जानें वो 3 खिलाड़ी जो भारतीय वनडे टीम से हो सकते हैं बाहर

author-image
CA New Jr. Staff
New Update
भारतीय वनडे टीम

इंग्लिश टीम इस समय भारत के दौरे पर मौजूद है, और अब तक दोनों टीमें एक टेस्ट सीरीज खेल चुकी हैं, फिलहाल भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज चल रही है। इसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों के सीरीज 23 मार्च से खेली जानी है।

भारत और इंग्लैंड के बीच होनी वाली वनडे सीरीज को लेकर जल्द ही भारतीय वनडे टीम की घोषणा होनी है, ऐसे में हम इस लेख में आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो इंग्लैंड के खिलाफ होनी वाली वनडे सीरीज में भारतीय वनडे टीम से बाहर हो सकते हैं।

यह 3 खिलाड़ी हो सकते हैं भारतीय वनडे टीम से बाहर

#3 मयंक अग्रवाल

मयंक अग्रवाल

कर्नाटक के बैंगलोर के रहने वाले 30 साल के मंयक अग्रवाल दायें हाथ के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ हैं, जब मंयक अग्रवाल ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था, उस वक्त उन्होंने अपने प्रदर्शन के जरिए क्रिकेट पंडित पर काफी प्रभाव डाला था। चारों तरफ शॉट खेलने की उनकी तकनीक को लेकर सभी ने उनकी तारीफ़ की थी।

मयंक अग्रवाल ने अब तक 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें वो 54.48 की स्ट्राइक रेट और 45.74 की बेहतरीन औसत के दम पर 1052 रन बना चुके हैं। उनके इसी प्रदर्शन से प्रभावित होकर उन्हें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ साल 2020 में वनडे में पदार्पण कराया गया, इसके बाद से ही वो भारतीय वनडे टीम से जुड़े हुए हैं।

अपको बता दें, कि उन्हें पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी वनडे टीम में शामिल किया गया था। हालांकि मंयक अग्रवाल टेस्ट के मुताबिक वनडे में अपना प्रदर्शन नही दोहरा पाएं, वनडे में वो अब तक 5 मैच खेल चुके हैं, जिसमें वो 103.55 की स्ट्राइक रेट और 17.2 की बेहद खराब औसत के साथ मात्र 86 रन ही बना पाएं हैं।

उनके इसी वनडे प्रदर्शन की वजह से हो सकता है कि इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय वनडे टीम में मयंक अग्रवाल में नजर आएं, आपको बता दें कि मंयक फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज़ में भी शामिल नहीं हैं।

#2 मनीष पांडे

मनीष पांडे

भारतीय टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज मनीष पांडे को क्रिकेट में इसलिए याद किया जाता है, क्योंकि वो पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज थे जिन्होंने साल 2009 के आईपीएल सीजन में शतक जड़ा था। अपने इसी विस्फोटक शतक की वजह से वो सबकी नजरों में आ गए थे।

लेकिन, भारतीय चयनकर्ताओं की नजर में आने के लिए उन्हें 6 साल लंबा इंतजार करना पड़ा। साल 2015 में उन्होंने अपने पहले वनडे मैच के ज़रिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया, तब से अब तक वो 26 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें वो 91.96 की स्ट्राइक रेट और 35.14 की मामूली औसत के दम पर मात्र 492 रन ही बनाए हैं।

आपको बता दें कि, मनीष पांड़े लम्बे सयम से भारतीय वनडे टीम के साथ जुड़े हुए हैं। लेकिन उन्हें अखिरी वनडे मैच 2020 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलने का मिला था, उसके बाद हुई भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की भारतीय वनडे टीम में मनीष पांडे शामिल थे, लेकिन वहां पर उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया गया। इसी वजह से हो सकता है कि चयनकर्ता इंग्लैंड खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज की भारतीय टीम में उन्हें शामिल ना करें।

#1 जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम के सबसे भरोसेमंद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह डेथ ओवरों में अपनी कसी हुई गेंदबाजी के लिए जानें जाते हैं। जबसे उन्होंने भारतीय टीम में अपना पदार्पण किया है, तबसे ही वो लगातार हर भारतीय क्रिकेट फैंस के नंबर गेंदबाज बने हुए हैं, और यही वजह की वो लगातार तीनों फॉर्मेंट में भारतीय गेंदबाजी की कमान सँभालते हुए देखें गएं हैं।

जसप्रीत बुमराह ने अब तक अपने करियर में 67 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25.33 की बेहतरीन औसत और 4.66 की लाजवाब इकोनॉमी के दम पर 108 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

हालांकि, जसप्रीत बुमराह इस वक्त चल रही भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज में भारत के स्कॉव्ड में शामिल नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने निजी वजहों से इस वक्त छुट्टी ले रखी है, और इन्हीं छुट्टियों की वजह से वो भारत और इंग्लैंड के बीच होनी वाली वनडे सीरीज में भी भारतीय वनडे टीम के लिए अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे।

जसप्रीत बुमराह मनीष पांडे मयंक अग्रवाल