टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) लंबे समय बाहर चल रहे हैं. लेकिन, उनकी कीमत में कोई गिरावट नहीं देखने को मिली. दुबई में हुए मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर पर पैसों की बरसात हुई है. पंजाब किंग्स की टीम टीम ने मेगा ऑक्शन में उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए ऐडी चोटी का दमखम लगा दिया.
पंजाब ने नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर 26.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया. इसी के साथ अय्यर आईपीएल के इतिहास में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. वहीं आईपीएल के 18वें सीजन के शुरु होने से पहले श्रेयस अय्यर के दोहरा शतक सुर्खिया में आ गया है.
Shreyas Iyer ने रणजी में ठोका दोहरा शतक
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस समय टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. उन्हें आखिरी बार अगस्त में भारत के खिलाफ वनडे मैच खेलते हुए देखा गया था. लेकिन, अय्यर भारतीय टीम में वापसी के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने बीसीसीआई के फटकार के बाद घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने शुरू कर दिया.
अय्यर लगातार रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं. इस साल 6 नवंबर को मुंबई का सामना उड़ीसा से हुआ. इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर के बल्ले से दोहरा शतक देखने को मिला था. उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 233 रनों की पारी खेली थी. जिसमें उनके बल्ले से 24 चौके और 9 छक्के देखने को मिले थे.
IPL 2025 से पहले शानदार फॉर्म में Shreyas Iyer
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 18वां सीजन साल 2025 में अप्रैल से शुरु होने की संभावना है. उससे पहले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पूरी तरह से तैयार दिख रहे हैं. केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया था. पंजाब ने 26.75 करोड़ रुपये देकर अपने साथ जोड़ लिया है.
आगामी सीजन में श्रेयस अय्यर को पंजाब के लिए कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है. उससे पहले वह शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में उनका बल्ला आग उगल रहा है. 142, 233, 130 और 71 रनों की विशाल पारियां देखने को मिली है, जिसका फायदा उन्हें आईपीएल 2025 में मिल सकता हैं.
श्रेयस अय्यर से प्रीति जिंटा को होगी बड़ी उम्मीद
प्रीति जिंटा ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को इतिहास की बड़ी बोली लगाकर खरीदा है. उनकी पूरी कोशिश रहेगी कप्तानी सौंपी जाए. क्योंकि, अय्यर की कप्तानी में साल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स चैंपियन बनी. ऐसे में यह देखना काफी दिलचसप होगा कि क्या अय्यर पंजाब का 17 सालों का इंतजार खत्म कर सकते हैं. पंजाब को अभी तक अपने पहले टाइटल की तलाश है.
यह भी पढ़ें: पैट कमिंस से छिनने वाली है SRH की कप्तानी? ये भारतीय बल्लेबाज बन सकता है अगला कप्तान