टीम इंडिया से बाहर होने वाले 3 खिलाड़ियों के लिए वापसी करना काफी मुश्किल

author-image
CA New Jr. Staff
New Update
टीम इंडिया

टीम इंडिया आज की तारीख में दुनिया की हर टीम से दो कदम आगे खड़ी नजर आती है, लेकिन इससे भी खास बात यह है कि टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ दुनिया की हर टीम से मजबूत और तगड़ी दिख रही है, जो कि टीम इंडिया के उज्जवल भविष्य की निशानी है, लेकिन यही बेंच स्ट्रेंथ कुछ खिलाड़ियों की मुसीबत भी बन गई है।

हम इस आर्टिकल में उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बाएंगे जो दमदार प्रदर्शन करने के बावजूद, टीम इंडिया की मज़बूत बेंच स्ट्रेंथ होने की वजह से टीम के प्लेइंग इलेवन में तो दूर मुख्य टीम में भी वापसी बहुत मुश्किल से कर पाएंगे।

टीम इंडिया के यह 3 खिलाड़ी कर सकते हैं लम्बे समय तक टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष:-

केदार जाधव

केदार जाधव

टीम इंडिया के खिलाड़ी केदार जाधव का अभी तक का करियर काफी मिलाजुला रहा है। एक होनहार बल्लेबाज के रूप में करियर शुरु करने वाले केदार जाधव को एक समय बेहद आक्रामक ऑलराउंडर के रूप देखा जा रहा था। क्रिकेट विश्लेषक एक समय उन्हें टीम इंडिया का भविष्य बता रहे थे, लेकिन हाल फिलहाल में उन्हें टीम में जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष से गुजरना पड़ रहा है।

केदार अब तक 73 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 42.09 की शानदार औसत और 101.61 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट साथ 1389 रन बनाएं हैं, साथ ही वो वनडे में 27 विकेट भी चकटा चुके हैं। दूसरी तरफ जाधव 9 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें वो 22.82 की ठीक-ठाक औसत और 124.16 की शानदार स्ट्राइक रेट के दम पर 122 बना चुके हैं।

अगर केदार का ओवरऑल प्रदर्शन देखेंगे तो वो काफी प्रभावित करने वाला लगेगा, लेकिन फिलहाल टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ में बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा जैसे धुरंदर मौजूद हैं, जिसकी वजह से केदार जाधव को लम्बे समय तक इंतजार करना पड़ सकता है।

शिवम दुबे

शिवम दुबे

27 साल के शिवम दुबे को काफी दमदार ऑलराउंडर माना जाता है, लेकिन फिर भी उन्हें अभी टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं, और जो मौके मिले है उन्हें वो ठीक तरह से भुनाने में कामयाब नहीं रहे हैं।

बतौर ऑलराउंडर शिवम दुबे को 1 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेलने का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने मात्र 9 रन ही बनाए और कोई भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए। साथ ही दुबे को अब तक 12 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने का मौका मिला है, जिसमें वो 17.5 की मालूली औसत और 136.36 की ठीक-ठाक स्ट्राइक रेट साथ मात्र 105 ही बना पाएं हैं, और उन्होंने 12 टी-20 मैचों में कुल 5 ही विकेट लिए हैं।

अगर शिवम दुबे के ओवरऑल प्रदर्शन को देखेंगे तो ठीक-ठाक ही रहा है, लेकिन क्रिकेट विश्लेषक शिवम को एक उज्जवल भविष्य बता चुके हैं, लेकिन बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्य, सर जडेजा जैसे खिलाड़ियों की मौजूद में उन्हें मौका मिलना आसान नही है। फिलवक्त टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ भी इतनी मजबूत है कि शिवम दुबे का नाम कही खोया हुआ सा नजर आता है। हम मान सकते हैं उन्हें लम्बे समय तक टीम में जगह बनाने के लिये संघर्ष करना पड़ेगा।

संजू सैमसन

संजु सैमसन

संजू सैमसन एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज है, सैमसन की बल्लेबाजी तकनीक को काफी उम्दा माना जाता है, साथ ही वो विकेट के पीछे की भी कमाल का प्रदर्शन करते हैं। संजू को बहुत सारे क्रिकेट विश्लेषक टीम इंडिया का भविष्य बता चुके हैं।

हालांकि संजू सैमसन को अब तक 7 ही अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले खेलने का मौका मिला है, जिसमें वो 11.86 की मामूली औसत और 118.57 की ठीक-ठाक स्ट्राइक रेट से मात्र 83 ही बना सके हैं।

खास बात यह है कि आईपीएल में सैमसन का प्रदर्शन काफी दमदार रहा हैं, अब तक सैमसन ने आईपीएल में 107 मुकाबले खेले हैं, जिसमें वो 27.78 की उम्दा औसत और 133.75 की दमदार स्ट्राइक रेट साथ 2584 रन बनाएं हैं, साथ ही आईपीएल में वो 2 शतक और 13 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।

मौजूदा वक्त में टीम इंडिया में ऋषभ पंत और  केएल राहुल जैसे धुरंदर विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद हैं जो फिलहाल टीम में अपनी मजबूत पोजिशन बनाएं हुए हैं। ऐसे में इन धुरंदरों की मौजूद में संजू सैमसन टीम इंडिया में लम्बे समय तक अपनी जगह बना पाएंगे ऐसा मुश्किल ही लगता है।

केदार जाधव टीम इंडिया शिवम दुबे