इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, रोहित-बुमराह नहीं बल्कि ये खिलाड़ी कप्तान

टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की लंबी टेस्ट सीरीज खेलनी है. जिसमें रोहित शर्मा आराम दिया जा सकता है. उनकी जगह एक युवा खिलाड़ी को कप्तान बना चुका है....

author-image
Rubin Ahmad
New Update
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए 18 सदस्यीय Team India तैयार, रोहित-बुमराह नहीं बल्कि ये खिलाड़ी कप्तान

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए 18 सदस्यीय Team India तैयार, रोहित-बुमराह नहीं बल्कि ये खिलाड़ी कप्तान Photograph: (Google Images)

Team India: इंग्लैंड की टीम को इस साल जनवरी में भारत के दौरे पर आना है. इस दौरान भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. जिसमें चयनकर्ता नई टीम के साथ मैदान पर उतर सकते हैं. जिसमें युवा खिलाड़ियों को आजमाया जा सकता है. वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फ्लॉप रहे रोहित शर्मा को बाहर किया जा सकता है. ऐसे में चयनकर्ता उनकी जगह जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को कप्तान बनाया जा सकता है. आइए इस दौरे से पहले टीम इंडिया (Team India) के संभावित स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं....

रोहित-बुमराह नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान 

रोहित-बुमराह नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान 
रोहित-बुमराह नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान  Photograph: ( Google Image )

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस सीरीज की शुरूआच जून-अगस्त में हो सकती है. यह सीरीज भारत अपनी सरजमीं पर खेलेगा. वहीं इस दौरे से पहले खबरे हैं कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा को रेस्ट दिया जा सकता है.

क्योंकि, उनकी कप्तानी में भारत को पहले न्यूजीलैंड के हाथों 3-0 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. वही ऑस्ट्रेलिया से बीजीटी में 1-0 से हार मिली. ऐसे में चयनकर्ता रोहित शर्मा से कप्तानी लेकर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को सौंप सकते हैं. पंत भारत के लिए पहले भी टी20 में कप्तानी कर चुके हैं. आईपीएल में कप्तानी करने का लंबा अनुभव है. अगर इंग्लैंड के खिलाफ कप्तानी मिलती है तो वह इस रोल को आसानी से निभा सकते हैं. 

इन खिलाड़ियों को भी मिल सकता है चांस 

श्रेयस अय्यर लंहे समय से टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं थे. लेकिन, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर वापसी के लिए टीम इंडिया के दरवाजे खटखटा दिए हैं. जबकि रजत पाटीदार की वापसी हो सकती है. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल डेब्यू का मौका मिला था. लेकिन, कुछ खास नहीं कर पाए.

इंटनेशनल क्रिकेट में दोबारा जबरदस्त वापसी करना चाहेंगे. वहीं चयनकर्ता युवा खिलाड़ी आवेश खान, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अक्षर पटेल और नितीश रेड्डी को चुना जा सकता है. बता दें कि नितीश रेड्डी को BGT में चुना गया था. उन्होंने मेलबर्न टेस्ट में 114 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी. वहीं घरेलू सीरीज में उनसे कुछ इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीदें होगी.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए Team India की संभावित 18 सदस्यीय: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (कप्तान-विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अक्षर पटेल, नितीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आवेश खान और मोहम्मद शमी.

यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, बुमराह-गिल पर बड़ा अपडेट, 3 साल बाद आखिरकार बाहर हुआ ये दिग्गज

team india Rohit Sharma rishabh pant Ind vs Eng