4,4,4,4,4... पाकिस्तान क्रिकेट का इकलौता सितारा, लाल गेंद से काटा बवाल, 499 रन ठोक लिखा नया इतिहास

पाकिस्तान (Pakistan Cricket) के एक खिलाड़ी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 499 रनों की ऐतिहासिक पारी खेल डाली। पाकिस्तान के इस खिलाड़ी के सामने विपक्षी टीम का कोई भी गेंदबाज अपनी लय...

author-image
CAH Cricket
New Update
Pakistan Cricket

पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) टीम का प्रदर्शन बीते काफी समय से सवालों के घेरे में बना हुआ है। इसी के चलते टीम में कई बड़े बदलाव भी किए जा रहे हैं और मोहम्मद रिजवान को वन-डे और टी20 टीम की कप्तानी भी सौंपी जा चुकी है और अब इसके अच्छे नतीजे भी सामने आ रहे हैं।

पाकिस्तान (Pakistan Cricket) के एक खिलाड़ी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 499 रनों की ऐतिहासिक पारी खेल डाली। पाकिस्तान के इस खिलाड़ी के सामने विपक्षी टीम का कोई भी गेंदबाज अपनी लय में नजर नहीं और इस खिलाड़ी ने रिकॉर्ड पारी खेल डाली। आइए आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी…

यह भी पढ़िए- 4,4,4,4,4,4,4,…. सचिन बेबी ने रणजी में क्रिकेट को बनाया फुटबॉल का मैदान, हर गेंद पहुंचाया बाउंड्री पार, मात्र इतनी गेंदों में ठोक 250 रन

499 रन की ऐतिहासिक पारी

पाकिस्तान (Pakistan Cricket) के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट कैद ए आजम ट्रॉफी में करांची और बहवालपुर के बीच खेले गए मुकाबले में करांची की तरफ से हानिफ मोहम्मद ने 499 रनों की पारी खेल डाली। खास बात ये रही कि अपनी इस पारी के दौरान हानिफ ने एक भी छक्का नहीं जड़ा और 64 चौके मारे। इसी के साथ इस पारी के दौरान हानिफ ने 635 मिनट का समय क्रीज पर बिताया। आपकी जानकारी के लिए बता दें यह मुकाबले साल 1959 में खेला गया था। 

रिकॉर्ड पारी से मचाया कोहराम

Pakistan Cricket

पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) में हानिफ मोहम्मद ने इससे पहले इतनी बड़ी कोई पारी नहीं खेली थी। हानिफ मोहम्मद के पास इस पारी में 500 रनों के आंकड़े को पार करने का सुनहरा मौका भी ता लेकिन वो रन चुराने के चक्कर में रन आउट हो गए। लेकिन उनकी यह रिकॉर्ड पारी हमेशा के लिए क्रिकेट प्रेमियों के जहन में बस गई। हानिफ मोहम्मद की इस बेहतरीन पारी के दम पर ही करांची की टीम ने टूर्नामेंट से सेमी फाइनल मुकाबले में जीत हासिल की थी। 

हानिफ की पारी के दम पर जीता मुकाबला

हानिफ के 499 रनों को निकाल दें तो उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाया। पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बहवालपुर के बल्लेबाज केवल 185 रन ही बना पाए। इसके जवाब में हानिफ की 499 रनों की पारी के दम पर करांची की टीम ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 772 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। इसके बाद दूसरी पारी में भी बहवालपुर की टीम केवल 108 रन बनाकर सिमट गई। करांची ने यह मुकाबला एक पारी और 479 रनों से जीत लिया। 

यह भी पढ़िए- अंतिम 2 टेस्ट से हो सकती यशस्वी जायसवाल की छुट्टी! इस ओपनर को मिल सकता डेब्यू का मौका

Pakistan Cricket Team pakistan cricket player pakistan cricket