भारत को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। 18 सदस्यीय इस टीम में कई धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इस बीच तीन खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिला। IND vs AUS टेस्ट सीरीज में एक ऐसे 29 वर्षीय बल्लेबाज को भी हिस्सा बनाया है जो लंबे से पदार्पण का इंतजार कर रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में प्रभावशाली प्रदर्शन करने के बावजूद भारतीय चयनकर्ता इसको नजरअंदाज कर रहे थे।
IND vs AUS टेस्ट में ये खूंखार खिलाड़ी भरपाएगा कहर
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में कई धुरंधर खिलाड़ी को मौका मिला। 29 वर्षीय आक्रामक बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन भी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे। घरेलू क्रिकेट में लगातार तूफ़ानी प्रदर्शन करने के बाद उनका चयन हुआ है। हाल ही में खेले गए ईरानी कप और दिलीप ट्रॉफी में उनके बल्ले ने जमकर आग उगली थी। इसके अलावा रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के खिलाफ हुए मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी कर अभिमन्यु ईश्वरन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। उनकी बल्लेबाजी क्षमता से प्रभावित होकर चयनकर्ताओं ने उन्हें मौका दिया।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जड़ चुका है 27 शतक
मौजूदा समय में अभिमन्यु ईश्वरन का बल्ला खूब तबाही मचा रहा है। अगर उनके पिछले दस मुकाबलों के आंकड़ों में नजर डाली जाए तो वह 16 पारियों में चार शतक और एक दोहरा शतक जड़ चुके हैं। इस बीच उनके बल्ले से तीन अर्धशतक भी निकला। 11 अक्टूबर से बंगाल और उत्तर प्रदेश के बीच खेले गए रणजी ट्रॉफी 2024-25 के एक मैच में अभिमन्यु ईश्वरन ने नाबाद 127 रन बनाए थे। इससे पहले दिलीप ट्रॉफी तीन मुकाबलों की पांच पारियों उन्होंने 309 रन जड़े।
घरेलू क्रिकेट में काटा बवाल
उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले अभिमन्यु ईश्वरन का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर कमाल का रहा है। उन्होंने वर्ष 2013 में इस प्रारूप में पदार्पण किया था, जिसके बाद से वह अब तक 99 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 49.92 की औसत से 7683 रन बनाए, जिसमें 27 शतक और 29 अर्धशतक शामिल है।
बता दें कि अभिमन्यु ईश्वरन का पहले भी टीम इंडिया में चयन हो चुका है। हालांकि, उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई। लेकिन अब उनकी हालिया फॉर्म को देखने के बाद उम्मीद की जा रही है कि कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच गौतम गंभीर उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में डेब्यू का मौका देंगे।
यह भी पढ़ें: भारत के इस सीनियर खिलाड़ी का अपनी ही फ्रेंचाईजी से हुक्का-पानी बंद, IPL 2025 से पहले इस वजह से कर किया रिलीज
यह भी पढ़ें: Shreyas Iyer का करियर हमेशा के लिए खत्म? रणजी ट्रॉफी से इस वजह से अचानक कर दिए गए बाहर