24 साल की उम्र में संन्यास लेगा ये खूंखार खिलाड़ी, Virender Sehwag और रिचर्ड्स जैसे महान खिलाड़ियों से होती है तुलना

दाएं हाथ के बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उनका नाम विश्व के धाकड़ बल्लेबाजों की सूची में आता है। उन्होंने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से भारत को कई मैच जिताए हैं।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Virender Sehwag

दाएं हाथ के बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उनका नाम विश्व के धाकड़ बल्लेबाजों की सूची में आता है। उन्होंने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से भारत को कई मैच जिताए हैं। 1999 में अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज करने वाले इस खिलाड़ी ने कई उपलब्धियां हासिल की है।

वीरेंद्र सहवाग के संन्यास के बाद से ही भारतीय चयनकर्ता उनकी रिप्लेसमेंट की खोज में है। इसी बीच एक खिलाड़ी ऐसा सामने आया जिसकी तुलना वीरेंद्र सहवाग से होने लगी। लेकिन अब चयनकर्ताओं ने इस बल्लेबाज को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि वह महज 24 साल की उम्र में संन्यास की घोषणा कर देंगे।

24 साल की उम्र में संन्यास ले सकता है ये खूंखार बल्लेबाज  

घरेलू टीम से कटा पत्ता

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि 24 वर्षीय युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ हैं। साल 2018 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया में पहला कदम रखा था। वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में विस्फोटक शतकीय पारी खेल उन्होंने टीम में अपनी जगह के लिए दावेदारी पेश की।

लेकिन परफ़ॉर्मेंस ग्राफ में गिरावट आने और फिटनेस की वजह से भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया। पिछले तीन साल से वह वापसी के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। इसके बावजूद पृथ्वी शॉ को टीम में मौका नहीं मिल पाया है।

घरेलू टीम से कटा पत्ता 

घरेलू टीम से कटा पत्ता

वहीं, अब पृथ्वी शॉ को एक और तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, मुंबई क्रिकेट टीम ने रणजी ट्रॉफी 2024 के अगले मुकाबले से उन्हें ड्रॉप कर दिया है। अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली मुंबई टीम का 26 से 29 अक्टूबर तक त्रिपुरा का सामना होगा, जिसके लिए श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर को रिटेन किया गया। जबकि पृथ्वी शॉ को खराब फिटनेस की वजह से बाहर का रास्ता दिखाया।

द इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक चयनकर्ताओं ने उन्हें मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के प्रशिक्षक द्वारा तैयार दो सप्ताह के फिटनेस कार्यक्रम का पालन करने का आदेश दिया है।

फिटनेस की वजह से नहीं कर पा रहे हैं वापसी 

फिटनेस की वजह से नहीं कर पा रहे हैं वापसी

एमसीए ने जानकारी दी है कि पृथ्वी शॉ के शरीर में इस समय 35 प्रतिशत फैट है, जिसके चलते उन्हें ट्रेनिंग की जरूरत है। बता दें कि युवा बल्लेबाज की फिटनेस ही उसके टीम से बाहर होने का अहम कारण है। बीसीसीआई पहले भी उन्हें इसको लेकर चेतावनी दे चुकी है। अगर पृथ्वी शॉ अपनी फिटनेस में सुधार नहीं करते हैं तो उन्हें 24 साल की उम्र में ही संन्यास लेना पड़ सकता है। 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद Rohit Sharma पर उठे सवाल, टॉस नहीं बल्कि इस फैसले की वजह से हो रही आलोचना

यह भी पढ़ें: VIDEO: बेंगलुरू टेस्ट में भारत की हार देख मैदान पर उतरे Mohammed Shami, कोच नायर को ही घातक गेंदबाजी कर उड़ाए होश

Virender Sehwag Prithvi Shaw Sir Viv Richards