27 चौके- 7 छक्के, श्रेयस अय्यर ने गेंदबाजों का उतारा भूत, विरोधियों की तुड़ाई कर ठोका तूफानी दोहरा शतक

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Shreyas Iyer hit double century against australia

Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के विस्फोटक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान चोटिल होने के बाद से ही क्रिकेट से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहे हैं तथा फिटनेस के साथ ही अपनी फॉर्म पर भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसी बीच श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की एक पारी सुर्खियों में आ गई है. जिसमें उन्होंने गेंदबाजों को रिमांड पर लेते हुए दोहरा शतक ठोक दिया.

श्रेयस अय्यर ने जड़ा दोहरा शतक

Shreays Iyer Shreays Iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं. अपनी इस प्रतिभा का प्रदर्शन उन्होंने दुनिया की सबसे मजबूत टीम मानी जाने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था वो भी विश्व स्तरिय गेंदबाजों को सामने. मिचेल मार्श और नाथन लियोन जैसे गेंदबाजों के सामने मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में इस युवा खिलाड़ी ने 210 गेंदों में 7 छक्के और 27 चौके जड़ते हुए 202 रनों की नाबाद पारी खेली थी. बता दें कि ये पारी श्रेयस अय्यर ने 2017 में भारत आई ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम के खिलाफ इंडिया ए की तरफ से खेली थी.

ड्रॉ रहा था मैच

Shreays Iyer Shreays Iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की पारी का ही कमाल था कि ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम भारत की ए टीम की खिलाफ जीत नहीं दर्ज कर सकी थी और ये तीन दिवसिय अभ्यास मैच ड्रॉ रहा था. पहली पारी में स्टीव स्मिथ और शॉन मार्श की शतक के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 469 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ए ने श्रेयस अय्यर के दोहरे शतक की मदद से 403 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 110 रन बनाए थे और मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया था

श्रेयस अय्यर का करियर

Shreays Iyer Shreays Iyer

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में दोहरा शतक जड़ने के बाद उसी साल श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था. 2017 में डेब्यू करने वाले अय्यर ने अबतक टीम इंडिया के लिए 10 टेस्ट, 42 वनडे और 49 टी 20 मैच खेले हैं. टेस्ट में 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाते हुए 666 रन, वनडे में 2 शतक और 14 अर्धशतक लगाते हुए 1631 रन और टी 20 में 7 अर्धशतक लगाते हुए 1043 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- 21 चौके- 16 छक्के, कॉनवे-डेविड मिलर ने बल्ले से मचाया कोहराम, कोलकाता की कुटाई कर सुपर किंग्स को दिलाई बड़ी जीत

team india indian cricket team shreyas iyer