रोहित-विराट से भी शानदार कप्तान बन सकता था Team India का ये खिलाड़ी, लेकिन अब वापसी के पड़े हैं लाले

टीम इंडिया (Team India) में एक ऐसा खिलाड़ी है जिसके पास कामयाब कप्तान बनने के सारे गुण थे। लेकिन अब इस खिलाड़ी के लिए टीम में वापसी करना भी मुश्किल होता जा रहा है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Ajinkya Rahane

Team India: भारतीय क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी रहें हैं जिन्होंने अपने करियर का अंत शानदार रिकॉर्ड्स के साथ किया लेकिन इन क्रिकेटर्स को कप्तान बनने का सौभाग्य कभी प्राप्त नहीं हुआ। वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag), युवराज सिंह (Yuvraj Singh), गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और सुरेश रैना (Suresh Raina) इसका उदाहरण रहे हैं।

इनमें से कुछ खिलाड़ियों को कप्तान तो बनाया गया लेकिन चंद दिनों के लिए। आज हम आपको एक ऐसे ही खिलाड़ी का नाम बताएंगे जिसने घरेलू क्रिकेट से लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक, बतौर कप्तान टीम को कई बड़ी सीरीज का खिताब जितवाया है लेकिन बावजूद इसके, इस खिलाड़ी को आज संघर्ष से जूझना पड़ रहा है। 

कई खिताब जीतने के बावजूद Team India से बाहर है ये खिलाड़ी

rahane is out of team india since long time

टीम इंडिया के सबसे दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की जब कभी बात होती है तो उनकी बल्लेबाजी सबसे पहले हमारे दिमाग में आती है। लेकिन ये खिलाड़ी बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ कामयाब कप्तान भी रहा है। उन्होंने न सिर्फ टीम की कमान संभाली बल्कि कई अहम मुकाबलों में अपनी टीम को जीत भी दिलाई। लेकिन अब समय बदल चुका है। 2023 के बाद से ही उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। 

Ajinkya Rahane की कप्तानी में भारत ने जीती थी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी

Rahane wins BGT for team india

2020-21 में भारतीय टीम 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी। पहले मैच में टीम इंडिया (Team India) ने 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना किया था। लेकिन इसके बाद अगले ही मुकाबले में भारत ने वापसी की और उसकी जिम्मेदारी रहाणे ने संभाली। मेलबर्न के मैदान पर कप्तानी करते हुए अजिंक्य रहाणे ने शतक जड़ा और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीती। इसमें गाबा की ऐतिहासिक जीत भी शामिल रही।

Irani Cup 2024 में मुंबई को बनाया चैंपियन

irani cupchampions

मुंबई की टीम ने 2024 रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024), रहाणे की कप्तानी में ही जीती थी। इसके बाद ईरानी कप 2024 में इस टीम की कमान संभालते हुए उन्होंने अपनी टीम को रेस्ट ऑफ इंडिया टीम के सामने चैंपियन बनाया। उन्होंने पहली पारी में 97 रन की शानदार पारी खेली। वह भले ही शतक से चूक गए, लेकिन मुंबई की टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला था। उनकी कप्तानी में मुंबई 27 साल बाद ईरानी कप का चैंपियन बना था।

 Ajinkya Rahane की कप्तानी के आंकड़ें
  • रहाणे ने 2017 से 2021 के बीच 6 मैचों में कप्तानी की। इस दौरान 4 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली। दो मुकाबले ड्रॉ रहे
  • वनडे में रहाणे 3 मैचों में कप्तान रहे हैं। उनकी कप्तानी में ये तीनों ही मुकाबले टीम इंडिया ने जीते हैं।
  • अपनी कप्तानी में अजिंक्य रहाणे दो मैचों के लिए टी20 कप्तान रहे जिसमें से एक में टीम को जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ेंः IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले 2 मैच के लिए चुन ली गई भारत की 15 सदस्यीय टीम, अर्शदीप सिंह समेत इन 3 खिलाड़ी को मिल सकता है डेब्यू

ajinkya rahane team india