3 खिलाड़ी जो पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में जगह के थे हकदार, लेकिन नहीं मिला मौका
Published - 04 May 2021, 03:50 AM

Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से शुरू होने वाली 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के लिए भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन की घोषणा हो चुकी है। टीम में कई स्टार खिलाड़ियों को शामिल किया गया जबकि कई खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया गया।
पहले टेस्ट मैच के एक दिन पहले ही भारतीय टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने ट्वीट करके जानकारी दी। पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली कप्तानी करेंगे, वहीं ऋद्धिमान साहा एक विकेटकीपर के तौर पर नजर आएंगे।
पहले टेस्ट मैच में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से बाहर इया गया है। जिनको टीम में मौका मिलना चाहिए था। इसी क्रम में हम बात करेंगे 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो पहले टेस्ट मैच में टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए था।
शुभमन गिल
पहले टेस्ट मैच में पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल को ओपनर के तौर पर शामिल किया गया है। हालांकि अगर आंकड़ों के नजरिए से बात करें तो शुभमन गिल पहले टेस्ट मैच के प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के प्रवल दावेदार थे। जबकि पृथ्वी शॉ पिछले कुछ समय से लगातार खराब फॉर्म में चल रहे थे।
पिछले दिनों खेले गए आईपीएल के दौरान भी उन्होंने खराब प्रदर्शन किया था। वहीं पिछले दो प्रैक्टिस मैचों के दौरान भी वह रन बनाने में फेल हुए। हालांकि शुभमन गिल ने दोनों प्रैक्टिस मैचों के अलावा आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया था।
शुभमन गिल लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा है लेकिन, अभी तक वह टीम में इंट्री करने का इंतजार कर रहे है। उम्मीद थी की आगामी टेस्ट सीरीज में उन्हे डेब्यू करने का मौका मिलेगा, लेकिन पहले टेस्ट मैच में उन्हे टीम में शामिल नहीं किया गया।
रवींद्र जडेजा
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर रवींद्र जडेजा को पहले टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं है। रवींद्र जडेजा पिछले कुछ समय से लगातार शानदार फॉर्म में चल रहे है, ऐसे में अगर जडेजा को टीम में शामिल किया जाता तो वह बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते थे।
जडेजा की बल्लेबाजी भी पिछले कुछ समय से काफी बेहतरीन हो गई है, ऐसे में अगर भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन में जडेजा को शामिल करती तो जडेजा गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी मे भी धमाल मचा सकते थे। टीम ने जडेजा के बजाय टीम में आश्विन को शामिल किया।
अगर रविचंन्द्रन अश्विन के प्रदर्शन पर नजर डाले तो उनके आँकड़े गेंदबाजी में तो काफी बेहतरीन है, लेकिन बल्लेबाजी में उन्होंने हाल फिलहाल में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। हालांकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले प्रैक्टिस मैच के दौरान उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था।
ऋषभ पंत
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत पहले टेस्ट मैच में टीम के प्लेइंग इलेवन में खेलने के प्रवल दावेदार थे, लेकिन पंत को मौका नहीं मिला। जबकि अगर पंत के प्रदर्शन की बात करें तो पिछले दिनों खेले गए प्रैक्टिस मैच के दौरान ऋषभ पंत ने शानदार शतक ठोंका था।
पंत के बजाय भारतीय टीम ने ऋद्धिमान साहा को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया है। दूसरे प्रैक्टिस मैच में साहा और पंत दोनों ही खेल रहे थे, मैच में साहा से उतना अच्छा बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को नहीं मिला था। जबकि साहा ने शानदार प्रदर्शन किया था।
ऋषभ पंत को टीम में मौका नहीं मिलने की मुख्य वजह यह बताई जा रही है की, टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर के बल्लेबाजी के अनुसार नहीं बल्कि उसके विकेटकीपिंग स्किल के अनुशार तवज्जो दी जाती है। अगर साहा और पंत की कीपिंग स्किल की बात करें तो साहा काफी बेहतर है।