T20 World Cup 2007 का हिस्सा रहे ये 3 खिलाड़ी T20 World Cup 2021 में भी हैं मेगा इवेंट का हिस्सा

author-image
Sonam Gupta
New Update
क्लाइव लॉयड, धोनी, हैन्सी क्रोनिए के साथ इस एलीट लिस्ट में शामिल हुए केन विलियनसन

T20 World Cup 2021 का आगाज हो चुका है। एक ओर टीमें क्वालीफायर राउंड में आमने-सामने आ रही हैं, तो वहीं टॉप-8 टीमों के बीच वॉर्म-अप मैच खेले जा रहे हैं। सभी टीमें अपनी फुल स्ट्रेंथ टीमों के साथ मेगा इवेंट में शामिल होने के लिए अनुभवी व युवा जोश को टीम में लेकर आई हैं।

मगर क्या आप जानते हैं कि इस बार इवेंट में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो 2007 T20 World Cup का भी अपनी-अपनी टीमों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। जी हां, उद्घाटन संस्करण में टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ी अभी भी एक्टिव हैं और 2021 वाले टी20 विश्व कप का हिस्सा हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो 2007 में खेले गए टी20 विश्व कप का हिस्सा रहे और अब 2021 वाले इवेंट में भी जलवे दिखाने को तैयार हैं।

T20 World Cup 2021का हिस्सा हैं 2007 वाला विश्व कप खेलने वाले 3 खिलाड़ी

1- क्रिस गेल

Chris Gayle T20 World Cup 2007 का हिस्सा रहे 3 खिलाड़ी T20 World Cup 2021 में भी हैं मैगा इवेंट का हिस्सा T20 World Cup 2007 का हिस्सा रहे 3 खिलाड़ी T20 World Cup 2021 में भी हैं मेगा इवेंट का हिस्सा

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) T20 World Cup 2021 में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं, क्योंकि चयनकर्ताओं ने उन्हें स्क्वाड में शामिल किया है। अनुभवी बल्लेबाज से मेगा इवेंट में काफी उम्मीदें रहेंगी।

2007 में जब T20 World Cup का पहला सीजन साउथ अफ्रीका में खेला गया था, तब वेस्टइंडीज की टीम टॉप-4 में भी जगह नहीं बना सकी थी। मगर गेल उस वक्त भी टीम का हिस्सा थे और उन्होंने टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए 2 मैचों में 58.50 के औसत से 117 रन बनाने में सफल हुए थे। हालांकि वह अपनी टीम को अंतिम चार में नहीं पहुंचा सके थे।

भले ही उस इवेंट में विंडीज टॉप-4 में ना पहुंच सकी हो, लेकिन इसके बाद वह एकमात्र टीम है, जिसने अब तक 2 टी20 विश्व कप खिताब जीते हैं। इस बार भी टूर्नामेंट में टीम को पसंदीदा माना जा रहा है।

2- रोहित शर्मा

T20 World Cup 2007 का हिस्सा रहे 3 खिलाड़ी T20 World Cup 2021 में भी हैं मैगा इवेंट का हिस्सा T20 World Cup 2007 का हिस्सा रहे 3 खिलाड़ी T20 World Cup 2021 में भी हैं मेगा इवेंट का हिस्सा

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा T20 World Cup 2007 विनर टीम इंडिया का हिस्सा थे। हिटमैन ने उस टूर्नामेंट के दौरान अपनी टीम के लिए कुछ अहम पारियां खेली थी। उन्होंने 4 मैचों में 88 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 40 गेंदों पर नाबाद 50 रनों की पारी भी खेली थी। इतना ही नहीं फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित ने नाबाद 30 रनों की पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की थी।

अब रोहित T20 World Cup 2021 में भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं और यूएई में भारतीय खेमे के अहम खिलाड़ियों में से एक होंगे। यदि इस बार टीम इंडिया को खिताबी जीत दर्ज करनी है, तो यकीनन हिटमैन के बल्ले से बड़ी पारियों का आना बहुत जरूरी होने वाला है। सभी को उम्मीद रहेगी कि वह भारत को मजबूत शुरुआत दें और खिताबी जीत दिलाने में मदद करें।

3- शोएब मलिक

T20 World Cup 2007 का हिस्सा रहे 3 खिलाड़ी T20 World Cup 2021 में भी हैं मैगा इवेंट का हिस्सा T20 World Cup 2007 का हिस्सा रहे 3 खिलाड़ी T20 World Cup 2021 में भी हैं मेगा इवेंट का हिस्सा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक भी उन चंद खिलाड़ियों में से एक हैं, जो T20 World Cup 2007 का भी हिस्सा रहे और अब T20 World Cup 2021 में भी अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं। 2007 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान शोएब मलिक के हाथों में थी, टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और फाइनल में भी जगह बनाई थी।

बदकिस्मती से फाइनल मैच में भारत से उनका सामना हुआ और मलिक की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को हार का सामना करना पड़ा था। यदि मलिक के प्रदर्शन को याद करें, शोएब मलिक ने 7 मैचों में अपनी टीम के लिए 195 रन बनाए थे। जिसमें उन्होंने 2 अर्धशतक भी जड़े थे। अब वह T20 World Cup 2021 में भी 15 सदस्यीय स्क्वाड का हिस्सा हैं और यकीनन अनुभवी खिलाड़ी अपनी टीम को इस बार खिताबी जीत दिलाना चाहेगा।

Rohit Sharma chris gayle shoaib malik ICC T20 World Cup 2021