आईपीएल 2021 का 14वां सीजन 9 अप्रैल से शुरू होने वाला है, अब तक आईपीएल के 13 सफल सीजन बीत चुके हैं, इस दौरान आईपीएल में कई रिकॉर्ड बने है तो कई रिकॉर्ड टूटे भी है। हम आपको बल्लेबाजों का ऐसा ही रिकॉर्ड बताने जा रहे हैं जिसे कोई भी खिलाड़ी नहीं बनाना चाहता है। यह रिकॉर्ड अच्छी गेंदबाजी या फिर बल्लेबाज की खराब फॉर्म के कारण बन जाता है।
आईपीएल का यह एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसमें 4 खिलाड़ी सबसे ज्यादा 13 बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड बना चुके हैं। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि आईपीएल में 13 बार जीरो पर आउट होने वाले चारों के चारों खिलाड़ी भारतीय ही हैं। हम इस लेख में आपको इन 4 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में ही बताएंगे जो आईपीएल में 13 बार जीरो पर आउट हुए हैं।
यह हैं वो 4 भारतीय खिलाड़ी सबसे ज्यादा 13 बार जीरो पर आउट हुए हैं:-
#4, रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं, जो मुंबई को 4 बार आईपीएल का खिताब जितवाने में कामयाब हुए हैं, हालांकि उनकी टीम सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल खिताब जीतने में कामयाब रही है। बता दें कि रोहित शर्मा का बल्ला आईपीएल के दौरान खूब बोलता है, लेकिन वो आईपीएल में शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में भी शामिल हैं, रोहित 13 बार आईपीएल में शून्य पर आउट हो चुके हैं।
33 वर्षीय रोहित शर्मा आईपीएल के 13 सीजन में अब तक 200 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने बल्ले से 130.61 की स्ट्राइक रेट और 31.31 की औसत से 5230 रन बनाएं हैं, साथ ही उन्होंने 1 शतक और 39 अर्धशतक भी लगाएं हैं। बता दें कि रोहित गेंदबाजी में भी 7.95 की इकोनॉमी और 29.33 औसत से 15 विकेट ले चुके हैं।
#3, हरभजन सिंह
40 वर्षीय हरभजन सिंह भारतीय टीम खिलाड़ी हैं जो ऑफ स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ तेज बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। बता दें कि उन्होंने आईपीएल में कई बार अपने बल्ले से मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उपयोगी पारियां खेली हैं। लेकिन हरभजन सिंह के नाम आईपीएल का एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ा हुआ है। हरभजन आईपीएल में सबसे ज्यादा 13 बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी हैं।
हरभजन अपने पूरे आईपीएल करियर में 160 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने गेंद से 7.05 की इकोनॉमी और 26.49 की औसत के साथ 150 विकेट लिए हैं, तो वही उन्होंने बल्ले से 15 की औसत और 138.17 की इकोनॉमी के दम पर 829 रन भी बनाएं हैं, जिसमें उन्होंने 1 अर्धशतक भी ठोका है।
#2, पार्थिव पटेल
36 वर्षीय पार्थिव पटेल भारतीय खिलाड़ी हैं, जिनका भारतीय घरेलू क्रिकेट में बड़ा नाम है। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा टीमों के साथ खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं। सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने के मामले में भी पार्थिव पटेल का नाम हरभजन सिंह और रोहित शर्मा के साथ आता है। पार्थिव भी आईपीएल में 13 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं।
पार्थिव पटेल ने अपने पूरे आईपीएल करियर में 139 मैच बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेले हैं, जिसमें उन्होंने 120.78 की स्ट्राइक रेट और 22.6 की औसत के दम पर कुल 2848 रन बनाएं हैं। उन्होंने आईपीएल में 13 अर्धशतक के साथ 365 चौके और 49 छक्के भी लगाएं हैं।
#1, अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम के खिलाड़ी हैं जो दाएं हाथ से टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं। बता दें कि रहाणे भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं, रहाणे को एक टिकाऊ बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है। लेकिन अजिंक्य रहाणे के नाम आईपीएल में एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज है, रहाणे अपने पूरे आईपीएल करियर में सबसे ज्यादा 13 बार शून्य का पर आउट होने का रिकॉर्ड बना चुके हैं।
32 वर्षीय अजिंक्य रहाणे अपने पूरे आईपीएल करियर में अब तक 149 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 121.39 की स्ट्राइक रेट 31.72 की औसत के दम पर 3933 रन बनाएं हैं। बता दें कि अजिंक्य रहाणे आईपीएल में 2 शतक और 28 अर्धशतक के साथ 76 छक्के और 416 चौके भी लगा चुके हैं।