4,4,4,4,4,4.... रणजी फाइनल में उतरते ही करुण नायर ने उड़ाया गर्दा, शतक से चूके फिर भी रच दिया कीर्तिमान

रणजी ट्रॉफी फाइनल में करुण नायर (Karun Nair) ने शानदार पारी खेली। जिसमें उन्होने एक से बढ़कर एक शॉट्स लगाए। वो शतक से चूक गए, लेकिन कीर्तिमान बना दिया।

author-image
CA New Staff
New Update
रणजी ट्रॉफी फाइनल में करुण नायर

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच केरल और विदर्भ टीम के बीच खेला जा रहा है। फाइनल मैच में पहले ही दिन का खेल बेहद रोमाचंक रहा। केरल के टॉस जीतने के बाद विदर्भ की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी। लेकिन सिर्फ 11 रन के स्कोर पर ही विदर्भ के दो अहम खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। लेकिन फिर विदर्भ की ओर से करुण नायर (Karun Nair) ने दानिश मालेवार के साथ मिलकर पारी को संभाला। करुण ने पारी में कई कमाल के शॉट्स लगाए और टीम को मजूबत स्थिती में पहुंचाया। 

करुण नायर ने फाइनल में खेली अहम पारी

फाइनल मैच में करुण नायर (Karun Nair) ने 45 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से केरल के खिलाफ अहम पारी खेली। करुण नायर ने 188 गेंदों का सामना किया और 88 रन बनाए। इस पारी में करुण नायर ने 8 चौके और एक छक्का भी लगाया। हालांकि, वो शतक से चूक गए। लेकिन करुण नायर ने इस पारी से विदर्भ को एक मजूबत स्थिती में पहुंचाया। सेमीफाइनल में करुण नायर ने 45 और 6 रनों की पारी खेली थी। 

करुण नायर ने पूरे किए 8000 रन

इस पारी के साथ ही करुण नायर (Karun Nair) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 8000 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। फाइनल की पहली इनिंग में करुण नायर ने प्रथम श्रेणी करियर का 36वा अर्धशतक भी लगाया। करुण नायर ने प्रथम श्रेणी करियर में 22 शतक भी लगाए हैं। उनका हाई स्कोर 328 रन हैं। फाइनल में करुण ने अपनी 88 रन की पारी के दौरान प्रथम श्रेणी करियर में 8,000 रन भी पूरे कर लिए। उनके बल्ले से 114 मैचों की 182 पारियों में 8,076 रन निकले हैं।

विदर्भ ने बनाए 254 रन

मैच की बात करें, तो फाइनल में केरल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ टीम ने 11 रन पर ही दो विकेट खो दिए। फिर टीम का तीसरा विकेट 24 रन के स्कोर पर गिर गया। फिर दानिश मालेवार के शानदार शतक के दम पर जीत मजबूत स्थिती में पहुंची। दानिश और करुण के बीच 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई। करुण नायर (Karun Nair) 86 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि, दानिश मालेवार ने 259 गेंदों का सामना किया। जिसमें पहले दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने 138 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 2 छक्के लगाए हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक विदर्भ ने 4 विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाए हैं। 

ये भी पढें- 6,6,6,6,6,4,4,4,4...., रणजी ट्रॉफी में 2 बल्लेबाजों का कोहराम, कर डाली 594 रन की अटूट साझेदारी, गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को मिला श्रेयस अय्यर जैसा खूंखार बल्लेबाज, 42 की औसत से ठोक रहा है रन, रणजी के फाइनल में जड़ी तूफानी शतक

Ranji trophy karun nair Ranji Trophy 2024-25