IPL दुनिया की सबसे मुश्किल टी-20 लीग है। साल दर साल आईपीएल का खुमार दर्शकों पर बढ़ता ही जा रहा है। विश्व क्रिकेट के धुरंधर खिलाड़ी IPL में खेलने को तरसते हैं। इसकी वजह है आईपीएल के जरिए मिलने वाली दौलत शोहरत और दर्शकों का प्यार। पूरी दुनिया के क्रिकेट खिलाड़ियों ने कभी कभी ना कभी आईपीएल में खेलने की इच्छा जरूर जाहिर की होगी।
IPL के मंच का स्तर इतना बड़ा और शानदार है कि दुनिया भर में धमाल मचाने वाले दिग्गज खिलाड़ी भी कभी आईपीएल में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहते हैं।। लेकिन इसमें सबसे ज्यादा चौकाने वाली बात ये हैं कि इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा BBL और PSL में अच्छा प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को भी कई बार IPL नीलामी से खाली हाथ जाना पड़ता है। इस लेख के जरिए आज हम आपको 5 ऐसे ही दिग्गज विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कभी IPL का हिस्सा नहीं बन पाए हैं।
1. जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सबसे घातक तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने बीते 1 दशक से विश्व क्रिकेट में राज किया हुआ है। खास कर टेस्ट क्रिकेट फॉर्मैट में तो जेम्स का कोई साहनी नहीं है। स्विंग के सौदागर कहे जाने वाले जेम्स ने इंग्लैंड के लिए 160 टेस्ट मैचों में 614 विकेट हासिल किए हैं। 39 वर्षीय इस खिलाड़ी की आज के दौर में भी गजब की फिटनेस है।
जेम्स एंडरसन ने कुछ सालों पहले खुद को लिमिटेड ओवर फॉर्मेट से अलग कर दिया था। उन्होंने अपना आखिरी टी-20 मैच साल 2009 में खेला था। अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में उन्होंने 19 मैचों में 18 विकेट हासिल किए हैं। एंडरसन ने कभी भी किसी फ्रेंचाईजी क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया है। ऐसे में आप उनको कभी भी आईपीएल खेलते हुए नहीं देख पाएंगे। लेकिन अपनी स्विंग गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान करना वाला एन खिलाड़ी अगर IPL खेलता तो यकीनन कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लेता।
2. मोहम्मद शहजाद
विश्वभर में टी-20 क्रिकेट के चाहने वाले मोहम्मद शहजाद (Mohammad Shahzad) के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के स्टाइल से बखूबी वाकिफ होंगे। अफगानिस्तान टीम का ये खिलाड़ी अपनी टीम में सबसे तेज रन बनाने के लिए जाना जाता है। इंटरनेशनल स्तर पर अफगानिस्तान टीम की सफलता में मोहम्मद शहजाद का बहुत बड़ा योगदान है।
मोहम्मद शहजाद को IPL का हिस्सा होना चाहिए था। 2018 एशिया कप के दौरान भारत के खिलाफ उनका शतक यह साबित करने के लिए काफी था कि वह मैच विजेता हैं। शहजाद ने 70 टी-20 मैचों में 30 की औसत के साथ 2015 रन बनाए हैं, जिसमें 12 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है। शहजाद उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं जो किसी भी गेंद को बाउन्ड्री से बाहर मारने की क्षमता रखते हैं।
3. मुशफिकुर रहीम
बंगलादेश क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) विश्व क्रिकेट में मौजूदा समय में सबसे अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक हैं। 35 वर्षीय इस खिलाड़ी को इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखे हुए 15 साल से भी ज्यादा का समय हो गया है। रहीम बांग्लादेश क्रिकेट के लीजेंड खिलाड़ियों में शुमार है।
मुशफिकुर रहीम ने बांग्लादेश के लिए 200 से अधिक वनडे मुकाबले खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने 99 टी-20 मैचों में 1456 रन बनाए हैं, निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए रहीम ने बांग्लादेश को कई मैच जिताए हैं। इसके अलावा विकेट के पीछे से गेंदबाजों के साथ रणनीति बनाने के लिए भी मुशफिकुर मशहूर है। लेकिन इसके बावजूद रहीम IPL में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहें हैं।
4. जो रूट
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट (Joe Root) मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है। लेकिन इसके बावजूद साल 2018 के आईपीएल ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाईजी ने जो रूट पर दांव नहीं खेला। मसलन रूट जैसा बड़ा आधे वाला खिलाड़ी आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड जा चुका है। इसकी सबसे बड़ी वजह जो रूट के टेस्ट खिलाड़ी वाली छवि को माना जाता है।
लेकिन दायें हाथ के इस बल्लेबाज के टी-20 फॉर्मैट में भी अच्छे आंकड़े हैं। 32 टी-20 मैचों में रूट ने 893 रन बनाए हैं। वो भी 126.31 की अच्छी स्ट्राइक रेट के साथ, जो रूट इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे जो 2016 ICC T20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में सफल रही। इसके अलावा रूट टी-20 में 30 की औसत के साथ रन बनाते हैं, जो की 20 ओवर के खेल में अच्छी औसत मानी जाती है। लेकिन इन तमाम आंकड़ों के बावजूद रूट कभी IPL का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
5. बाबर आजम
पाकिस्तान के दायें हाथ के बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) की तुलना हमेशा विराट कोहली से की जाती है। मौजूदा समय में बाबर विश्व के नंबर 1 टी-20 बल्लेबाज है। बाबर पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं। अमूमन बल्लेबाजी क्रम में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने वाले बाबर ने तीनों ही फॉर्मैट में 40 से अधिक की औसत को बरकरार रखा है।
बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए अब तक 73 टी-20 मैचों में 45 की जबरदस्त औसत के साथ 2620 रन बनाए हैं। जिसमें 25 अर्धशतक और 1 शतक शामिल हैं। टी-20 विश्वकप 2021 बाबर ने पाकिस्तान टीम की कप्तानी भी की थी।
बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान इस टूर्नामेंट के सेमी फाइनल तक पहुंची थी। लेकिन भारत और पाकिस्तान के रिश्तों की वजह से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने की इजाजत नहीं है। लिहाजा बाबर आजम कभी IPL का हिस्सा नहीं हो पाएंगे।