3 ऑलराउंडर जिन्हें हार्दिक पंड्या के विकल्प के तौर पर तैयार कर सकती है बीसीसीआई

author-image
CA New Jr. Staff
New Update
hardik and kohli

क्रिकेट में यदि किसी टीम को जीतना है तो फिर उस टीम में अच्छे आलराउंडर खिलाड़ी की मौजूदगी बहुत जरुरी होती है. खासकर एक अच्छे तेज गेंदबाजी आलराउंडर की, जो टीम को संतुलन प्रदान करें और साथ ही वो खुद एक बड़ा मैच विनर भी बने.

भारत की टीम के पास तेज गेंदबाजी आलराउंडर के रूप में हार्दिक पंड्या प्रमुख रूप से नजर आते हैं. हालाँकि उनके चोटिल होने के बाद टीम के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो जाती है. जिसका कारण है इस समय पंड्या के स्तर का कोई दूसरा आलराउंडर खिलाड़ी मौजूद नहीं है.

आज हम आपको उन 3 तेज गेंदबाजी आलराउंडर के बारें में बताएँगे. जो हार्दिक पंड्या के चोटिल होने पर उनके बैक अप खिलाड़ी के तौर पर टीम में अपनी जगह बना सकते हैं.

1. शिवम दूबे

शिवम दुवे

कोरोना के पहले हार्दिक पंड्या चोट के कारण लंबे समय तक भारतीय टीम से बाहर रहे थे. उस समय मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले शिवम दूबे को ही टीम में तेज गेंदबाजी आलराउंडर के तौर पर शामिल किया गया था.

शिवम दूबे ने भारतीय टीम के लिए 12 टी20 मैच खेला है. जिसमें उन्होंने 17.5 के औसत से 105 रन बनाये. इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 136.36 का रहा था. जबकि गेंद के साथ उन्होंने 5 महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल किए थे. शिवम दूबे ने एक एकदिवसीय मैच खेला था. जिसमें 9 रन बनाए थे.

दूबे को हालाँकि फ़िलहाल अपने गेंदबाजी पर और काम करना होगा. लेकिन बतौर बल्लेबाज वो हार्दिक पंड्या के जैसे ही नजर आते हैं. जो बड़े आसानी से लंबे छक्के लगा सकते हैं.

2. हर्षल पटेल

publive-image

घरेलू क्रिकेट में स्टार आलराउंडर खिलाड़ी हर्षल पटेल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. इस खिलाड़ी ने अपने घरेलू टीम हरियाणा के लिए तीनों फ़ॉर्मेट में बहुत ही शानदार प्रदर्शन करके खुद को साबित किया है.

हर्षल पटेल ने अब तक घरेलू स्तर में 96 टी20 मैच खेला है. जिसमें 17.48 के औसत से 787 रन बनाये हैं. जोकि उन्होंने 150.76 के स्ट्राइक रेट से बनाये हैं. उसके साथ ही उन्होंने 26.16 के औसत से 98 विकेट भी अपने नाम किया है. हर्षल पटेल ने 57 लिस्ट ए मैच भी खेला है.

पटेल अंत के ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी करने के अलावा पारी के शुरुआत में भी खेल सकते हैं. इसके साथ ही बतौर गेंदबाज वो बहुत प्रभावशाली नजर आते हैं. जिसके कारण ही वो आईपीएल में कई बार डेथ ओवरों में भी गेंदबाजी करते हुए नजर आ चुके हैं.

3. कमलेश नागरकोटी

publive-image

पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल के साथ अंडर-19 विश्व कप खेले कमलेश नागरकोटी का नाम इस लिस्ट में शामिल है. इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से बहुत प्रभावित किया हैं.

कमलेश नागरकोटी ने घरेलू स्तर पर लिस्ट ए फ़ॉर्मेट में 9 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 26.20 के औसत से 131 रन बनाये हैं. जिसमें एक अर्द्धशतक भी शामिल है. बतौर गेंदबाज कमलेश ने 25 के औसत से 11 विकेट अपने नाम किया था.

नागरकोटी यदि खुद को सफल साबित कर पायें तो हार्दिक पंड्या का सबसे बेहतर विकल्प वहीँ है. बतौर गेंदबाज वो गति और विविधिता से बल्लेबाज को परेशान कर सकते हैं. जबकि बल्लेबाज के तौर पर भी अंत के ओवरों में बड़े शॉट खेलने की क्षमता भी रखते हैं.

हार्दिक पंड्या कमलेश नागरकोटी शिवम दूबे