5 खिलाड़ी जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में किया अपना पर्दापण
Published - 16 Jan 2021, 04:20 PM

Table of Contents
ब्रिसबेन के मैदान में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. वही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी टीम इंडिया चार टेस्ट मैचो की सीरिज में अब तक तीन टेस्ट खेल चुकी है. पिछले तीन टेस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया 1-1 की बराबरी पर है, जबकि भारतीय टीम सिडनी के मैदान में आयोजित तीसरा टेस्ट हारने की कगार पर खड़ी थी, पर ऋषभ पंत और हनुमा विहारी की समझदारी मैच को ड्रा कराने में सफल रही.
जब से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गयी है, तब से खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा. जिसके चलते कई भारतीय खिलाड़ियों को टेस्ट फोर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिला. आज के इस खास लेख में हम चर्चा करेंगे उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिनको इस टेस्ट के दौरान भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका मिला.
टी नटराजन बने टीम इंडिया के 300 वें टेस्ट डेब्यू खिलाड़ी
तमिलनाडु के सलेम जिले से नाता रखने वाले टी नटराजन 2 दिसंबर 2020 को टेस्ट फोर्मेट में डेब्यू करने वाले 300 वें खिलाड़ी बन गए हैं. भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने पर भारतीय टीम मैनेजमेंट ने टी नटराजन को उनकी जगह पर रिप्लेस किया है. टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलने वाले इस पेसर का सपना था की वह भारत के टेस्ट फोर्मेट में गेंदबाजी करें और उनका सपना सच भी हो गया है. 35 की औसत से टी नटराजन अब तक कंगारू टीम के 2 विकेट झटक चुके हैं.
बाए हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन अब तक 3 टी 20 मैचों में भारत के लिए गेंदबाजी कर चुके हैं, जिसमें 13.83 की औसत से 6 विकेट हासिल किये है. इसके अलावा नटराजन वनडे फोर्मेट में भी टीम का हिस्सा रह चुके है. तमिलनाडु में घरेलू मैच खेलने वाले नटराजन ने पहली बार 2017 में आईपीएल मैच में डेब्यू करने का मौका मिला था. नटराजन को पहली बार में किंग्स इलेवन पंजाब ने 3 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा था, लेकिन वह टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए थे. टी नटराजन अब तक 22 आईपीएल मैचों में हिस्सा ले चुके हैं. 34.39 की औसत से अब तक नटराजन 18 विकेट हासिल कर चुके हैं.
शुभमन गिल
पंजाब के 22 वर्षीय बल्लेबाज शुभमन गिल अब टेस्ट फोर्मेट में डेब्यू कर चुके है. दूसरे टेस्ट में डेब्यू करने वाले इस बल्लेबाज को मयंक अग्रवाल के चोटिल होने पर रिप्लेस किया गया था. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मेलबर्न के मैदान में उतरे शुभमन गिल पहली पारी में अर्द्धशतक लगाने से चूक गये.
वही दूसरी पारी में उन्होंने 35 गेंदों पर 36 रन की नाबाद पारी खेली. 53.67 की औसत से पहले और दूसरे टेस्ट में अब तक शानदार बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल भारत के लिए 161 रन बना चुके है. उनके इस प्रदर्शन के चलते उन्हें ब्रिसबेन के मैदान में आयोजित चौथे टेस्ट में भी शामिल किया गया है.
मोहम्मद सिराज
हैदराबाद के 26 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को दूसरे टेस्ट में मोहम्मद शमी के चोटिल होने पर टीम इंडिया में शामिल गया था. इसके साथ टीम इंडिया में ये उनका पहला इंटरनेशनल डेब्यू टेस्ट था जो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना था. जिसमें दूसरे टेस्ट की पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने कंगारू टीम के 2 विकेट झटक लिए थे. वही दूसरी पारी में उन्होंने भारत के लिए विरोधी टीम के 3 विकेट और चटका दिए थे.
उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें तीसरे टेस्ट के एकादश में भी शामिल किया गया था, इस टेस्ट की दोनों पारियों में सिराज ने 2 विकेट हासिल किये थे. कुल मिलाकर मोहम्मद सिराज टेस्ट 33.43 की औसत से 7 विकेट झटकने में सफल रहे है. उनकी योग्यता के आधार पर उन्हें चौथे टेस्ट में भी शामिल किया गया है, जो ब्रिसबेन के मैदान में खेला जा रहा है.
वाशिंगटन सुंदर
टी नटराजन के बाद वाशिंगटन सुंदर भारत के लिए टेस्ट फोर्मेट में डेब्यू करने वाले 301 वें खिलाड़ी बन चुके है. चेन्नई से संबधित 21 वर्षीय ऑलराउंडर और दायें हाथ के बल्लेबाज वाशिंगटन सुंदर को रविचंद्रन की जगह टीम इंडिया में शामिल किया गया है. 18 साल की उम्र में सुंदर भारत के लिए साल 2017 में टी20 फोर्मेट में हिस्सा ले चुके हैं.
जिसमें उन्होंने 6.67 की औसत से कुल 40 रन ही बनाये थे. इसके अलावा वाशिंगटन टीम इंडिया के लिए वनडे फोर्मेट में 65 .0 की औसत से विरोधी टीम का 1 विकेट चटका चुके हैं. आपको जानकार हैरानी होगी की वाशिंगटन सिर्फ एक कान से ही सुन सकते हैं, इस बात की जानकारी तब हुई जब सुंदर महज 4 साल के थे.
नवदीप सैनी
बांये हाथ के 28 वर्षीय तेज़ गेंदबाज नवदीप सैनी टेस्ट फोर्मेट के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. दूसरे टेस्ट मैच में उमेश यादव के चोटिल हो जाने के बाद उन्हें टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका मिला है. नवदीप सैनी ने सिडनी के मैदान में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 29.75 की औसत से 4 विकेट हासिल किये है.
अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के चलते उन्हें ब्रिसबेन के मैदान में आयोजित चौथे टेस्ट में भी शामिल किया गया. हालांकि उमेश यादव के चोटिल होने के बाद उनकी जगह पर शार्दुल ठाकुर को टीम इंडिया में शामिल किये जाने की चर्चाए जोरो पर थी, लेकिन ये मौका नवदीप सैनी को दिया गया था.
Tagged:
टी नटराजन नवदीप सैनी शुभमन गिल भारत बनाम ऑस्टेलिया मोहम्मद सिराज