इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने अपने रिलीज व रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बोर्ड को सौंप दी है. लेकिन, इस साल टीम की सबसे बड़ी समस्या कप्तान चुनने की है. क्योंकि केएल राहुल इस फ्रेंचाइजी से अपना नाता तोड़ चुके हैं और उन्हें टीम ने रिटेन की लिस्ट में भी नहीं डाला है. ये सच है कि आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू करने के बाद से उन्होंने हर सीजन में टीम लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया है.
उन्होंने हर सीजन में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन भी बनाए है. लेकिन, अब क्योंकि वो टीम का हिस्सा नहीं हैं तो फैंस के मन सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि अगला कप्तान टीम का कौन हो सकता है? क्योंकि ये फ्रेंचाइजी के लिए भी सबसे बड़ा सवाल है. इस खास आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो 2022 के सीजन में पंजाब टीम (Punjab Kings) के नए कप्तान बनाए जा सकते हैं.
मयंक अग्रवाल
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) का आता है जिन्हें इस साल एक बड़ी रकम पर फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया है. 12 करोड़ में रिटेन किए गए अग्रवाल आईपीएल में केएल राहुल के साथ अक्सर अच्छी पार्टनरशिप करते रहे हैं. केएल राहुल के अलावा मयंक अग्रवाल एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने बीते कुछ सालों में टीम के लिए लगातार अपने बल्ले से रन बनाए हैं.
केएल राहुल के साथ उनकी सलामी जोड़ी कमाल की रही है. हालांकि दुर्भाग्यवश इस साल उनके साथ साथी बल्लेबाज केएल राहुल नहीं होंगे. ऐसे में उन्हें किसी दूसरे सलामी बल्लेबाज के साथ टीम की ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है. कई बार ऐसा देखा गया है जब कुछ अलग कारणों के चलते उन्होंने पंजाब टीम का नेतृत्व भी किया है. इसलिए आगामी सीजन में मयंक को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) कप्तान बना सकती है.
मोहम्मद शमी
विश्व स्तरीय टेस्ट गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) बीते कुछ साल से पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की ओर से खेल रहे हैं और लगभग अच्छा प्रदर्शन भी करते रहे हैं. इस साल शमी को टीम ने रिटेन तो नहीं किया है लेकिन, मेगा ऑक्शन में उन पर दांव खेल सकती है. क्योंकि इस समय शमी टेस्ट प्रारूप में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2021 के आखिरी कुछ मुकाबलों में भी उन्होंने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था.
इसके अलावा एक खिलाड़ी के तौर पर भी उन्हें काफी लंबा एक्सपीरियंस है. उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट में कप्तानी भी की है और लंबे समय से इस फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हुए हैं. ऐसे में यदि पंजाब टीम में दोबारा मोहम्मद शमी की एंट्री होती है तो उनके क्रिकेट अनुभव को देखते हुए कप्तानी सौंपी जा सकती है.
शिखर धवन
इस लिस्ट में आखिरी और तीसरा नाम शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का आता है, जिन्हें इस साल दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया है. यूं तो आईपीएल टूर्नामेंट में धवन का प्रदर्शन बेहद कमाल का रहा है. लेकिन, इसके बावजूद टीम ने उन पर भरोसा नहीं जताया. जबकि सलामी बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने बेहद शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि अब ऑक्शन में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के पास उन पर दांव खेलने का अच्छा मौका होगा.
क्योंकि फ्रेंचाइजी को बेहतर कप्तान के साथ ही एक सलामी बल्लेबाज की भी जरूरत है औj धवन में वो दोनों ही क्वॉलिटी है. वो लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए भी ओपनिंग कर रहे हैं. इसी साल उन्होंने कोहली की गैरमौजूदगी में लंका दौरे पर कप्तानी का भी जिम्मा संभाला था. इसलिए ये कह सकते हैं फ्रेंचाइजी 15वें सीजन में उन्हें कप्तान बना सकती है.