3 भारतीय खिलाड़ी जो बल्लेबाजी के दौरान नजर आयें जीरो लेकिन फील्डिंग में बन गये हीरो

author-image
Abhishek Srivastava
New Update
विजय शंकर ने लगातार नजरअंदाज होने पर दिया बयान, कहा- टीम में मौजूद ज्यादातर खिलाड़ियों से हूं बेहतर

भारतीय टीम में एक से बढ़कर एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर आते हैं, कुछ क्रिकेटर टीम का हिस्सा बन जाते हैं जबकि कुछ क्रिकेटर अपने खराब प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर हो जाते हैं। टीम इंडिया में कई क्रिकेटर ऐसे हैं जिनका बल्लेबाजी और फील्डिंग स्तर काफी बेहतरीन रहा।

जबकि कुछ क्रिकेटर ऐसे रहे जो टीम के लिए बल्लेबाजी तो काफी बेहतरीन कर लेते हैं, लेकिन उन से मैदान पर उतनी अच्छी फील्डिंग देखने को नहीं मिलती। लेकिन आज हम बात करेंगे भारत के उन खिलाड़ियों के बारे में जो टीम इंडिया में आए उनसे इतनी अच्छी बल्लेबाजी तो नहीं देखने को मिली।

लेकिन उन्होंने अपने शानदार फील्डिंग के जरिए फैंस का दिल जीता। हम जिन तीनों खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे वह हाल फिलहाल में ही टीम इंडिया का हिस्सा बने। एक खिलाड़ी टीम से बाहर हो चुका है जबकि दो अभी भी टीम का हिस्सा है।

संजू सैमसन

publive-image

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर संजू सैमसन आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम में एंट्री किये। उन्हें एक बल्लेबाज के तौर पर भारतीय T20 टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका भी मिला लेकिन उनसे बल्लेबाजी में उतना अच्छा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला।

हाल ही में संजू सैमसन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे जहां उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 3 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों का प्रतिनिधित्व किया। हालांकि अगर उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन की बात करें तो उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा। वहीं दूसरी ओर सैमसन के फील्डिंग स्तर की बात करें तो वह फिलहाल भारत के सर्वश्रेष्ठ फील्डर में से एक हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई T20 सीरीज के दौरान एक जगह जहां भारत के खिलाड़ी खराब फील्डिंग करते दिखे। वहीं संजू सैमसन ने अपनी जबरदस्त फील्डिंग के जरिए फैंस का दिल जीता। संजू सैमसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा आईपीएल में भी कई बार शानदार फील्डिंग का नजारा पेश कर चुके हैं।

मयंक अग्रवाल

publive-image

भारत के 28 वर्षीय ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के प्रदर्शन की बात करें तो आईपीएल में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने उन्हें वनडे और टी-20 टीम का हिस्सा बनाया गया था। लेकिन अगर मयंक अग्रवाल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उनसे वनडे मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को नहीं मिला।

मयंक अग्रवाल को जब भी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक ओपनर बल्लेबाज के तौर पर वनडे क्रिकेट में खेलने का मौका मिला तो वह फेल रहे। हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई वनडे सीरीज के दौरान मयंक अग्रवाल से बेहद खराब प्रदर्शन का नजारा देखने को मिला था।

लेकिन अगर मयंक अग्रवाल की फील्डिंग की बात करें तो वह भारत के सर्वश्रेष्ठ फिल्डर में से एक हैं। मयंक अग्रवाल ना सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बल्कि आईपीएल में भी काफी शानदार फील्डिंग किया। आईपीएल में मयंक अग्रवाल के फील्डिंग के बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब को सुपर ओवर में जीत मिली थी। इस मैच में मयंक अग्रवाल ने बाउंड्री पर अपने टीम के लिए छक्के को 2 रन में बदल दिया था।

विजय शंकर

publive-image

एक ऑलराउंडर के तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके एवं वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे विजय शंकर भी उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनका बल्लेबाजी प्रदर्शन भारतीय उतना अच्छा नहीं रहा है। विजय शंकर ने अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कुल 12 वनडे और 9 T20 मैच खेले।

विजय शंकर ने वनडे क्रिकेट में 223 रन और टी-20 में 101 रन बनाए। खराब बल्लेबाजी की वजह से ही उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया। लेकिन अगर विजय शंकर के फील्डिंग की बात करें तो वह भारत के बेस्ट फील्डर में शुमार हैं।

उनके फील्डिंग वजह से ही वर्ल्ड कप के दौरान उन्हें चयनकर्ता ने 3डी प्लेयर कहा था। विजय शंकर न सिर्फ भारतीय क्रिकेट टीम बल्कि आईपीएल में भी अपने शानदार फील्डिंग का नजारा पेश कर चुके हैं। हालांकि फिलहाल वह टीम इंडिया से बाहर हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम विजय शंकर संजू सैमसन मयंक अग्रवाल