4 दिग्गज विदेशी खिलाड़ी जो आईपीएल में ज्यादा मौके मिलने पर कर सकते थे कमाल

Published - 11 Sep 2020, 08:42 AM

खिलाड़ी

आईपीएल में भारत और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्टार खिलाड़ी खेलते हैं. जहां उनके प्रदर्शन को पूरी दुनिया के चयनकर्ता बहुत ही करीबी नजर रखते हैं. कई बार ऐसा हो चुका जब राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों डायरेक्ट राष्ट्रीय स्तर पर मौका दिया है.

इसके आलावा कई स्टार खिलाड़ियों का आईपीएल में खराब प्रदर्शन उनके राष्ट्रीय टीम से बाहर होने का कारण भी बना है. हालांकि ऐसे कई अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी जो बड़े स्टार हैं, लेकिन आईपीएल में उनका प्रदर्शन फीका रहा है, जबकि काबिलियत के मामले में उनपर कोई संदेह नहीं कर सकता है.

इसी को ध्यान में रखते हुए आज के इस विशेष लेख में हम आपको ऐसे ही 4 विदेशी दिग्गज खिलाड़ियों के नाम बताएँगे जिन्हें आईपीएल में कम मौका मिला वरना ये खिलाड़ी आईपीएल इतिहास में अपना बड़ा नाम कर सकते हैं.

4, मशरफे मुर्तजा

मशरफे मुर्तजा दिमागी तौर पर काफी मजबूत खिलाड़ी हैं. बांग्लादेश के सीमित ओवरों के कप्तान अपने देश के पहले सुपरस्टार खिलाड़ी हैं. उन्होंने महान एंडी रोबर्ट्स को काफी प्रभावित किया था. आईपीएल में साल 2009 में उन्हें केकेआर ने 600,000 डॉलर में खरीदा था. हालाँकि मुर्तजा ने आईपीएल में एक ही मैच डेक्कन चार्जेज के खिलाफ खेले थे.

जहाँ उनके एक ओवर में रोहित शर्मा ने 21 रन कूटकर अपनी टीम को जीत दिला दिया था. इसके बाद वह आईपीएल में कभी नहीं खेल पाए. मुर्तजा ने इस मैच में 4 ओवर में 58 रन दिए थे. जो वास्तव में उनके लिए दुस्वप्न साबित हुआ. इसके बाद मुर्तजा कभी भी आईपीएल में नहीं खेल पाए.

हालाँकि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने जिस तरह का नाम कमाया है, ऐसे में इस खिलाड़ी को आईपीएल में आगे मौका देना चाहिए था. अगर ऐसा होता तो यह खिलाड़ी आईपीएल में कमाल कर सकता था.

3, मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलियाई टीम के शानदार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल 2020 की नीलामी में आकर्षण का केंद्र होंगे। वह इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। मिचेल स्टार्क की अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर में 6.74 की शानदार इकॉनमी से 39 विकेट झटके हैं.

मिचेल स्टार्क साल 2014 और 2015 के दौरान भी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेल चुके हैं, लेकिन पिछले कुछ सत्रों के दौरान मिचेल स्टार्क ने आईपीएल नहीं खेला है. मिचेल स्टार्क के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 27 मैचों में 7.17 की इकॉनमी से 34 विकेट झटके हैं. उनके इन शानदार रिकॉर्ड्स को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के शानदार गेंदबाज हो सकते थे.

2, इयोन मोर्गन

इयोन मोर्गन

इंग्लैंड के धुआंधार बल्लेबाज इयोन मोर्गन 86 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैचों में 135.73 की शानदार स्ट्राइक रेट से 2002 रन बनाए हैं। इयोन मोर्गन सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से आईपीएल में खेल चुके हैं, इयोन मॉर्गन ने अपना पिछला आईपीएल मैच आईपीएल 2017 के दौरान खेला था.

इयोन मॉर्गन के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने आईपीएल में खेले 52 मैचों के दौरान 121.13 की स्ट्राइक रेट से 854 रन बनाए हैं. इयोन मॉर्गन इस समय दुनिया के टॉप टी20 खिलाड़ियों में से एक हैं. हालाँकि मॉर्गन आईपीएल में अपनी प्रतिभा नहीं दिखा सके हैं. जबकि देश दुनिया की बड़ी लीग में मॉर्गन का बड़ा नाम हैं.

हालाँकि मॉर्गन को नियमित रूप से मौके भी नहीं दिए गए, वरना यह दिग्गज खिलाडी आईपीएल में धमाल मचा सकता था. हालाँकि इस खिलाड़ी के पास अभी भी मौक़ा है. आईपीएल 2020 में मॉर्गन कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम में शामिल किये गए हैं. ऐसे में यदि मॉर्गन को लगातार प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिला तो यह खिलाड़ी कमाल जरूर कर सकता है.

1, शेन बांड

न्यूजीलैंड क्रिकेट के इतिहास में सबसे अच्छे तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड आईपीएल 2010 नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी थे. कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें किरोन पोलार्ड के बराबर राशि में खरीदा. शाहरुख खान के मालिकाना हक़ वाली फ्रैंचाइज़ी ने उनके तेज गेंदबाजी कौशल के कारण उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था.

शेन बॉन्ड को आईपीएल में केवल 8 मैच खेलने को मिले, जहां उन्होंने 7.22 के इकोनोमी रेट से 9 विकेट झटके ये प्रदर्शन खासकर टी 20 क्रिकेट के लिहाज से शानदार था. हालाँकि इसके बाद उन्होंने कभी भी आईपीएल सीजन नहीं खेला. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो गेंदबाज का करियर चोटों से प्रभावित रहा.

इसके बावजूद उन्होंने 18 टेस्ट मैचों में 87 विकेट और 82 वनडे में 147 विकेट लिये. जो वाकई में काबिले तारीफ हैं. इनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि यदि आईपीएल में बांड को और अधिक मौके मिलते तो ये खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर सकता था.