3 कारण क्यों वर्ल्ड कप 2027 नहीं खेल पाएंगे रोहित शर्मा, नंबर-2 पर है सबसे बड़ी वजह
Published - 11 Mar 2025, 06:26 AM

Table of Contents
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 10 महीने के अंदर टी-20 विश्वकप और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर कीर्तिमान रच दिया है। कहा जा रहा था कि कप्तान रोहित चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे इंटरनेशनल से संन्यास ले लेंगे, लेकिन खुद हिटमैन ने इसको महज अफवाह बताकर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है। भले ही रोहित शर्मा ने वनडे से संन्यास न लिया हो, लेकिन खिलाड़ी की इन 3 खामियों की वजह से वो विश्वकप 2027 का हिस्स नहीं बन पाएंगे। क्या हैं ये कमियां? जिसके चलते रोहित नहीं खेल पाएंगे विश्वकप 2027? जानिए...
फिटनेस
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फिटनेस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। फिटनेस की समस्या के चलते ही हिटमैन फील्ड पर भी कम एक्टिव दिखते हैं। वहीं, वो बल्लेबाजी में भी प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। टीम के अन्य खिलाड़ी रनिंग बिटवीन द विकेट में अपनी फिटनेस के चलते ही एक रन को दो में तब्दील कर देते हैं। लेकिन कप्तान रोहित इस मामले में भी बाकी खिलाड़ियों से पीछे हैं। रोहित शर्मा की उम्र 37 साल है। विश्वकप 2027 तक वो 39 साल के हो जाएंगे। जिसे देखते हुए भी कहा जा सकता है कि वो विश्वकप 2027 का हिस्सा नहीं होंगे।
अनिरंतरता
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी समय से रन न बनाने को लेकर सुर्खियों में रहे। चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में रोहित ने सिर्फ फाइनल मैच में ही एक अच्छी पारी खेली थी। बाकी पूरे इवेंट में उनका बल्ला खामोश रहा है। हिटमैन ने चैंपियंस ट्रॉफी के 5 मैचों में 180 रन ही बनाए हैं। वहीं, इससे पहले इग्लैंड सीरीज के तीन वनडे मैचों में वो 122 रन बनाए हैं। उनकी पिछली 10 पारियों को देखें, तो उन्होंने सिर्फ एक सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी बनाई है। सलामी बल्लेबाज की फॉर्म में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है। जोकि खिलाड़ी के विश्वकप 2027 का हिस्सा न बनने का सबसे बड़ा कारण हो सकता है।
अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत करने में असफल हो रहे हैं। वहीं, टीम के कई युवा खिलाड़ी सलामी पोजिशन पर जगह मिलने का इंतजार कर रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में शुभमन ने शानदार बल्लेबाजी की, तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने सलामी बल्लेबाजी के लिए दावेदारी पेश की। टीम के कई युवा खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में मुमकिन है कि रोहित को आराम देकर अन्य युवा खिलाड़ियों को विश्वकप 2027 के लिए आजमाया जाए।
ये भी पढ़ें- "मुझे इतने पैसे....", पाकिस्तान नहीं जाने के सवाल पर ये क्या बोल गए हार्दिक पंड्या, किसी को भी नहीं होगा यकीन
Tagged:
team india ODI World Cup 2027 world cup 2027 Rohit Sharma