IPL 2022: मुंबई इंडियंस के ये 3 खिलाड़ी इस साल बन गए हैं टीम पर बोझ, हर हार में रहा है बड़ा हाथ

Published - 08 Apr 2022, 12:48 PM

These 3 players have become a burden on Mumbai Indians in IPL 2022

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल का सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं. इसकी खास वजह यह भी है कि अब तक उनकी मेजबानी में फ्रेंचाइजी 5 बार चैंपियन बनी है. इस टीम का क्रेज लोगों के सिर किस कदर चढ़कर बोलता है ये तो हम सभी ने देखा है. लेकिन, इन दिनों हिटमैन की ये टीम ट्रोलर्स निशाने पर चढ़ी हुई है. इसकी बड़ी वजह इस साल आईपीएल 2022 टीम का खराब प्रदर्शन है.

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अब तक कुल 3 मैच 15वें सीजन में खेले हैं और इन सभी मैचों में टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है और हर बार विरोधी मैच बचा ले गई है. आईपीएल के 14वें मैच में केकेआर के खिलाफ जीत से सिर्फ चंद कदम ही फ्रेंचाइजी दूर थी लेकिन, पैट कमिंस के आगे मुंबई पलटन की एक भी नहीं चली.

डेथ ओवर में तो जैसे गेंजदबाजों ने इस बार रन लुटाने की कसम खा रखी है. इस बार टीम काफी ज्यादा असंतुलित नजर आ रही है और प्रदर्शन को देखते हुए तो ऐसा लग रहा है कि जैसे पिछले साल के खराब दौर से अभी तक रोहित शर्मा की ये टीम नहीं उबर सकी है. कुछ खिलाड़ी इस हार की सबसे बड़े विलेन बनकर उभरे हैं. आज हम अपने इस खास आर्टिकल में उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) पर बोझ बन रहे हैं और इनके चलते टीम एक भी मैच आईपीए 2022 में नहीं जीत सकी है.

1. डेनियल सैम्स

Daniel Sams

इस सूची में पहला नाम डेनियल सैम्स (Daniel Sams) का आता है जिन्होंन ना सिर्फ बल्ले से बल्कि अपनी गेंदबाजी से भी काफी ज्यादा ज्यादा निराश किया है. इसका बड़ा उदाहरण पिछला मैच ही है. जब केकेआर की टीम हार के करीब थी तब पैट कमिंस ने 16वें ओवर में आकर पूरा गेम ही पलट दिया. कहते हैं कि मैच को पलटने के लिए एक ओवर और 1 गेंद ही काफी होती है. इसका अब तक सबसे शानदार मुजायरा पैट कमिंस ने पेश किया है.

बुद्धवार को खेले गए मैच में शायद रोहित शर्मा भी इस बात से अनजान थे कि डेनियल सैम्स की गेंदबाजी के बाद मैच का रूख इतनी जल्दी पलट जाएगा. 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे पैट कमिंस के सामने गेंदबाजी के लिए हिटमैन ने 16वें ओवर में डेनियल को उतारा और ये ओवर फेंककर उन्होंने अपने करियर की सबसे बड़ी गलती की.

सैम्स के इस ओवर ने टीम की उम्मीदों को निराशा में बदल दिया. इस मैच में पैट कमिंस ने आक्रामक बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन दिखाया और 16वें ओवर में ताबड़तोड़ 35 रन बनाए. सैम्स हर गेंद पर पिटते नजर आए और हारी हुई बाजी को कोलकाता आसानी से जीत ले गई. उस हार के सबसे बड़े विलेन सैम्स रहे. पहले मैच में भी उन्होंने बिना सफलता के सबसे ज्यादा 57 रन लुटाए थे और दूसरे मैच में काफी महंगे रहे. इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि लो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) पर बोझ बने हुए हैं.

2. कीरोन पोलार्ड

Kieron Pollard

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) को बड़ी उम्मीदों के साथ 6 करोड़ की रकम पर इस साल रिटेन किया था. लेकिन, अभी तक शुरूआती तीनों ही मैच में उनका कोई खास योगदान देखने को नहीं मिला है. अपनी पावर हिटिंग बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले इस बल्लेबाज ने सिर्फ और सिर्फ निराशा दी है. पिछले मैच में उन्होंने जरूर आखिर में आकर 22 रन की पारी खेली थी लेकिन, उनकी ये पारी किसी काम नहीं आई और मुंबई ने मैच गंवा दिया.

पोलार्ड इस बार बल्ले से लगातार फ्लॉप प्रदर्शन दे रहे हैं और गेंदबाजी में जमकर रन भी लुटा रहे हैं. पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उनसे बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन, सिर्फ 3 रन बनाकर विकेट गंवा बैठे. दूसरे मैच में टीम को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे और पोलार्ड सिर्फ बल्ले से संघर्ष करते हुए दिखाई दिए. इस मैच में पोलार्ड गेंद से भी काफी महंगे साबित हुए थे.

हालांकि अब तक उन्होंने इस सीजन में सिर्फ 4 ओवर गेंदबाजी की है और एक कामयाबी हाथ लगी है. लेकिन, इसका टीम को किसी भी तरह से फायदा नहीं हुआ है. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि अब पोलार्ड मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) पर सिर्फ बोझ ही बने हुए हैं.

3. जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah

इस लिस्ट में तीसरे और आखिरी नंबर पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम आता है जिनका मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को चैंपियन बनान में बड़ी हाथ रहा है. अपनी यॉर्कर गेंदबाजी के लिए वो पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं. लेकिन, आईपीएल 2022 के इस सीजन में बुमराह का भी खराब प्रदर्शन जारी है. हालांकि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भले ही उन्होंने 3 विकेट निकाले थे लेकिन, ये विकेट उन्होंने उस दौरान लिए थे जब मैच आखिरी पड़ाव पर था.

डेथ ओवर में विकेट लेना सबसे बड़ी कामयाबी माना जाता है. लेकिन, अगर शुरूआत में नई गेंद से विकेट ना लिया जाए तो मैच हाथ से निकल जाता है ऐसा ही कुछ हाल मुंबई इंडियंस का भी रहा है. पहले मैच में दिल्ली के खिलाफ बुमराह भी काफी महंगे साबित रहे थे. उन्होंने आखिरी ओवरों में जमकर रन लुटाए थे इसलिए इस मुकाबले में हारते-हारते दिल्ली कैपिटल्स ने जीत अपने नाम कर ली थी.

दूसरे मुकाबले में नई गेंद से विकेट लेने में जसप्रीत बुमराह नाकामयाब रहे. जिसका फायदा विरोधी बल्लेबाजों ने उठाया. वहीं तीसरे मैच में भी जस्सी का कोई कमाल देखने को नहीं मिला. तीन मैच में सिर्फ उनके गेंद का जलवा एक ही मैच में देखने को मिला और उसे भी टीम ने गंवा दिया. इसलिए यह कहा जा सकता है कि इस साल जसप्रीत बुमराह भी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) पर सिर्फ बोझ बन रहे हैं और हार के विलेन भी बन चुके हैं.