भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की T20I सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय टीम को 8 विकेट से एक करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद अब इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे हो गई है। अब सीरीज का चौथा मुकाबला भी उसी मैदान पर खेला जाएगा। तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि टीम इंडिया किन बदलावों के साथ मैदान पर उतर सकती है।
चौथे T20I मैच में भारत की संभावित इलेवन
1- रोहित शर्मा
हिटमैन रोहित शर्मा दो मैचों में मिले आराम के बाद प्लेइंग इलेवन में वापसी कर चुके हैं। रोहित ने वापसी करते हुए तीसरे मैच में 17 गेंदों पर 15 रन बनाए। हालांकि वह टीम को बड़ी शुरुआत नहीं दे सके, लेकिन हिटमैन रोहित शर्मा का अब सीरीज के बचे हुए सभी मैचों की प्लेइंग इलेवन में बने रहना तय है।
2- ईशान किशन
भारत के दूसरे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल लगातार दूसरी बार शून्य पर आउट हुए हैं। राहुल तीसरे T20I मुकाबले में एक बार फिर बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसलिए कप्तान विराट कोहली अब सलामी जोड़ी के रूप में रोहित शर्मा के साथ युवा ईशान किशन को मैदान पर भेज सकते हैं, क्योंकि ईशान ने डेब्यू मैच में कमाल का खेल दिखाया था।
3- विराट कोहली
Team India के कप्तान विराट कोहली टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे। तीसरे T20I मैच में कोहली ने 77* रनों की कप्तानी पारी खेलकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। विराट का T20I सीरीज के सभी मुकाबलों में बने रहना 100 प्रतिशत तय है।
4- श्रेयस अय्यर
मध्य क्रम के विस्फोटक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का खेलना भी तय ही है। तीसरे मैच में अय्यर ने 9 रन ही बनाए। लेकिन अय्यर चौथे T20I मैच की प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं क्योंकि अब टीम मैनेजमेंट आगामी विश्व कप के लिए टीम तैयार कर रही है, इसलिए वह अपने अच्छे खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में अधिक से अधिक मौके दे सकती है।
5-ऋषभ पंत
भारत के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत तीसरे T20I मैच में 20 गेंदों पर 25 रन की पारी खेलकर आउट हुए। इस सीरीज में पूरी सीरीज में प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं। लेकिन अब अगले मैच में पंत से टीम मैनेजमेंट उम्मीद करेगा कि वह एक अच्छी और बड़ी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में भूमिका निभाएं।
6- सूर्यकुमार यादव
विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले में डेब्यू कैप मिली थी। लेकिन उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला और तीसरे मैच में प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया था। लेकिन अब टीम मैनेजमेंट केएल राहुल की जगह सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है, ताकि उन्हें अपनी प्रतिभा का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने का मौका मिल सके। हालांकि सूर्या को टीम मैनेजमेंट जरुरत के अनुसार ऊपर भी भेज सकती है।
7- हार्दिक पांड्या
भारत के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले चौथे T20I मुकाबले में यकीनन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहना लगभग तय ही है। हार्दिक भारत के स्टार ऑलराउंडर हैं, जो गेंद और बल्ले दोनों से ही टीम के लिए योगदान दे रहे हैं। हार्दिक ने पिछले मैच में 15 गेंदों पर 17 रन बनाए और 3 ओवर में 22 रन दिए।
8- वॉशिंगटन सुंदर
भारत के युवा ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर टी20 फॉर्मेट में बेहद किफायती स्पिनर हैं। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन जारी रखा और तीसरे मैच में वॉशिंगटन सुंदर ने एक बार फिर किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने अपने स्पेल में 26 रन देकर 1 विकेट निकाला। इस युवा स्पिनर का सीरीज के सभी मैचों की प्लेइंग इलेवन में बने रहना लगभग तय है।
9- शार्दुल ठाकुर
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर टीम की तेज गेंदबाजी इकाई को मजबूती देने के साथ-साथ बल्ले से भी बड़े बड़े शॉट्स लगाने की क्षमता रखते हैं। तीसरे मुकाबले में शार्दुल ने3.2 ओवर गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 36 रन लुटाए, लेकिन वह एक भी विकेट नहीं निकाल सके। लेकिन शार्दुल का प्लेइंग इलेवन में बने रहना लगभग तय है।
10- राहुल तेवतिया
Team India के लिमिटेड ओवर स्पेसलिस्ट स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल की जगह चौथे T20I मुकाबले में स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी राहुल तेवतिया को शामिल किया जा सकता है। पिछले तीन मैचों में चहल ने कुछ खास गेंदबाजी नहीं की है, ऐसे में टीम मैनेजमेंट एक्सपेरिमेंट के तहत तेवतिया को मौका दे सकती है क्योंकि उन्होंने आईपीएल 2020 में अच्छा खेल दिखाया था।
11- भुवनेश्वर कुमार
सीरीज के चौथे T20I मुकाबले में भी टीम की गेंदबाजी इकाई का नेतृत्व भुवनेश्वर कुमार ही करते नजर आ सकते हैं। अब तक भुवी ने लगातार अच्छी गेंदबाजी की है और उनके अनुभव से टीम को भी फायदा मिला है। ऐसे में उनका प्लेइंग इलेवन में बने रहता लगभग तय ही है।