PAK vs ENG: पाकिस्तान में हुई शतकों की बारिश, 4 दिन के अंदर 3 ने ठोकी सेंचुरी, तो 2 ने दोहरा और तिहरा शतक ठोक मचाया हाहाकार

पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच 3 मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में शतकों की बारिश देखने को मिल रही है। 3 ने सेंचुरी तो 2 ने तिहरा और दोहरा शतक ठोक हाहाकार मचा दिया है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
PAK vs ENG

पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने है। 7 अक्टूबर से शुरू हुए इस मुकाबले में अब तक बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला है। गेंदबाजों की कुटाई कर बैटर्स ने रनों का अंबार लगा दिया। चार दिनों में अब तक कुल तीन शतक लग चुके हैं, जबकि दो खिलाड़ी दोहरा शतक पूरा करने में सफल रहे।

PAK vs ENG: पाकिस्तान सरजमीं पर हो रही शतकों की बारिश

PAK vs ENG पाकिस्तान सरजमीं पर हो रही शतकों की बारिश

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए टीमें काफी मेहनत-मशक्कत कर रही है। जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में पहुंचने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, तो वहीं इंग्लैंड और श्रीलंका भी खिताबी मुकाबले के लिए क्वालिफ़ाई करने की कोशिश में लगी हुई है। इस समय इंग्लैंड पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है। मुल्तान के मैदान पर जारी इस भिड़ंत में बल्लेबाजों का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। गेंदबाजों की कुटाई कर दोनों टीमों ने शतकों की झड़ी लगा दी।

2 ने दोहरा शतक ठोक मचाया हाहाकार

2 ने दोहरा शतक ठोक मचाया हाहाकार

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने लगभग डेढ़ दिन तक बल्लेबाजी की और पहली पारी में 556 रन बनाए। इस दौरान तीन बल्लेबाजों के बल्ले से शतक निकला। सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक ने 184 गेंदों में 102 रन बनाए, जबकि कप्तान शान मसूद 151 रन बनाकर आउट हुए। आगा सलमान 104 रन जड़कर नाबाद रहे।

इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भी बवाल काट दिया। जैक क्रोली और बेन डकेट के अर्धशतक के बाद जो रूट (262) और हैरी ब्रुक (315) ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की कुटाई की। इस बीच दोनों बल्लेबाजों ने अपना-अपना दोहरा शतक पूरा कर दिया। वहीं, ओली पॉप खाता तक नहीं खोल सके।

पांचवें दिन भी हो सकती है रनों की बरसात 

पांचवें दिन भी हो सकती है रनों की बरसात 

पाकिस्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। यह टेस्ट क्रिकेट के लिए काफी संतुलित है। इसमें अक्सर रनों की बरसात देखने को मिलती है। चौथी पारी में बल्लेबाजों के लिए रन बनाना और भी आसान हो जाता है। अगर इस मैदान पर पहली, दूसरी, तीसरी और चौथी पारी के दौरान औसत स्कोर की बात करें तो वह क्रमश: 281 रन, 202 रन, 275 रन और 328 रन रहा है। लिहाजा, पांचवें दिन यानी 11 अक्टूबर को भी यहां रनों का अंबार लग सकता है।

यह भी पढ़ें: Team India: 11 महीने में अर्श से फर्श पर आया ये भारतीय बल्लेबाज, घरेलू क्रिकेट में भी कोई नहीं डाल रहा घास

यह भी पढ़ें: "बस हो गया यार", फैंस ने बोला आपको मिस कर रहे हैं, Rohit Sharma का जवाब हो गया वायरल, देखें VIDEO

joe root Ollie pope PAK vs ENG Harry Brook