5 युवा भारतीय खिलाड़ी जिन्हें 2023 विश्व कप के लिए तैयार करना चाहेगी बीसीसीआई

Published - 31 Dec 2021, 05:08 PM

5 युवा भारतीय खिलाड़ी जिन्हें 2023 विश्व कप के लिए तैयार करना चाहेगी बीसीसीआई

विश्व कप 2019 में भारतीय टीम सेमीफाइनल से बाहर हो गयी थी. अब अगला विश्व कप 2023 में भारतीय सरजमीं पर खेला जाना है. जिसके लिए भारतीय टीम को अभी से तैयारी करनी होगी. वेस्टइंडीज के दौरे पर भारतीय टीम में हुए बदलाव से साफ पता चल रहा है की तैयारी शुरू हो गयी है.

अब भारतीय टीम को कम से कम 5 युवा खिलाड़ियों को आगे लाना होगा और उन्हें अगले विश्व कप के लिए तैयार करना होगा. आज हम आपको पांच ऐसे ही खिलाड़ियों के बारें में बताने जा रहे हैं. जिन्हें बीसीसीआई अगले विश्व कप के लिए तैयार करने जा रही है. इन नामों में से कुछ नाम भारतीय टीम तक तो पहुँच गये हैं लेकिन उन्हें लगातार खेलने का मौका देना होगा.

पांच युवा खिलाड़ी जिन्हें 2023 विश्व कप के लिए तैयार करना चाहेगी बीसीसीआई

1.ऋषभ पंत

Rishabh Pant
Rishabh Pant

इस विश्व कप में चोटिल शिखर धवन की जगह विकल्प के रूप में ऋषभ पंत को भारतीय टीम में जगह मिली. जहाँ उन्होंने कुछ छोटी-छोटी पारियां भी खेली. लेकिन खुद को मैच विजेता के रूप में नहीं स्थापित कर पायें. लेकिन अभी इस खिलाड़ी की उम्र मात्र 21 वर्ष की है.

इसलिए बीसीसीआई चाहेंगी की विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका अगले विश्व कप में ऋषभ पंत ही निभाए, क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी जल्द की संन्यास की घोषणा कर सकते है. धोनी पिछली दो सीरीज से आराम कर रहे हैं.

ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में खुद को एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में साबित किया है. खुद कप्तान और मुख्य चयनकर्ता ने इस खिलाड़ी को मौजूदा समय में भारतीय टीम का पहले दर्जे का विकेटकीपर बता दिया है. पंत के पास मैच बदलने वाला खेल मौजूद हैं.

2.शुभमन गिल

Shubhman Gill

युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी शुभमन गिल को भी बीसीसीआई अगले विश्व कप तक तैयार करना चाहेगी. गिल के पास बड़ी पारी खेलने की क्षमता नजर आती है. अंडर19 विश्व कप में इस खिलाड़ी ने अपने बल्लेबाजी से सभी को बहुत ज्यादा प्रभावित किया है. इस खिलाड़ी की उम्र मात्र अभी 20 वर्ष की है.

आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेलने वाले गिल ने पिछले दो सीजन में अपने खेल से ये बता दिया की वो भारतीय क्रिकेट का उज्ज्वल भविष्य हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस खिलाड़ी ने पर्दापण तो किया लेकिन ज्यादा मौके इस खिलाड़ी को मिल नहीं पायें.

अब इस खिलाड़ी को बीसीसीआई ज्यादा मौके देना चाहेंगी. गिल को अभी हाल में ही टेस्ट टीम में मौका दिया गया है. अब उम्मीद है की जल्द ही उन्हें सीमित ओवरों के फोर्मेट में खेलने का मौका दिया जायेगा. इंडिया ए के लिए गिल बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

3 . श्रेयस अय्यर

Shreyas iyer

दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान और युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भी अब भारतीय टीम में स्थापित होने के लिए ज्यादा मौके मिलेंगे. इस खिलाड़ी ने आईपीएल में दिल्ली के लिए और घरेलु सत्र में मुंबई के लिए लगातार रन बनाकर सभी को बहुत ज्यादा प्रभावित किया है.

इस खिलाड़ी की भी उम्र अभी मात्र 24 वर्ष की है. श्रेयस अय्यर ने अब तक भारतीय टीम के लिए 9 मैच खेले जिसमें उन्होंने 49.43 रनों की औसत से 327 रन बनाया. वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली सीरीज में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था.

श्रेयस अय्यर को परिस्थितियों को समझ कर अपने खेल में परिवर्तन करने वाला बल्लेबाज माना जाता है. अभी हाल में इस खिलाड़ी इंडिया ए की टीम के तरफ से खेलते हुए मुश्किल पिच पर भी बहुत ही शानदार पारी खेली और 2023 विश्व कप के लिए अपने दावेदारी अभी से पेश कर दी.

4. पृथ्वी शॉ

Shikhar Dhawan-Prithvi

ये युवा खिलाड़ी उन शानदार प्रतिभाशाली बल्लेबाजो में शामिल है जिसने भारत की टेस्ट टीम में अपनी जगह बना ली है. एक सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलने वाला ये खिलाड़ी अपनी आक्रमकता के लिए पहचाना जा रहा है. पहली गेंद से शॉट खेलने के कारण इस खिलाड़ी की तुलना कुछ लोग दिग्गज बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग के साथ करते है.

2023 के विश्व कप के लिए पृथ्वी शॉ को भी बीसीसीआई तैयार करना चाहेंगी. इस खिलाड़ी ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन खुद को साबित किया है. पृथ्वी ने अंडर19 क्रिकेट टीम को अपनी कप्तानी में विश्व कप भी जिताया था. शॉ ने घरेलु क्रिकेट में खेलते हुए भी अपनी बल्लेबाजी से सभी के दिल जीत लिए हैं.

फिलहाल पृथ्वी शॉ पर डोपिंग के कारण बैन लगा हुआ है लेकिन उससे वापसी के बाद इस खिलाड़ी को सीमित ओवरों के क्रिकेट में मौका दिया जाना चाहिए. शॉ भी एक बड़े मैच विनर बन सकते हैं.

5. खलील अहमद

बायें हाथ के तेज गेंदबाज की कमी भारतीय टीम को पिछले कुछ सालों से टीम में है. जहीर खान और आशीष नेहरा के जाने के बाद कोई बायें हाथ का तेज गेंदबाज भारतीय टीम में स्थापित नहीं हो पाया. लेकिन खलील अहमद ने अपने छोटे से करियर में सभी को प्रभावित किया है.

इस 21 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज ने भारतीय टीम के लिए अब तक 11 एकदिवसीय मैच खेले हैं. जिसमें 31 की औसत से 15 विकेट लियें है. इस तेज गेंदबाज की इकॉनमी में 5.81 की है. इसलिए बीसीसीआई चाहेगी की 2023 विश्व कप की टीम में एक बायें हाथ का तेज गेंदबाज जरुर मौजूद हो.

खलील अहमद ने अभी हाल में इंडिया ए के लिए खेलते हुए वेस्टइंडीज में बहुत ही शानदार गेंदबाजी की. वेस्टइंडीज के खिलाफ इस खिलाड़ी ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था. जिसके कारण अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी इस खिलाड़ी को मौका दिया गया है. .

Tagged:

पृथ्वी शॉ श्रेयस अय्यर शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट टीम खलील अहमद ऋषभ पंत
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.