सिगरेट पिए बिना 1 दिन भी नहीं गुजार सकते हैं यह 3 दिग्गज क्रिकेटर, हर रोज धुएं में फूंक देते हैं लाखों रुपये

author-image
Alsaba Zaya
New Update
सिगरेट पिए बिना 1 दिन भी नहीं रह सकते हैं यह 3 Indian Cricketers, हर रोज धुएं में उड़ा देते हैं लाखों रुपये

Indian cricketers: क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों की फिटनेस ही उसे सर्वश्रेष्ठ बनाती है. कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो अपनी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए नॉन वेज को भी हाथ नहीं लगाते हैं. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं, जो अपनी फिटनेस की परवाह किए बगैर सिगरेट तक का सेवन करने लगते हैं. आज के लेख में हम ऐसे 3 भारतीय क्रेिकेटर्स (Indian cricketers) का ज़िक्र करने वाले हैं, जो अपने करियर में सिगरेट पीने की बुरी आदत के शिकार थे. इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कोच का भी नाम शामिल है.

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)

Hardik Pandya

वाइट बॉल क्रिकेट के कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांड्या का लिस्ट में पहला नाम आता है. वह एक समय में वह सिगरेट पीने के काफी शौकीन थे. उन्हें कई मौके पर स्मोकिंग करते हुए रंगे हाथो पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बार एमएस धोनी की पत्नी साक्षी सिंह धोनी की बर्थ-डे पार्टी में उन्हें स्मोकिंग करते हुए पकड़ा गया था.

आंकड़े पर नज़र डाले तो उन्होंने भारत के लिए 11 टेस्ट मैच में 532 रन बनाने के साथ 17 विकेट हासिल किए हैं. वनडे के 74 मैच में 1584 रन बनाने के साथ-साथ 72 विकेट अपने नाम किया हैं. जबकि टी-20 में उन्होंने 87 टी-20 मैच में 1271 रन और 69 विकेट हासिल किया है.

रविंद्र जडेजा (Ravinder Jadeja)

Ravinder Jadeja

लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का आता है. वह भी हुक्का पीने के बहुत बड़े शौकिन है. वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हुक्का पीने की तस्वीर भी साझा करते थे. लेकिन फैंस द्रारा ट्रोल किए जाने के बाद उन्होंने अपनी हुक्का पीने वाली तस्वीर साझा करना बंद कर दी.

वहीं दूसरी ओर वे अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं. उनकी शानदार फील्डिंग से हर कोई वाकिफ है. भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने 66 टेस्ट मैच में 2743 रन के अलावा 273 विकेट लिए हैं. वनडे के 174 मैच में उन्होंने 2526 रन बनाने के साथ-साथ 191 विकेट चटकाए हैं.

रवि शास्त्री (Ravi Shastri)

Ravi Shastri

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और कोच रवि शास्त्री भी अय्याशी के मामले में काफी आगे दिखाई देते हैं. कई मौके पर उन्हें शराब और सिगरेटे पिते हुए देखा गया है. इसके अलावा वे पार्टी करने के शौकिन थे. फिलहाल वह कमेंट्री की दुनिया में काफी सक्रिय हैं. उनके क्रिकेट करियर पर नज़र डालें तो 61 साल के इस बल्लेबाज़ ने 80 टेस्ट मैच में 3830 रन बनाए हैं. वहीं 150 वनडे मुकाबले खेलते हुए रवि शास्त्री ने 29.05 की औसत के साथ 3108 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ को कोच पद से निकाला, BCCI ने किया टीम इंडिया के नए हेड कोच का ऐलान

Ravi Shastri hardik pandya Ravinder Jadeja