Team India: 11 महीने में अर्श से फर्श पर आया ये भारतीय बल्लेबाज, घरेलू क्रिकेट में भी कोई नहीं डाल रहा घास

Team India: बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 से शानदार जीत दर्ज करने के बाद अब टी20 सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई है। इसी के साथ भारत में घरेलू टूर्नामेंट भी जारी है।

author-image
CAH Cricket
New Update
Team India: 11 महीने में अर्श से फर्श पर आया ये भारतीय बल्लेबाज, घरेलू क्रिकेट में भी कोई नहीं डाल रहा घास

Team India: बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 से शानदार जीत दर्ज करने के बाद अब टी20 सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई है। इसी के साथ भारत में घरेलू टूर्नामेंट भी जारी है। घरेलू टूर्नामेंट प्रदर्शन कर के एक अनुभवी भारतीय खिलाड़ी के पास टीम इंडिया (Team India) में वापसी करने का शानदार मौका था लेकिन वो नाकाम हो गया। 

खबरों की मानें तो घरेलू टूर्नामेंट में इस खिलाड़ी के प्रदर्शन के बीसीसीआई काफी नाखुश है। अगर इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया होता तो आने वाली न्यूजीलैंड सीरीज में टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती थी लेकिन अब उसके आसार नजर नहीं आ रहे हैं। 

यह भी पढ़िए- Rohit Sharma से भी बेहतर ओपनर को नहीं मिल रही टीम इंडिया में जगह, घरेलू क्रिकेट में लगा रहा शतकों की झड़ी

न्यूजीलैंड सीरीज में भी कटा Team India पत्ता

भारत में जारी घेरलू क्रिकेट में बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है। हर किसी को उम्मीद थी कि घेरलू क्रिकेट में प्रदर्शन के दम अय्यर एक बार फिर से टीम इंडिया (Team India) में वापसी कर लेंगे लेकिन उन्होंने खुद अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारने का काम किया है।

पहले दिलीप ट्रॉफी और अब ईरानी कप में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे श्रेयस अय्यर की अब टीम इंडिया (Team India) में वापसी लगभग नामुमकिन ही नजर आ रही है। इससे पहले इंग्लैंड सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया से बाहर हुए अय्यर को इस साल एनुअल कॉन्ट्रैक्ट से भी हटा दिया गया था। 

ईरानी कप में भी हुए फ्लॉप

पहले दिलीप ट्रॉफी और ईरानी कप में अब मुंबई की तरफ से खेलते हुए श्रेयस अय्यर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं। ईरानी कप के लिए खेले गए मुकाबले में अय्यर ने पहली पारी में अर्धशतक जड़ा लेकिन अपनी पारी को बड़ा नहीं बना पाए। तो वहीं दूसरी पारी में 8 रन ही बना सके। इससे पहले दिलीप ट्रॉफी में भी वो बड़ा स्कोर नहीं बना पाए थे। दिलीप ट्रॉफी में अय्यर दो बार शून्य पर भी आउट हुए थे। उनके इस प्रदर्शन के बाद न्यूजीलैंड सीरीज में उनकी वापसी होती नहीं दिखाई दे रही है। 

Team India के लिए कैसा रहा प्रदर्शन

श्रेयस अय्यर ने भारत (Team India) के लिए आखिरी टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इस सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप होने के कारण उन्हें टीम इंडिया (Team India)से बाहर कर दिया गया था। आपको बता दें अय्यर ने अब तक भारत के लिए 14 टेस्ट मैचों की 24 पीरियों में 811 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत महज 36.86 का रहा है। शुरूआती दिनों में अय्यर ने भारत के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली थीं लेकिन लगातार गिरता उनका प्रदर्शन टीम इंडिया में उनकी वापसी को मुश्किल बना रहा है। 

यह भी पढ़िए- Rajasthan Royals में संजू सैमसन नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मिलेंगे 18 करोड़, इन 3 चैंपियन को रिटेन करेगी फ्रेंचाईजी

team india Shreyas Iyer latest News irani cup 2024