/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/12/1XGumuWYCnAqHiLKigWk.png)
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, सिर्फ मंच सजना बाकी है। 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स पहले मैच के लिए एक-दूसरे से भिड़ेगी, जिसका गवाह कोलकाता का ईडन गार्डन्स बनेगा। लेकिन इससे पहले भारतीय फैंस को कई तगड़े झटके लगे हैं। टीम इंडिया के कुछ स्टार खिलाड़ियों को आईपीएल 2025 से बाहर होना पड़ा है। आज इस लेख में हम आपको उन 4 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आईपीएल (IPL 2025) के शुरू मुकाबलों का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
IPL 2025 के शुरुआती मुकाबलों से बाहर हुए ये खिलाड़ी
केएल राहुल
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल के शुरुआती मैचों का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपए की रकम देकर उन्हें अपने खेमे में शामिल किया था। इसके बाद से कयास लगे जा रहे थे की वह आगामी सीजन में कप्तान की भूमिका में नजर आ सकते हैं। लेकिन हाल ही में आई रिपोर्ट्स की माने तो वह निजी कारणों के चलते आईपीएल 2025 (IPL 2025) के शुरुआती कुछ मुकाबले मिस कर सकते हैं। केएल राहुल पिता बनने वाले हैं, जिसकी वजह से उन्होंने अपनी पत्नी अथिया शेट्टी के साथ रहने के लिए ब्रेक लिया है। हालांकि, अभी तक उनकी अनुपस्थिति को लेकर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है।
हार्दिक पंड्या
मुंबई इंडियंस को 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 (IPL 2025) का अपना पहला मैच खेलना है, जिसके लिए कप्तान हार्दिक पंड्या उपलब्ध नहीं रहेंगे। दरअसल, पिछले साल आखिरी मैच में उनकी टीम तीसरी बार स्लो ओवर रेट के दोषी की दोषी पाई गई थी। इसकी वजह से बीसीसीआई ने कप्तान हार्दिक पंड्या पर जुर्माना और एक मैच के लिए बैन लगाया। कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभाल सकते हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से ही वह भारतीय टी20 टीम के कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं।
मयंक यादव
पिछले सीजन अपनी तेज गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले मयंक यादव भी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के शुरुआती मैच से बाहर होंगे। साल 2023 में बांग्लादेश के साथ खेली गई टी20 सीरीज के दौरान वह चोटिल हो गए थे, जिससे वह अभी तक उभर नहीं पाए हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो के हवाले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें स्ट्रेस से संबंधित परेशानी है। मालूम हो कि मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने मयंक यादव को 11 करोड़ की कीमत में रिटेन किया था।
जसप्रीत बुमराह
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया से बाहर हुए काफी समय हो गया है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान उन्हें पीठ में समस्या हो गई थी, जिसकी वजह से वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा नहीं बन सके। वहीं, अब खबर आ रही है की जस्सी आईपीएल के शुरुआती मैच से बाहर हो गए हैं। कहा जा रहा है की अप्रैल के शुरुआती हफ्ते में जसप्रीत बुमराह टीम से जुड़ जाएंगे।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद एशिया कप 2025 के लिए कंफर्म हुए ये 13 नाम, 2 खिलाड़ियों के लिए इन 4 प्लेयर पर चर्चा
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: IPL 2025 खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों के लिए आई बुरी खबर, लगाया गया बैन