साल 2021 में क्रिकेट मैदान पर हुए ये 5 बड़े विवाद, बुमराह जैसे शांत खिलाड़ी को भी आ गया था गुस्सा

Published - 04 Jan 2022, 09:33 AM

5 big incidents when the players clashed on the ground in 2021, Cricketers fight

साल 2021 क्रिकेट के लिए सबसे बड़ा विवादित साल रहा. कोरोना महामारी के बीच बीते साल लगातार कई बड़े टूर्नामेंट और सीरीज खेली गईं जिससे दर्शकों और फैंस का जमकर मनोरंजन भी हुआ. इसी साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और टी20 वर्ल्ड कप का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ. कोरोना का कहर आईपीएल पर भी टूटा. इसलिए 2 चरणों में इसे संपन्न किया गया.

सख्त बायो-बबल का सामना करते हुए खिलाड़ियों ने हिम्मत दिखाते हुए कई बार अपने परिवार से दूर अपने देश प्रतिनिधित्व किया. खेल के साथ कई बार मैदान पर खिलाड़ियों के बीच गराम-गरमी का माहौल भी देखा गया जब दो टीमों के प्लेयर्स आपस में भिड़ (Cricketers Fight) गए.

साल 2021 में ऐसी कई घटनाएं सामने आईं जब लाइव मैच के दौरान खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग हुई. इस घटना में कई माने-जाने क्रिकेटर्स का भी नाम शामिल रहे. इस खास आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 क्रिकेटर्स के बीच हुई फाइट (Cricketers Fight) के बारे में जिक्र करने जा रहे हैं जो काफी ज्यादा चर्चाओं में रही...

जसप्रीत बुमराह-जोस बटलर

Jasprit Bumrah Jos Buttler clash

इस लिस्ट में पहले नंबर पर बात करते हैं जोस बटलर और जसप्रीत बुमराह के बीच हुई कहासुनी के बारे में. जस्सी क्रिकेट मैदान पर अपने अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते रहे हैं. लेकिन, अगस्त (2021) में खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट मैच के 5वें दिन उन्हें पहली बार लाइव मैच के दौरान जोस बटलर से भिड़ते हुए देखा गया. इस दौरान शुरूआत बटलर ने ही की थी.

इस टेस्ट मैच में भारत ने ऐतिहासिक जीत भी दर्ज की थी. लेकिन, उससे पहले मैदान पर माहौल बेहद गर्म नजर आया था. ये पूरा मामला उस वक्त शुरू हुआ था जब चौथे दिन जसप्रीत ने एंडरसन को कई बाउंसर गेंदें डाली थीं. इसके बाद 5वें दिन बुमराह से मार्क वुड भी भिड़ें. ऐसे में बुमराह ने उन्हें भी नहीं छोड़ा था. उनका ओवर जैसे ही खत्म हुआ इसकी शिकायत जस्सी ने अंपायर इलिंगवर्थ से की और एक अंग्रेजी खिलाड़ी की तरफ इशारा किया.

जब इलिंगवर्थ माहौल शांत करा रहे थे तभी जोस बटलर ने जसप्रीत बुमराह को कुछ कहा. इसके बाद बटलर और बुमराह के बीच जुबानी जंग होते देखी गई. ऐसे में पास में खड़े शमी से अंपायर ने इलिंगवर्थ ने अपील की कि वो बुमराह को शांत कराएं. हालांकि उस वक्‍त जो रूट भी वहीं मौजूद थे लेकिन, उन्होंने इस मामले पर कोई रिएक्ट नहीं किया था. ये साल 2021 के क्रिकेटर्स फाइट (Cricketers Fight) की सबसे बड़ी घटना रही.

विराट कोहली और जेम्स एंडरसन

Virat Kohli James Anderson fight

ये मामला भी अगस्त में इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट का है जब दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच काफी लंबी नोंकझोंक देखे को मिली. लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन के पहले सत्र में विराट कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच गलत शब्दों का इस्तेमाल हुआ. इस दौरान टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे और क्रीज पर विराट कोहली, पुजारा के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे.

ये पूरी घटना दिन के 17वें ओवर की थी जब विराट कोहली ने अंपायर से जेम्स एंडरसन के रन-अप पर नजर दौड़ाने के लिए कहा. कोहली के मुताबिक एंडरसन पिच में दौड़ रहे थे. इसके बाद कोहली और एंडरसन के बीच तीखी जुबानी जंग हुई.

विराट कोहली को एंडरसन से कहते हुए सुना गया, "यह पिच है और तुम यहां दौड़ रहे हो, यह तुम्हारा घर नहीं है. तुम मुझ पर कसम खा रहे हो? जैसे तुमने कल बुमराह के साथ किया था? बस बोलते रहना. उम्र ने आपको ये बनाया है." ये साल 2021 में क्रिकेटर्स फाइट (Cricketers Fight) की दूसरी बड़ी घटना रही.

