क्रिकेट में ऐसा कई बार देखा गया है कि जब प्रमुख गेंदबाजों को विकेट नहीं मिलता है, तो उस समय स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों को कप्तान गेंद सौंप देते हैं. कई बार स्पेशलिस्ट बल्लेबाज, विपक्षी टीम के बड़े बल्लेबाजों को आउट कर देते हैं. जो बहुत बड़ा पल कहा जा सकता है.
ये बल्लेबाज बहुत ही कम समय गेंदबाजी करते हुए नजर आयें हैं. जिसके कारण ही ये विकेट और ज्यादा खास हो जाता है. आज हम आपकों अपने इस बहुत ही ख़ास लेख में उन 5 दिग्गज स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने विपक्षी टीम के प्रमुख बल्लेबाजों को आउट किया है.
1. विराट कोहली
विश्व क्रिकेट में कई ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लेने का कारनामा किया है, लेकिन विराट कोहली ने बिना कोई गेंद के ही अपने खाते में पहला विकेट हासिल किया है. यानि जीरो गेंद पर विकेट हासिल करने वाले वो क्रिकेट जगत के एकमात्र गेंदबाज हैं.
दरअसल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए टी-20 मैच में विराट कोहली गेंदबाजी करने आए और उन्होंने अपनी पहली ही गेंद लेग स्टंप पर वाइड डाल दी. इस पर बल्लेबाजी कर रहे केविन पीटरसन का पैर ऊपर उठ गया और विकेट के पीछे खड़े धोनी ने स्टम्पिंग कर दिया.
केविन पीटरसन आउट करार दिए गए और कोहली को वाइड गेंद पर पहला विकेट मिल गया. विराट कोहली ने टी-20 विश्व कप 2016 में भी गेंदबाजी की थी. उस समय उन्होंने सेमीफाइनल में एक विकेट चटकाया था.
2. एलिस्टर कुक
इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज और दिग्गज कप्तान एलिस्टर कुक भी इस लिस्ट में नजर आ रहे हैं. वैसे तो एलिस्टर कुक अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है मगर उनके नाम भी एक विकेट अन्तराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में है.
एलिस्टर कुक का ये विकेट भी किसी और टीम के खिलाफ नहीं बल्कि भारत के खिलाफ ही आया था. एलिस्टर कुक ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का विकेट 2014 में लिया था. एलिस्टर कुक इंग्लैंड के सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज है. अपनी शानदार बल्लेबाजी के कारण ही इन्हें अब सर एलिस्टर कुक के नाम से पहचाना जाता है.
3.वीवीएस लक्ष्मण
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय टीम के लिए 134 टेस्ट मैच खेले और वो अपने पूरे करियर के दौरान अपनी कलात्मक शैली की बल्लेबाजी के लिए ही जाने जाते रहे. जिसके कारण ही उन्हें वेरी वेरी स्पेशल लक्ष्मण भी कहा जाता था.
मगर शायद आपको पता नहीं होगा, कि वीवीएस लक्ष्मण के पास टेस्ट क्रिकेट में दो विकेट भी है. वीवीएस लक्ष्मण ने अपने टेस्ट करियर में कुल 324 गेंद डाली है. जिनमें वीवीएस लक्ष्मण ने 2 विकेट हासिल किये. उन्होंने पहला विकेट 2002 में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज एडम सैनफोर्ड का लिया था व दूसरा विकेट 2007 में पाकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद शमी का लिया था.
4.मार्क बाउचर
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर के नाम भी टेस्ट क्रिकेट में एक विकेट दर्ज है. वैसे तो मार्क बाउचर दक्षिण अफ्रीका के लिए एक विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए नजर आते थे. लेकिन मौका पड़ने पर वो गेंदबाजी भी कर चुके हैं.
2005 में एंटिगा टेस्ट के दौरान अखिरी विकेट को आऊट करने के लिए गेंदबाजी मार्क बाउचर को दे दी गई और उन्होंने भी अपनी टीम को निराश ना करते हुए अखिरी विकेट निकाल कर टीम को जीत दिला दी. उनका वो अखिरी विकेट और कोई नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल थे.
5. महेला जयवर्धने
श्रीलंका के पूर्व कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने भी अपनी जबरदस्त टेक्निक व अपने तेज दिमाग के लिए पहचाने जाते थे. आपकी उम्मीदों के उलट महेला जयवर्धने के नाम भी टेस्ट क्रिकेट में 6 विकेट है. उसमें भारतीय टीम की दिवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ व सदगोपन रमेश का विकेट भी शामिल है.
साल 1999 के कोलंबो टेस्ट मैच में उन्होंने सदगोपन रमेश को पहली पारी के दौरान आउट किया था. इसी टेस्ट मैच में महेला जयवर्धने ने बल्लेबाजी के साथ भी अच्छा प्रदर्शन किया था और अपनी टीम के लिए 242 रन की एक मैराथन पारी खेली थी.