3 कप्तान जिन्होंने नहीं जीता विश्व कप फिर भी रहे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल

ऐसे कुछ कप्तान लेकिन जरुर रहे हैं. जिन्होंने भले ही कोई बड़ा खिताब अपने नाम नहीं किया है. उसके बाद भी उनका कद बहुत ही बड़ा रहा है. जिस अंदाज में उन्होंने

author-image
Aditya Tiwari
New Update
3 कप्तान जिन्होंने नहीं जीता विश्व कप फिर भी रहे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल

क्रिकेट जगत में अक्सर कप्तानों को उनके द्वारा जीते गये खिताब के आधार पर जांचा जाता है. ये पैमाना सही भी नजर आता है. बिना खिताब जीतें किसी भी कप्तान के लिए खुद को सर्वश्रेष्ठ कहना बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाता है. जिसका कारण मैचों की संख्या को गिनाया नहीं जा सकता है.

ऐसे कुछ कप्तान लेकिन जरुर रहे हैं. जिन्होंने भले ही कोई बड़ा खिताब अपने नाम नहीं किया है. उसके बाद भी उनका कद बहुत ही बड़ा रहा है. जिस अंदाज में उन्होंने टीम की कप्तानी की वो एक मिसाल बन गयी. इनके अंदाज को नए कप्तान फॉलो करने लगे.

आज हम आपको ऐसे ही 3 कप्तानों के बारें में बताएँगे. जिन्होंने बतौर कप्तान कोई बड़ा खिताब नहीं जीता था. लेकिन उसके बाद भी उन्हें महान कप्तानों की लिस्ट में रखा जाता है. इन खिलाड़ियों ने अपनी क्रिकेट टीम को नहीं क्रिकेट जगत को एक नया आयाम दिया था.

3. ग्रीम स्मिथ

publive-image

दक्षिण अफ्रीका टीम के पूर्व कप्तान रहे ग्रीम स्मिथ का नाम इस लिस्ट में हैं. बतौर कप्तान इस खिलाड़ी पर कोई भी सवाल नहीं उठा सकता. उनकी कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है. हालाँकि इस बीच वो खिताब नहीं जीत पायें थे.

ग्रीम स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 149 एकदिवसीय मैच में कप्तानी की है. जबकि इस बीच उन्होंने 91 मैच में जीत दर्ज किया है. जबकि 51 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. जबकि इस बीच 1 मैच टाई भी रहा है. स्मिथ का जीत प्रतिशत 61.07 का रहा है. जिसे शानदार कहा जा सकता है.

स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तानी 2003 में करना शुरू किया था. जिसके बाद वो 2011 विश्व कप तक टीम के कप्तान रहे थे. इस बीच उन्होंने अपनी टीम को कई दिग्गज खिलाड़ी भी दिए. जिन्होंने उसके बाद भी अफ्रीका क्रिकेट को आगे ले जाने का काम किया.

2. वसीम अकरम

publive-image

पाकिस्तान टीम के लिए मात्र दो ही खिलाड़ी 100 से ज्यादा मैच में टीम की कप्तानी कर पायें. पहले इमरान खान रहे और दूसरे वसीम अकरम. वसीम अकरम ने भी पाकिस्तान की टीम को बहुत अच्छे से संभाला और जीतने की आदत को बरक़रार भी रखना सिखाया.

वसीम अकरम ने पाकिस्तान के लिए एकदिवसीय फ़ॉर्मेट में 109 मैच में कप्तानी की थी. जिसमें उन्होंने 66 मैच में जीत दर्ज किया था. जबकि 41 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इस बीच 2 मैच टाई भी रहा. अकरम का जीत प्रतिशत 60.55 का रहा है. जिसे शानदार कहा जा सकता है.

अकरम के कप्तानी में ही पाकिस्तान की टीम ने 1999 विश्व कप का फाइनल खेला था. हालाँकि उन्हें वहां पर हार का सामना करना पड़ा था. उसके अलावा भी उन्होंने पाकिस्तान की टीम को बड़े मंच पर जीताया है. जिसके कारण आज के समय में उन्हें महान कप्तान कहा जाता है.

1. सौरव गांगुली

publive-image

भारतीय टीम जब फिक्सिंग कांड में फंसी थी. उस समय सौरव गांगुली को टीम का कप्तान बनाया गया था. जिसके बाद से उन्होंने एक नई भारतीय टीम बनाई. जिसने जीतने की शुरुआत की और विदेशी सरजमीं पर भी खुद को साबित करके दिखा दिया.

सौरव गांगुली ने भारतीय टीम के लिए 147 एकदिवसीय मैच में कप्तानी की. जिसमें से 76 मैच में टीम ने जीत दर्ज किया. जबकि 66 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था. इस बीच कोई मैच टाई नहीं हुआ था. गांगुली का इस बीच जीत प्रतिशत 51.70 का रहा है.

गांगुली के कप्तानी में भारतीय टीम ने नेटवेस्ट ट्रॉफी जीती. उसके बाद 2003 विश्व कप का फाइनल भी भारतीय टीम ने खेला था. गांगुली के कप्तानी में भारतीय टीम ने विदेशो में जाकर भी जीतना शुरू किया था. भारतीय टीम में आक्रामकता उनकी कप्तानी के दौरान ही आई थी. जिस बाद में धोनी ने और अब विराट आगे बढ़ा रहे हैं.

सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट टीम वसीम अकरम ग्रीम स्मिथ