IND vs WI: वेस्ट इंडीज का भारत दौरा 6 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इस दौरे पर भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। 22 जनवरी को बीसीसीआई (BCCI) द्वारा इस सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से हो जाएगी और तीन मैचों टी-20 सीरीज की शुरुआत 16 फरवरी से हो जाएगी।
भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद भविष्य में इंडियन टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है। जिस प्रकार भारत ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट के बाद वनडे सीरीज भी गंवा दी है। इस दौरे पर भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, जिसका कारण कहीं ना कहीं टीम इंडिया का बहुत ज्यादा क्रिकेट खेलना माना जा रहा है। ऐसे में आगामी भारत बनाम वेस्ट इंडीज सीरीज (IND vs WI) में टीम इंडिया के 4 बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।
1. रविचंद्रन अश्विन
35 वर्षीय रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 4 साल बाद वनडे क्रिकेट में वापसी की थी। लेकिन टेस्ट के साथ वनडे सीरीज में भी आश्विन का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में स्पिनर को 2 मैचों में मौका दिया गया, जिसमें से अश्विन को पहले वनडे में सिर्फ 1 विकेट हासिल हुआ, जबकि दूसरे वनडे में अश्विन का विकेट का खाता खाली रहा।
मिडल ओवर्स में विकेट ना चटका पाना दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी रहा है। ऐसे में अनुभवी आश्विन से भारतीय टीम को काफी उम्मीदें थी। लेकिन आश्विन पूरे दौरे पर अच्छी लय में नजर नहीं आए हैं। जिसके बाद अब भारत बनाम वेस्ट इंडीज (IND vs WI) सीरीज में अश्विन को आराम दिया जा सकता है।
2. ऋषभ पंत
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट में अहम सदस्य बन गए हैं। अकेले अपने दम पर मैच का रुख बदल देने की क्षमता रखने वाले ऋषभ पंत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक जड़कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके बाद वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में पंत ने ताबड़तोड़ 85 रनों की पारी खेली थी। लेकिन पंत लंबे समय से बहुत क्रिकेट खेल रहे हैं।
इसके साथ ही विकेट कीपर बल्लेबाज के तौर पर ईशान किशन (Ishan Kishan) टीम इंडिया में अपनी बारी का इंतेजार कर रहे हैं। ऐसे में ऋषभ पंत के कार्यभार को संतुलित करने के लिए भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) सीरीज में उनको आराम दिया जा सकता है।
3. जसप्रीत बुमराह
तेज गेंदबाज के लिए फिटनेस को बनाए रखना एक बड़ी चुनौती होती है। टीम इंडिया के सबसे घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर सभी मैच खेले हैं और प्रदर्शन भी अच्छा किया है। अगर बात की जाए भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज की तो बुमराह के अलावा किसी भी गेंदबाज ने मेजबान टीम के बल्लेबाजों को परेशान नहीं किया है।
जसप्रीत बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में टीम के उपकप्तान भी नियुक्त किये गए है। ऐसे में अब उनके कार्यभार को मैनेज करने के लिए बुमराह को आराम दिया जा सकता है। बुमराह की जगह भारत और वेस्ट इंडीज (IND vs WI) के बीच खेली जाने वाली सीरीज में मोहम्मद सिराह, प्रसिद्ध कृष्णा या फिर नवदीप सैनी को टीम इंडिया में जगह दी जा सकती है।
4. विराट कोहली
इंडियन टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को वेस्ट इंडीज के खिलाफ आराम दिया जा सकता है। विराट ने 15 जनवरी को टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दिया था। इसके चलते अब विराट किसी भी फॉर्मैट में भारत की कप्तानी नहीं करेंगे। विराट के कप्तानी छोड़ने का कारण उनके और बीसीसीआई के बीच कथित विवाद को बताया जा रहा है।
इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी में 100 प्रतिशत देते हुए दिखाई नहीं पड़ रहे हैं। हालांकि उन्होंने पहले वनडे में अर्धशतकीय पारी जरूर खेली थी। लेकिन दूसरे वनडे में विराट 2019 के बाद पहली बार शून्य पर आउट हो गए थे। इस दौरान विराट अपनी लय में नजर नहीं आए हैं। ऐसे में जरूरी है कि विराट को भारत बनाम वेस्ट इंडीज (IND vs WI) सीरीज में आराम दिया जाए।