4 विकेटकीपर्स और 5 ओपनर्स, न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों के लिए सामने आई टीम इंडिया

Published - 25 Aug 2025, 03:49 PM | Updated - 25 Aug 2025, 04:10 PM

Team India

Team India: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) की दो महारथी टीमें एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। एशिया कप 2025 के बाद भारतीय टीम (Team India) को कई महत्वपूर्ण टी20 सीरीज खेलनी है, जिसमें से एक टी20 सीरीज न्यूजीलैंड के साथ भी आयोजित की गई है।

यह सीरीज आगामी टी20 विश्व कप 2026 को लेकर बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि ब्लैककैप्स के साथ टीम इंडिया (Team India) को दो या तीन नहीं बल्कि पूरे पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।

इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर 4 विकेटकीपर्स, पांच सलामी बल्लेबाजों को एक साथ स्क्वाड में मौका दे सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं ये चार विकेटकीपर्स और पांच सलामी बल्लेबाज कौन-कौन से खिलाड़ी हो सकते हैं।

इन 5 सलामी बल्लेबाजों को मिल सकता है मौका

न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर एक साथ पांच ओपनर्स को स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं। इसमें सबसे पहला नाम उप कप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल का है, जिन्हें मौका कीवी टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका दिया जा सकता है।

वहीं, तिलक वर्मा भी कई मौकों पर अपनी घरेलू टीम हैदराबाद के लिए टी20 फॉर्मेट में पारी की शुरुआत कर चुके हैं। ऐसे में उन्हें भी ओपनर की श्रेणी में डाला जा सकता है। जबकि, आईपीएल 2025 में बल्ले से धमाल मचाने वाले प्रियांश आर्या को भी उनके प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया (Team India) में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जगह मिल सकती है।

वहीं, पांचवें ओपनर के तौर पर टीम इंडिया (Team India) के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी चुना जा सकता है। बता दें कि, सूर्या ने भारत के लिए अब तक 4 टी20 मैचों में ओपनिंग की है, जिसमें उन्होंने 33.75 की औसत और 168 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 135 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा सूर्या मुंबई इंडियंस के लिए भी पारी की शुरुआत कई मौकों पर कर चुके हैं।

चार विकेटकीपर्स को मिल सकता है मौका!

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में भारतीय (Team India) क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कई तरह के परीक्षण कर सकता है। इस प्रयोग के चलते चीफे सेलेक्टर और हेड कोच गंभीर स्क्वाड में संजू सैमसन, केएल राहुल, ऋषभ पंत और जितेश शर्मा के रूप में चार विकेटकीपर्स का चयन कर सकते हैं।

ताकि फरवरी-मार्च में खेले जाने वाले आईसीसी विश्व कप 2026 के लिए वह प्रमुख दो विकेटकीपर्स का चनय कर सके। हालांकि, विश्व कप के स्क्वाड में संजू सैमसन का नाम विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर अभी से तय माना जा रहा है, क्योंकि वह भारत के लिए न सिर्फ विकेटकीपिंग में अहम योगदान दे सकते हैं, बल्कि टीम को तेज शुरुआत दिलाने का काम भी संजू कर सकते हैं।

हालांकि, संजू की असली टक्कर केएल राहुल से होगी, जो कि प्रारंभिक बल्लेबाज के साथ-साथ एक विकेटकीपर भी हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 मैच के लिए पंत और जितेश शर्मा का चयन भी किया जा सकता है, और इन दोनों ही विकेटकीपर्स के बीच मिडिल ऑर्डर में जगह बनाने के लिए कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

सूर्या (कप्तान), अय्यर (उपकप्तान), ईशान, यशस्वी.... अफ्रीका से T20 सीरीज में भिड़ेगा भारत, 15 सदस्यीय टीम का हुआ खुलासा

कब खेलेगी जाएगी India vs New Zealand टी20 सीरीज?

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 21 जनवरी 2026 को विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर में खेला जाएगा। वहीं, दूसरे मुकाबले की मेजबानी 23 जनवरी को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर को सौंपी गई है। जबकि तीसरा टी20 मैच बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेला जाएगा।

वहीं, पांच मैच की टी20 सीरीज का चौथा मैच डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम में आयोजित होगा। वहीं, सीरीज का समापन मुकाबला ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में होगा। भारतीय फैंस इस हाई वोल्टेज सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि विश्व क्रिकेट की दो सबसे मजबूत टीमें क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में एक बार फिर आमने-सामने आने वाली है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों के लिए Team India का स्क्वाड

  • पांच सलामी बल्लेबाज:- शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), प्रियांश आर्या।
  • ऑलराउंडर:- अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, क्रुणांल पंड्या
  • चार विकेटकीपर्स:- संजू सैमसन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, जितेश शर्मा
  • गेंदबाज:- कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा

7 गेंदबाज, 5 ऑलराउंडर्स के साथ 3 बल्लेबाजों को मौका, कीवियों के साथ 3 ODI के लिए टीम इंडिया हुई फाइनल

डिसक्लेमर- न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान अभी नहीं हुआ है। ये स्क्वाड एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर तैयार की गई है। इसमें टीम के लिए अच्छा परफॉर्म करने वाले खिलाड़ियों को स्थान दिया गया है। इसमें बदलाव पूरी तरह से संभव हैं।

Tagged:

shubman gill team india Suryakumar Yadav cricket news INDIA VS NEW ZEALAND
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज 21 जनवरी 2026 से शुरू होकर 30 जनवरी 2026 तक चलेगी। पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा, जबकि आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम में होगा।

इस सीरीज में चयनकर्ता कुछ नए और युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं, ताकि ICC T20 विश्व कप 2026 के लिए सही टीम का चुनाव किया जा सके। सलामी बल्लेबाजों में प्रियांश आर्या और तेज गेंदबाजों में हर्षित राणा जैसे युवा खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है।

यह सीरीज़ ICC T20 विश्व कप 2026 के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। 5 मैचों की लंबी सीरीज होने की वजह से टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं को खिलाड़ियों को परखने और विश्व कप के लिए सही कॉम्बिनेशन बनाने का मौका मिलेगा।