किरोन पोलॉर्ड और प्रसिद्ध कृष्णा

Kieron Pollard and famous Krishna fight

कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा मैदान पर काफी शांत रहते हैं. लेकिन, आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड से ही उलझते हुए देखा गया था. वहीं किरोन पोलार्ड की बात करें तो मुंबई की कई जीत में उनकी भूमिका रही है लेकिन, विवादों में भी उनका हाथ रहा है.

दोनों खिलाड़ियों के बीच ये घटना तब हुई जब 16वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा गेंदबाजी कर रहे थे और स्ट्राइक पर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड थे. इस ओवर की चौथी गेंद पर कीरोन ने हल्के हाथों से शॉट खेला और गेंद सीधा प्रसिद्ध कृष्णा के पास वापस गई. ऐसे में कृष्णा ने तुंरत गेंद को कलेक्ट किया और कीरोन पोलार्ड की तरफ फेंकने के लिए दौड़े. जो बल्लेबाज को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया.

प्रसिद्ध को ऐसा करते देख पोलार्ड विकेट से हट गए. लेकिन, गेंद उनके हाथों से छटक गई. इसके बाद भी पोलार्ड की ओर बढ़ते हुए उन्होंने बल्लेबाज को डराने की कोशिश की. जिससे पोलार्ड काफी ज्यादा नाराज दिखाई दिए और ओवर खत्म होने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा से कुछ कहते हुए नजर आए. उस दौरान पोलार्ड इस कदर गुस्से में थे कि प्रसिद्ध कृष्णा बिना कुछ और किए वहां से हट गए. ये 2021 के क्रिकेटर्स फाइट (Cricketers Fight) की तीसरी बड़ी घटना रही.

लिटन दास और लाहिरू कुमारा

Liton Das and Lahiru Kumara fight

आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 के सुपर 12 स्टेज में श्रीलंका का सामना बांग्लादेश टीम से हुआ था. इस मैच में दोनों ही टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही थीं लेकिन, तभी क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे लिटन दास और लाहिरू के बीच नोंकझोंक देखी गई. इस दौरान मामला तब शुरू हुआ जब लिटन को लाहिरु कुमारा ने कप्तान दासुन शनाका के हाथों कैच कराया था.

हालांकि लिटन का विकेट लेने के बाद श्रीलंकाई गेंदबाज कुमारा अपना आपा खो बैठे और वो बल्लेबाज को कुछ कहते हुए नजर आए. इसके बाद लिटन कहां चुप रहने वालों में से थे. उन्होंने भी कुमारा की हर बात का पलटवार किया. दोनों खिलाड़ी ने एक-दूसरे को काफी कुछ कहा भी था.

बांग्लादेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज लिटन दास जब अपना विकेट देकर पवेलियन की तरफ लौट रहे थे तभी कुमारा ने उन्हें जोश में आकर कुछ ऐसा कह दिया कि दोनों खिलाड़ियों के जुबानी जंग शुरू हो गई थी. जिसके बाद अंपायर और टीम के बाकी खिलाड़ियों ने आकर मामले को शांत कराया. ये साल 2021 में क्रिकेटर्स फाइट (Cricketers Fight) की चौथी बड़ी घटना बनी.

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

इयोन मोर्गन और आर अश्विन

Eoin Morgan and R Ashwin fight

कोलकाता नाइट राइडर्स का आईपीएल 2021 के पहले चरण में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन था. लेकिन, दूसरे चरण में इयोन मोर्गन की कप्तानी में बड़ा बदलाव देखने को मिला और टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल तक का सफर किया. इयोन मोर्गन की कप्तानी जितनी खास रही उनकी बल्लेबाजी उतनी ही खराब रही. दूसरे चरण में वो घटना भी देखने को मिली जब अश्विन और मोर्गन के बीच नोंकझोंक हुई.

मामला दिल्ली कैपिटल्स की पारी के 20वें ओवर की पहली गेंद का था जब कोलकाता के फील्डर राहुल त्रिपाठी ने थ्रो फेंका और गेंद दिल्ली के कप्तान पंत से टकराकर दूर चली गई. अश्विन ने इसके बाद और रन चुराने की कोशिश की. जिसे केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने ‘खेल भावना’ के खिलाफ बताया. इसके बाद जब टिम साउथी की गेंद पर अश्विन आउट हुए तो उन्होंने ये बात कही.

जिसके बाद मैदान से बाहर जा रहे नाराज अश्विन रुक गए और उस दौरान नाइट राइडर्स के कप्तान को उनकी ओर जाते देखा गया और दोनों खिलाड़ियों के बीच कहासुनी भी हुई. जिसके चर्चा कई दिनों तक क्रिकेट जगत में हुई. हालांकि दोनों के बीच कार्तिक पहुंचे और उन्होंने अश्विन से पीछे हटने की गुजारिश की. ये साल 2021 में क्रिकेटर्स फाइट (Cricketers Fight) की तीसरी बड़ी घटना रही.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score