Gautam Gambhir के नेतृत्व में भारत खेलेगा 2027 का विश्व कप
भारतीय टीम को आने वाले एक से दो सालों में आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है. पाकिस्तान में अगले साल फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है. वहीं साल 2027 में साउथ अफ्रीका, नामीबिया तीनों देश मिलकर वनडे विश्व कप की मेजबानी करेंगे. इन दोनों बड़े टूर्नामेंट में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया का हिस्सा होंगे. उन्हें बीसीसीआई ने साल 2027 यानी वनडे विश्व कप तक के लिए साइन किया है. गंभीर की 2 बार चैंपियन टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं. वहीं नई भारतीय टीम के लिए नई भूमिका निभाते हुए उनकी पूरी कोशिश होगी कार्यकाल समाप्त होने से पहले वनडे विश्व कप में चैंपियंस बनाया जाए.
इन 2 खिलाड़ियों दे सकते हैं कप्तानी और उपकप्तानी की बड़ी जिम्मेदारी
वनडे विश्व कप 2027 टीम इंडिया की दृष्टि के काफी अहम होने वाला है. कई सीनियर खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के बाद अपने क्रिकेटिंग करियर को पूर्ण विराम लगा सकते हैं. जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, अश्विन और जडेजा जैसे खिलाड़ियों का नाम का अंदाजा लगाया जा रहा है. लेकिन, उससे पहले बड़ा सवाल यह होगा कि भारत को इस बड़े मंच पर लीड कौन करेगा.
मीडिया रिपोर्ट की माने तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कप्तानी के लिए रोहित शर्मा के साथ जाना चाहेंगे. क्योंकि, उनकी कप्तानी में साल 2024 में भारत टी20 विश्वकप 2024 में चैंपियन बनी. जबकि साल 2023 में वनडे विश्व कप और डब्लूटीसी का फाइनल खेला था.
ऐसे में रोहित साल 2027 में कप्तान करने के लिए वनडे विश्व कप में फिट बैठते हैं. वहीं उनका डिप्टी यानी उपकप्तान शुभमन गिल को बनाया जा सकता है जो रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया के भावी कप्तानों में गिने जाते हैं.