3 भारतीय दिग्गज, जो नहीं चाहते अब विराट कोहली बने रहे भारतीय टीम के कप्तान

author-image
Abhishek Srivastava
New Update
गौतम गंभीर

भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे क्रिकेट और टी-20 क्रिकेट में खराब प्रदर्शन को देखते हुए विराट कोहली की कप्तानी पर अक्सर सवाल उठते रहते है। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक कोई ट्रॉफी एवं आईसीसी का टूर्नामेंट नहीं जीता। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस अक्सर सवाल उठाते है।

भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस विराट कोहली के बजाय दूसरे खिलाड़ियों को टीम इंडिया का कप्तान बनाना चाहते है। भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करने के लिए रोहित शर्मा फैंस के पहली पसंद है। इसी बीच अब भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ पूर्व क्रिकेटर भी कोहली को कप्तानी से हटाने के समर्थन में आ गए है।

आज हम बात करेंगे भारत के 3 उन पूर्व क्रिकेटर्स के बारे में जो नहीं चाहते है कि, विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बने रहे।

गौतम गंभीर

publive-image

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर किसी भी मुद्दे पर अपनी बात बेबाकी से रखने के लिए जाने जाते है। विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल उठाने वालों मे सबसे पहला नंबर आता है गौतम गंभीर का आता है। गौतम गंभीर ने विराट कोहली की कप्तानी पर कई बार आलोचना की है।

गंभीर ने पिछले दिनों एक वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू के दौरान कहा था की जब हम आईपीएल से खिलाड़ियों को ले सकते है तो कप्तान क्यों नहीं ले सकते। गंभीर का इशारा रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाने का था। गौतम गभीर आईपीएल के दौरान कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी पर भी खूब सवाल उठाए थे।

पार्थिव पटेल

publive-image

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर एवं आईपीएल में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों की कप्तानी में खेलने वाले पार्थिव पटेल भी पिछले दिनों दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली के पक्ष में बात नहीं किए। हालांकि वह पिछले कुछ समय से आरसीबी का हिस्सा थे।

पार्थिव पटेल, रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों की कप्तानी में खेल चुके हैं, पिछले दिनों जब उनसे पूछा गया की रोहित और कोहली में बेस्ट कप्तान कौन है तो उन्होंने कहा की रोहित शर्मा के बारे में बताते हुए कहा की रोहित शर्मा बेहतरीन कप्तान है। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को अलग-अलग प्रारूप का कप्तान बनाने को कहा।

पार्थिव पटेल ने यह भी कहा कि रोहित और कोहली के बीच अलग-अलग प्रारूपों में कप्तानी के बंटवारे से दोनों सुपरस्टार खिलाड़ियों के बीच प्रतिद्वंद्विता नहीं बढ़ेगी।

अनिल कुंबले

publive-image

भारत के पूर्व कप्तान एवं रवि शास्त्री से पहले भारतीय टीम में कोच की भूमिका निभाने वाले अनिल कुंबले ने भी पिछले दिनों विराट कोहली की कप्तानी से असहमति जताते हुए, भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभालने के लिए सुझाव दिया था।

पिछले दिनों वीवीएस लक्ष्मण के बुक लांच के दौरान दिए गए एक बयान के दौरान कहा कि, रोहित भारतीय टीम की बागडोर संभालने के लिए तैयार होंगे। कुंबले ने कहा था की जब हम उन्हें मुंबई इंडियंस में कप्तानी का प्रस्ताव देते थे तो वह बेहद आश्वस्त थे। हालांकि जब अनिल कुंबले भारतीय टीम के कोच बने थे उस दौरान विराट कोहली के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे।

अनिल कुंबले गौतम गंभीर पार्थिव पटेल