बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) का दूसरा मैच 6 दिसंबर से खेला जाएगा, जिसके लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एडिलेड में आमने-सामने होंगी। इस मैच के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। लेकीन इससे पहले क्रिकेट फैंस के लिए दुखद खबर सामने आई है। 27 नवंबर को एक युवा खिलाड़ी का निधन हो गया है, जिससे क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। इस खिलाड़ी ने दमदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच युवा खिलाड़ी का हुआ निधन
6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपनी तैयारियां तेज कर ली है। शुक्रवार से शुरू होने वाले इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने फिल ह्यूज की 10वीं श्रद्धांजलि के लिए कार्यक्रम रखा था।
इसी बीच अब एक और खिलाड़ी को लेकर बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, 23 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई युवा ऑलराउंडर आदि डेव का 27 नवंबर को अचानक निधन हो गया। डार्विन क्रिकेट क्लब ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यह पोस्ट शेयर कर फैंस को यह खबर दी।
धाकड़ खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए आ चुके हैं नजर
23 वर्षीय आदि डेव (Adi Dave) ने घरेलू क्रिकेट में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से फैंस को काफी प्रभावित किया था। अपनी बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी से उन्होंने कई बड़े खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। 15 साल की उम्र में ही उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रमाण सबको दे दिया तथा। बता दें कि आदि डेव ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के साथ भी खेलते हुए नजर आ चुके हैं।
2017 में उन्होंने इन धुरंधरों के साथ इंट्रा स्क्वाड में खेला था। इस दौरान आदि डेव को फील्डिंग करने का मौका भी मिला था। लेकिन अब जहां ऑस्ट्रेलिया की मुख्य टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) खेल रही है वहीं दूसरी ओर से खबर किसी बड़े झटके से कम नहीं है, क्योंकि वो टीम का उभरता हुआ सितारा था, जो आने वाले समय में मुख्य टीम का हिस्सा होते।
इस खिलाड़ी का भी हुआ था 27 नवंबर को निधन
गौरतलब है कि 27 नवंबर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास के लिए एक काला दिन है। 10 साल पहले आज ही के दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिल ह्यूज ने क्रिकेट के मैदान पर अपनी जान गंवा दी थी। सीन एबॉट की बाउंसर गेंद सिर पर लगने की वजह से उनकी मौत हो गई थी। इसलिए 27 नवंबर 2024 को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने फिल ह्यूज की 10वीं श्रद्धांजलि देने के लिए खास प्रोग्राम का आयोजन किया था। इसमें कई धाकड़ खिलाड़ियों ने शिरकत की। इस बीच सीन एबॉट की भी आँखों में आंसू नजर आए।