5 ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने साल 2003 से पहले डेब्यू किया पर आज भी खेल रहें हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट!

author-image
Amit Choudhary
New Update
5 ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने साल 2003 से पहले डेब्यू किया पर आज भी खेल रहें हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट!

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का दबाव कभी कभी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों तक भी पहुंचता है जिसके कारण कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय करियर से बहुत जल्द ही संन्यास ले लेते हैं। किसी भी खिलाड़ी के संन्यास के पीछे कभी कभी परिवार भी कारण होता है जिसके चलते वह संन्यास ले लेते हैं।

लेकिन इन सबके बीच कई खिलाड़ी होते हैं जो समय के साथ और बेहतर होते जाते हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक लंबा करियर बनते हैं । आज हम कुछ मौजूदा सक्रिय खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने 2003 से पहले अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था पर आज भी क्रिकेट में सक्रिय हैं।

5 खिलाड़ी जिन्होंने 2003 से पहले अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया लेकिन अब भी खेल रहे हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट;

5. मोहम्मद हफीज

publive-image

इस सूची में पहला नाम पाकिस्तान के दाएँ हाथ के बल्लेबाज मोहम्मद हफीज का हैं। 40 वर्षीय मोहम्मद हफीज ने साल 2003 में पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और वह आज भी पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय T20 मुकाबलों में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

मोहम्मद हफीज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा दुनिया भर में आयोजित अलग अलग T20 लीग में भी खेल रहे हैं। मोहम्मद हफीज अभी के समय पाकिस्तान T20 टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं।

अगर हम अभी तक के उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कुल 55 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 3652 रन बनाए हैं। एकदिवसीय करियर में उन्होंने पाकिस्तान के लिए 218 मैचों में 6614 रन बनाया है वहीं 106 T20I मैचों में उन्होंने 2388 रन बनाया हैं।

4. शोएब मलिक

publive-image

शोएब मलिक 2003 से पहले डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों की सूची में अगले स्थान पर है। आपको बता दूँ शोएब मलिक ने साल 1999 में पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और आज भी उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा नहीं कहा हैं। उन्होंने साल 2007 से लेकर 2009 के बीच पाकिस्तानी टीम की कप्तानी भी की थी।

शोएब मलिक यूँ तो काफी लंबे समय से पाकिस्तान टीम से बाहर है पर इस साल आयोजित होने वाली T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम में जगह बनाने की वो पूरी कोशिश करेंगे। टीम से बाहर होने के कारण अक्सर शोएब मलिक विदेशी T20 लीगों में खेलते हुए नज़र आते हैं।

वहीं अगर हम शोएब मलिक की अभी तक अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए 35 टेस्ट मैच में 1898 रन बनाये है, 287 एकदिवसीय मुकाबलों में 7534 रन बनाने में सफल हुए हैं तो वहीं 116 T20I मुकाबलों में 2335 रन बनाए हैं।

3. फिदेल एडवर्ड्स

publive-image

इस सूची में अगला नाम वेस्टइंडीज के तेज़ गेंदबाज फिदेल एडवर्ड्स का हैं। फिदेल एडवर्ड्स ने साल 2003 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू किया था और आज तक वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय हैं। फिदेल एडवर्ड्स यूँ तो अभी तक वेस्टइंडीज के साथ कुछ खासा कमाल नहीं कर पाए है लेकिन अगर उन्हे साल के अंत में होनी वाली T20 वर्ल्ड कप में जगह मिलती हैं तो ज़रूर वह अपना छाप छोड़ने का प्रयास करेंगे।

आपको बता दूँ फिदेल एडवर्ड्स यूँ तो साल 2012 के बाद से वेस्टइंडीज टीम से बाहर थे लेकिन काउंटी क्रिकेट एवं अन्य T20 लीग में उनका प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें इस साल फिर T20I टीम में जगह मिली हैं। और साल अंत में होने वाले T20 World Cup में भी अब नज़र आ सकते हैं।

फिदेल एडवर्ड्स ने वेस्टइंडीज के लिए कुल 55 टेस्ट मैच खेले है जिसमें उन्होंने 165 विकेट झटके है। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 50 एकदिवसीय मुकाबलों में 60 विकेट लिये है तो वहीं T20 क्रिकेट में उन्होंने 26 मैचों में 20 विकेट लिए है।

2. जेम्स एंडरसन

publive-image

इस सूची में अगला नाम इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज जेम्स एंडरसन का है। आपको बता दूँ जेम्स एंडरसन ने साल 2002 में अंतरराष्ट्रीय करियर में डेब्यू किया था और आज भी वह क्रिकेट में सक्रिय हैं। जेम्स एंडरसन दुनिया के प्रमुख स्विंग गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने हाल ही में अपने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए 600 विकेट पूरा किये जो एक तेज़ गेंदबाज के लिए रिकॉर्ड हैं।

आज एंडरसन 38 साल के हो चुके हैं पर उन्होंने क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा नहीं की है और अभी भी वो लगातार अपने फिटनेस पर काम कर रहे हैं। इनसे पहले शायद ही कोई तेज़ गेंदबाज होगा जिसने 19 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला होगा।

जेम्स एंडरसन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में इंग्लैंड के लिए कुल 162 टेस्ट मैच खेले है जिसमें उन्होंने कुल 617 विकेट झटके है, उन्होंने 194 एकदिवसीय मुकाबलों में कुल 269 विकेट झटके है तो वहीं उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 19 मैचों में 18 विकेट झटके हैं।

1. क्रिस गेल

publive-image

साल 2003 से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करना और अभी तक सक्रिय होने वाले खिलाड़ियों की सूची में अगला नाम विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का है। बता दूँ क्रिस गेल ने साल 1999 में वेस्टइंडीज के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और आज भी वह वेस्टइंडीज T20 टीम के प्रमुख सदस्य में से एक हैं।

क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज क्रिकेट में अपने विस्फोटक बल्लेबाजी से कई रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं। क्रिस गेल के पास इस साल अंत में होने वाली T20 World Cup में वेस्टइंडीज को फिर एक बार वर्ल्ड कप जीतने का अच्छा मौका होगा।

अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो क्रिस गेल ने कुल 103 टेस्ट मैच खेले है जिसमें उन्होंने 7215 रन बनाया हैं। वहीं 301 वनडे मैचों में 10480 रन बनाये है और 69 T20I मैचों में 1797 रन बनाया हैं।

क्रिस गेल मोहम्मद हफीज शोएब मलिक जेम्स एंडरसन