अफगानिस्तान के ये 3 खिलाड़ी आज भारत को दिला सकते हैं सेमीफाइनल का टिकट

author-image
पाकस
New Update
अफगानिस्तान के ये 3 खिलाड़ी आज भारत को दिला सकते हैं सेमीफाइनल का टिकट

T20 विश्वकप में विजेता के तौर पर देखी जाने वाली Indian क्रिकेट टीम का हाल बहुत ही बुरा हो चुका है। भले ही अभी अपने ग्रुप में भारत का रन रेट सबसे बेहतर है, लेकिन फिर भी अपने पहले दोनों मैच गंवाने के बाद वह मुश्किलों में फंस चुकी है। यहां तक कि अगर वो अपना अगला नामीबिया के खिलाफ होने वाला मैच जीत भी जाती है तो उसे अन्य टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना पड़ेगा। 

बता दें कि Team India को सबसे बड़ी आशा अफगानिस्तान के खिलाड़ियों से है, जो कोहली एंड कम्पनी को सेमीफाइनल की टिकट दिला सकती है। बात दें कि अगर अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड से जीतने में कामयाब हो जाती है तो फिर India का रास्ता साफ हो सकता है। अब ऐसे में हम आपको बता देने कि अफगानिस्तान के तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो भारतीय टीम को सेमीफाइनल का टिकट दिलवा सकते हैं।

ICC टी20 विश्व कप: (ICC T20 World Cup 2021 Schedule | T20 World Cup Live Streaming | T20 World Cup 2021 Live Score | T20 वर्ल्ड कप Points Table | ICC World Test Championship 2021-23 | WTC Updated Points Table)

अफगानिस्तान के यह तीन खिलाड़ी India को दे सकते हैं फायदा

1. मुजीब उर रहमान

Mujeeb-Ur-Rahman

अफगानिस्तान के स्टार और सबसे भरोसेमंद गेंदबाजों में से एक हैं स्पिनर मुजीब उर रहमान, जो पिछले कुछ मैचों में चोट की वजह से नहीं खेल सके थे। अब वो पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। बता दें कि मौजूदा सीजन में मुजीब एक पारी में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं।

 सिर्फ दो मैचों में ही 4.25 की इकॉनमी के साथ 6 विकेट अपने नाम कर चुके मुजीब अभी सिर्फ 20 वर्ष के ही हैं और इतनी कम उम्र में ही मैच जीताऊ खिलाड़ी बन चुके हैं। अगर उनका यही प्रदर्शन जारी रहा तो न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के लिए बहुत ही बुरी तरह से खतरा बन india को फायदा पहुंचा सकते हैं।

IPL 2022 Auction | IPL 2022 Teams | IPL News and Updates | IPL  2022 Schedule | ICC Teams  Rankings | ICC Players Rankings

2. मोहम्मद नबी

Mohammed Nabi

अफगानिस्तान टीम के वर्तमान कप्तान मोहम्मद नबी ने इस टीम को एक विजेता के रूप में प्रदर्शित किया है।  इस टीम ने अन्य बड़ी टीमों के लिए खतरे की घंटी तक बजा दी। अभी टी20 विश्वकप में भी उनका शानदार प्रदर्शन जारी है।

बता दें कि नबी ने अकेले दम पर टीम को कई मैचों में जीत दिलवाई है। वो टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। बता दें कि 4 मैचों में उन्होंने 132.94 के स्ट्राइक रेट व 113 की औसत के साथ 113 रन ही बनाए हैं। उनका यही प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम को जीत दिलवा सकता है।

3. राशिद खान

Rashid Khan-cricket career for india

अफगानिस्तान टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक राशिद खान की घूमती गेंदों से कोई भी बल्लेबाज बच नहीं सकता। बता दें कि अफगान टीम के मैच विजेता खिलाड़ियों में से एक हैं राशिद खान। जिन्होंने इस विश्वकप में सभी तक टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं।

राशिद ने चार मैचों में 5.93 की इकॉनमी के साथ 7 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका औसत 12.14 का रहा और पारी में एक बार 4 विकेट भी लिए थे। राशिद के लिए अगर उनकी गेंदों ने लगातार साथ दिया तो बेझिझक कीवी टीम के लिए मुश्किल कड़ी हो सकती है और India के लिए खुशियां ला सकता है।

सभी Cricket match prediction और fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match Prediction | टी20 वर्ल्ड कप Match Prediction | Today Match Fantasy Prediction | Fantasy Cricket Tips | Cricket News and Updates | Cricket Live Score | David Warner बने ऑस्ट्रेलिया के पालनहार | IND vs AFG हरभजन सिंह ने दिया करारा जवाब

indian cricket team rashid khan afghanistan cricket team New Zealand cricket team ICC T20 World Cup 2021 mohammad nabi Mujeeb Ur Rahman