3 बड़ी वजह, कैसे रजत पाटीदार अपनी कप्तानी में पहली बार RCB को बनाएंगे चैंपियन, 17 साल का सूखा करेंगे खत्म
Published - 13 Feb 2025, 09:13 AM

Table of Contents
Rajat Patidar: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले आरसीबी ने अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। विराट कोहली और क्रुणाल पंड्या जैसे अनुभवी कप्तान टीम में शामिल होने के बावजूद आरसीबी टीम प्रबंधन ने 31 वर्षीय युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार पर भरोसा जताया है और आरसीबी की विरासत को आगे बढ़ाने का मौका दिया है। 2008 से आरसीबी के फैंस पहले खिताब को जीतने का सपना देख रहे हैं, जिसको रजत पाटीदार इस बार पूरा कर सकते हैं। जी हां, रजत पाटीदार (Rajat Patidar) इस सीजन आरसीबी (RCB) को चैंपियन बना सकते हैं। हम ऐसा इस लिए कह रहे क्यों कि इसकी 3 बड़ी वजह हैं, जिसके बाद आरसीबी के फैंस के चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाएगी।
कप्तानी में शानदार प्रदर्शन
रजत पाटीदार (Rajat Patidar) जितने प्रभावशाली बल्लेबाज हैं उतनी ही शानदार उनकी कप्तानी भी है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में रजत पाटीदार को मध्यप्रदेश का कप्तान बनाया गया था और उनकी कप्तानी में मध्य प्रदेश ने 9 में से 8 मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया था। खास बात यह है कि पाटीदार की कप्तानी में मप्र सिर्फ दूसरी बार फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी। इससे पहले साल 2010-11 के सीजन में वह फाइनल तक पहुंची थी, जिसके बाद पाटीदार ने अपने शानदार नेतृत्व में मप्र को फाइनल तक पहुंचाया था।
हालांकि, वह खिताब जीतने से चूक गए थे, लेकिन उनकी कप्तानी की सराहना चारो तरफ हो रही थी। पाटीदार ने 16 मैचों में मप्र की कप्तानी संभाली है, जिसमें से उन्हें 12 मैच जीते हैं और सिर्फ 4 हारे हैं। पाटीदार के कप्तानी में शानदार आंकड़े हैं, जिसके बाद आरसीबी को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
शानदार फॉर्म में पाटीदार
रजत पाटीदार (Rajat Patidar) आईपीएल में आरसीबी के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया है। जबकि इस बार भी तगड़ी फॉर्म में चल रहे हैं। पाटीदार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले 10 मैच की 9 पारियों में 61.14 की जबरदस्त औसत और 186.08 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से 428 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 5 अर्धशतक ठोके थे। वह इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे।
जबकि पिछले सीजन उन्होंने आरसीबी के लिए 15 मैच में 30.38 की औसत और 177.13 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट के साथ 395 रन जड़ दिए थे, जिसमें उनके नाम पांच अर्धशतक थे। वह अब तक आरसीबी के लिए 27 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 34.74 की औसत और 158.85 के स्ट्राइक रेट से 799 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 1 शतक और 7 अर्धशतक बनाए थे।
अनुभवी कप्तानों का साथ
आरसीबी में विराट कोहली और क्रुणाल पंड्या जैसे अनुभवी कप्तान शामिल हैं, जो जरूरत पड़ने पर रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की मदद करते दिखाई देंगे। विराट कोहली भारतीय टीम और आरसीबी की कप्तानी लंबे समय तक संभाल चुके हैं और उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। मौका आने पर वह पाटीदार (Rajat Patidar) से अपना अनुभव साझा करते दिखाई दे सकते हैं। वहीं, क्रुणाल पंड्या भी इस साल आरसीबी दल का हिस्सा हैं। पंड्या के पास घरेलू टीम और आईपीएल में कप्तानी करने का अच्छा खासा अनुभव है।
पंड्या ने बड़ौदा के लिए 27 टी20 मैचों में कप्तानी संभाली है, जिसमें से 19 में उन्हें जीत और 8 में हार मिली है। जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी वह 6 मैच में संभाल चुके हैं, जिसमें से 3 में वह जीते हैं और सिर्फ 2 मैच गंवाए हैं। वहीं, एक मैच टाई रहा था। विराट और क्रुणाल के अनुभव का इस्तेमाल करके पाटीदार आरसीबी को पहला खिताब जीता सकते हैं।
ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग: RCB ने फाइनली किया नए कप्तान का ऐलान, विराट नहीं बल्कि रजत पाटीदार को सौंपी IPL 2025 में टीम की कमान
ये भी पढ़ें- पंत या केएल राहुल? चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में किस विकेटकीपर को मिलेगा मौका, गौतम गंभीर ने खुद किया नाम का खुलासा
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर