Indian cricketers: टीम इंडिया के खिलाड़ी अपनी प्रेफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं.भारतीय क्रिकेटर्स (Indian cricketers) अक्सर लंबे समय तक रिलेशनशिप मे रहने के बाद शादी करते हैं. आज के लेख में हम बात करने जा रहे उन तीन भारतीय क्रिकेटर्स की, जिन्होंने लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद ब्याह रचाया. लेकिन दुर्भाग्य से ये खिलाड़ी अभी तक पैरेंट्स नहीं बन सके हैं. लिस्ट में दो एक्टिव खिलाड़ी के साथ-साथ एक पूर्व दिग्गज गेंदबाज़ का नाम भी शामिल हैं.
दीपक चाहर (Deepak Chahar)
भारतीय तेंज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर का लिस्ट में पहला नाम आता है. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज से 1 जून साल 2022 को शादी रचाई थी. दीपक ने जया को स्टेडियम में हजारों लोगों के बीच प्रपोज़ किया था. शादी से पहले ये जोड़ी रिलेशनशिप में रह चुकी है. हालांकि दोनों की शादी को अब-तक 1 साल से भी अधिक का समय हो गया है. लेकिन दोनों अभी तक माता पिता नहीं बन पाए हैं. दीपक की बात करे तो वह इन दिनों टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं.
ज़हीर खान (Zaheer khan)
इंडियन क्रिकेटर्स (Indian cricketers) की लिस्ट में दूसरा नाम ज़हीर खान का आता है. जिन्होंने बॉलीवुड अदाकारा सागरिकी घाटगे से शादी की थी. दोनो की बीच पहली मुलाकात अभिनेत्री की दोस्त के ज़रिए हुई थी और बाद में दोनों के बीच लव स्टोरी की शुरुआत हुई. हालांकि लंबे समय तक रिलेशनशिप मे रहने के बाद ज़हीर खान और सागरिका घाटगे ने कोर्ट मैरेज कर लिया. दोनों 23 नवंबर साल 2017 को शादी के बंधन में बंधे. उनकी शादी को लगभग 6 साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक दोनों के घर में नन्हें मेहमान ने दस्तक नहीं दिया है.
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
इंडियन क्रिकेटर्स (Indian cricketers)की लिस्ट में आखिरी नाम भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव का आता है. फिलहाल सूर्या वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली जा रही 5 मैच की टी-20 सीरीज़ का हिस्सा हैं और उनका बल्ला जमकर गरज रहा है. सूर्यकुमार यादव और उनकी पत्नी देविशा शेट्टी की लव स्टोरी कॉलेज के दिनों से शुरु हुई थी. लंबे अरसे रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने साल 2016 में ब्याह रचाया. दोनों की शादी को लगभग 7 साल हो चुके हैं लेकिन अभी तक वे माता पित नहीं बन पाए हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा