल द्रविड़: सबसे अधिक बार बोल्ड
टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ के साथ अनोखे रिकॉर्ड में सबसे पहला नाम हैं. जी हां राहुल के नाम सबसे अधिक बार बोल्ड होने का रिकॉर्ड दर्ज है और वह सबसे अधिक बार टेस्ट मुकाबले में आउट हुए हैं.
बता दें कि, राहुल एक स्टार बल्लेबाज रहे हैं लेकिन वह सबसे अधिक 54 बार बोल्ड हुए हैं. यह शर्मनाक रिकॉर्ड टेस्ट मैच में द्रविड़ के नाम दर्ज है. द्रविड़ पहले 8 साल 1996-2004 तक रहा है जिसमे उन्होंने कई बड़ी पारियां भी खेली हैं लेकिन इस दौरान वह 26 बार बोल्ड हुए.
वसीम अकरम: टेस्ट मैच में सबसे अधिक छक्के
पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी वसीम अकरम दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक थे. क्रिकेट से अलविदा ले चुके वसीम के नाम सबसे दिलचस्प रिकॉर्ड है, जो विवयन रिचर्ड्स, वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल और शाहिद अफरीदी जैसे स्टार खिलाड़ियों को भी पछाड़ने में कामियाब हुए हैं.
यह रिकॉर्ड है सबसे अधिक छक्कों का जो उन्होंने ज़िम्बाम्बे के खिलाफ खेलते हुए साल 1996 में किया था. इस मैच में वसीम ने नाबाद 257 की पारी खेली थी जिसमे उनके बल्ले से 24 चौके और 12 छक्के निकले थे.
रिकी पोंटिंग: एकमात्र खिलाड़ी जिसने 100 वें टेस्ट मैच की दोनों इनिंग में शतक जड़ा
ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी रिकी पोंटिंग भी इस फेहरिस्त में शामिल हैं जिनके नाम भी एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है. लेकिन यह अनोखा इस मामले में है कि, ऐसा आजतक कोई भी खिलाड़ी कर नहीं सका है. जी हां पोंटिंग एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट मुकाबले की दोनों इनिंग्स में शतक लगाया था.
पोंटिंग के अलावा आजतक किसी भी टीम का कोई खिलाड़ी ऐसा करने में सफल नहीं रहा है. यह मुकाबला साल 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेकते हुए पोंटिंग ने लगाया था. पहली इनिंग में पोंटिंग के बल्ले से 120 रन निकले और दूसरी इनिंग में नाबाद 143 रन बनाये थे.
शाहिद अफरीदी: सचिन के बैट से लगाई थी सबसे तेज सेंचुरी
पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी शाहिद अफरीदी भी अनोखे रिकॉर्ड बनाने वाले खिलाड़ियों की रेस में शमिल हैं. अफरीदी ने श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए अपने करियर की सबसे तेज सेंचुरी लगाई थी, जिसमे उन्होंने मास्टर ब्लास्टर के बल्ले का इस्तेमाल किया.
अफरीदी की इस पारी में 11 छक्के और 4 चौके शामिल थे. इस पारी में अफरीदी ने 37 गेंदों का इस्तेमाल करते हुए मैदान में धमाल मचाया था और शतक जड़ा.
क्रिस गेल: टेस्ट मैच में पहली गेंद पर शतक लगाने वाले खिलाड़ी
137 साल के क्रिकेट इतिहास में आज तक कोई भी खिलाड़ी टेस्ट मैच में पहली गेंद पर 6 नहीं लगा सका है. लेकिन गेल ने अनोखे रिकॉर्ड के मामले में वेस्टइंडीज के विस्फोटक खिलाड़ी क्रिस गेल के नाम दर्ज है.
जी हां गेल ने अपने जन्मदिन के 20 दिन बाद साल 1999 में वेस्टइंडीज के साथ अपनी अंतरराष्ट्रिय पारी की शुरुआत की थी.
इसके एक साल बाद गेल ने जिमबांबे के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. गेल ने क्रिकेट इतिहास में एक नया कारनामा करते हुए इतिहास रचा था और पहली गेंद पर 6 लगाया.
Tagged:
राहुल द्रविड़ वसीम अकरम शाहिद अफरीदी रिकी पोंटिग क्रिस गेल