Rohit Sharma से भी बेहतर ओपनर को नहीं मिल रही टीम इंडिया में जगह, घरेलू क्रिकेट में लगा रहा शतकों की झड़ी

Published - 05 Oct 2024, 07:58 AM

Rohit Sharma

घरेलू क्रिकेट में खेल रहे हर खिलाड़ी की चाह भारतीय टीम में खेलने की रहती है। घरेलू क्रिकेट खेल रहे कई खिलाड़ी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में जगह नहीं बन पा रही है।

घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन करते हुए ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए दरवाजा खटखटा रहा है। इस खिलाड़ी ने घरेलू टूर्नामेंटों में शतकों की जड़ी लगा रखी है। लेकिन इसके बाद भी इस सलामी बल्लेबाज की टीम इंडिया में जगह क्यों नहीं बन पा रही है।

यह भी पढ़िए- जूनियर आर अश्विन का Irani Cup 2024 में दिखा जलवा, बल्ले के बाद गेंद से चलाया जादू, पलक झपकते किये 6 शिकार

Rohit Sharma की कप्तानी में नहीं हो पा रहा डेब्यू

अभिमन्यु ईश्वरन ने घरेलू टूर्नामेंट में लगातार दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके चलते उनको टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं दिए जाने को लेकर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच गौतम गंभीर पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। अभिमन्यु ईश्वरन को लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया में डेब्यू का इंतजार है। लेकिन जिस तरह से घरेलू टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन चल रहा है टीम मैनेजमेंट उनको ज्यादा लंबे समय तक नजरअंदाज नहीं कर पाएगा और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही उनको टीम इंडिया में खेलने का मौका मिलेगा।

ओपनिंग में हो सकते हैं Rohit Sharma का विकल्प

अभिमन्यु ईश्वरन ने घरेलू टूर्नामेंट में जिस तरह का निरंतर प्रदर्शन दिखाया है उन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद टीम इंडिया के ओपनिंग विकल्प के रूप में देखा जा सकता है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ज्यादा समय तक टीम इंडिया के लिए क्रिकेट नहीं खेलेंगे। अगर ईश्वरन को अभी से ही टीम इंडिया के लिए तैयार किया जाए तो वो एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। ईश्वरन ने घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन कर के हर किसी को दिखाया है कि उनकी प्रतिभा क्या है और वो क्या करने का दम रखते हैं।

घरेलू टूर्नामेंट में लगाई शतकों की झड़ी

अभिमन्यु ईश्वरन ने घरेलू टूर्नामेंट में लगातार अपने प्रदर्शन के दम पर हर किसी को प्रभावित किया है। आपको बता दें पिछले तीन फर्स्ट क्लास के मैचों में ईश्वरन ने तीन शतक जड़े हैं। मौजूदा समय में जारी ईरानी कप में भी उन्होंने रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से खेलते हुए मुंबई के खिलाफ 191 रनों की पारी खेली है। इससे पहले खेली गई दिलीप ट्रॉफी में भी उन्होंने दो शतक जड़े थे। अभिमन्यु ईश्वरन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 97 मैच खेले हैं जिसमें 48.44 की औसत से 7315 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 29 अर्धशतक और 25 शतक भी निकले हैं।

यह भी पढ़िए- Rohit Sharma की कप्तानी में बर्बाद हुआ 150 KMPH की स्पीड वाला गेंदबाज, डेब्यू मैच ही बनकर रह गया आखिरी

Tagged:

team india Abhimanyu Easwaran Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.