दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक-भुवनेश्वर की वापसी, 32 साल के खिलाड़ी को मिला डेब्यू

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट Team India का ऐलान, श्रेयस बने कप्तान, हार्दिक-भुवनेश्वर की वापसी, 32 साल के खिलाड़ी को मिला डेब्यू

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज अपने नाम करने लेने के बाद भारतीय टीम (Team India) इस फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) से भिड़ने वाली है। भारतीय खिलाड़ी साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने वाले हैं। जहां उन्हें वनडे, टी20 और टेस्ट सीरीज खेलनी है। दोनों टीम के बीच दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण की अपनी दूसरी टेस्ट सीरीज (IND vs SA) खेलेगी। डब्ल्यूटीसी में स्थिति मजबूत करने के लिहाज से भारत के लिए ये श्रृंखला काफी अहम होगी। ऐसे में भारतीय चयनकर्ता ठोस और दमदार टीम (Team India) तैयार करने की कोशिश करेंगी।

कुछ सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है। इसलिए संभवाना है कि विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों का नाम भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) टेस्ट सीरीज़ में ना दिखाई दे। आज इस आर्टिकल में हम आपको इस सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम के बारे में बताने जा रहे हैं।

इन सलामी बल्लेबाजों की हो सकती है Team India में एंट्री

Team India: Yashasvi Jaiswal

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल भारतीय टीम (Team India) के लिए ओपनर विकल्प होंगे। रुतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक इस फॉर्मेट में डेब्यू नहीं किया है। वहीं, 11 टी20 क्रिकेट में उन्होंने 212 रन बनाए हैं। दो वनडे मैच में वह 27 रन ही बना सके। पिछले कुछ समय में रुतुराज गायकवाड ने अपनी बल्लेबाजी से सबको काफी प्रभावित किया है। इसलिए उन्हें टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

2014 में टेस्ट डेब्यू करते हुए केएल राहुल (KL Rahul) ने अनियमित ओवरों के क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन दिखाया है। इस फॉर्मेट में उनके नाम कुल सात शतक और 13 अर्धशतक दर्ज हैं। 81 पारियों में उन्होंने 33.4 की औसत से 2642 रन बनाए हैं। युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने वेस्टइंडीज के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज के जरिए इस प्रारूप में पदार्पण किया था। अपने डेब्यू मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी कर सभी को प्रभावित किया था। दो मैच में उन्होंने 88.7 की बेहतरीन औसत से 266 रन ठोके। जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक है।

शुभमन गिल (Shubman Gill) का प्रदर्शन वेस्टइंडीज के खिलाफ भले ही अच्छा नहीं रहा, लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से भारत के लिए कई मुकाबले जीते हैं। क्रिकेट के तीनों प्रारूप में उनके आंकड़े कमाल के हैं। 18 टेस्ट मैच की 33 पारियों में उन्होंने 966 रन ठोके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और चार अर्धशतक निकले हैं।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

IND vs SA: ये बल्लेबाज हैं मध्यक्रम के बड़े दावेदार

team india

सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएस भरत और ईशान किशन को मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया (Team India) में जगह दी जा सकती है। अगर रोहित शर्मा को इस सीरीज का हिस्सा नहीं बनाया जाता है, तो संभवाना है कि श्रेयस अय्यर टीम की कमान संभाल सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी में खेली गई टेस्ट सीरीज में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को आखिरी बार बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था। इस दौरान वह चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 फाइनल और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बनाया गया था।

लेकिन एशिया कप 2023 के जरिए वह वापसी करने वाले हैं। इसलिए वह दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भी जा सकते हैं। श्रेयस अय्यर ने 10 टेस्ट मैच में एक शतक की मदद से 666 रन ठोके हैं। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में बल्ले से धमाल मचाने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। टेस्ट में वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए हैं। हालांकि, रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय चयनकर्ता स्काई को मौका दे सकते हैं। एक टेस्ट मैच में वह आठ रन ही बना सके हैं।

युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट क्रिकेट की दुनिया में अपना पहला कदम रखा था। कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें कैरेबियाई सरजमीं पर डेब्यू करने का मौका दिया। लेकिन यहां वह बल्लेबाजी नहीं कर सके। इसलिए टेस्ट की तीन पारियों में उन्होंने 78 रन जड़े। 29 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) को साल 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के जरिए उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। लेकिन अब तक वह खुद को साबित नहीं कर सके हैं। भारतीय चयनकर्ताओं और कप्तान द्वारा मिले अवसरों का फायदा उठाने में वह नाकाम रहें। केएस भरत ने पांच मैच में 129 रन बनाए।

इन ऑलराउंडर को मिल सकती है जगह

Ravindra Jadeja

हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ ऑलराउंडर के लिए दावेदार होंगे। टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट से दूरी बना रखे हुए हैं। साल 2018 में आखिरी बार उन्हें सफेद जर्सी में देखा गया था। लेकिन इसके बाद से ही वह इस फॉर्मेट में खेलते नजर नहीं आए। हालांकि, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वह क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में वापसी कर सकते हैं। इसमें हार्दिक पंड्या ने 11 मैच खेल 532 रन बनाए और 17 विकेट लिए।

घातक ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इन दिनों धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अपनी कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी से वह विपक्षी टीम पर कहर बनकर टूट रहे हैं। बीते समय में रवींद्र जडेजा का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। इसलिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वह टीम इंडिया में जगह बनाने के प्रबल दावेदार हैं। 67 टेस्ट मैच में उन्होंने तीन शतक की मदद से 2804 रन बनाए हैं, जबकि इस दौरान उन्होंने 275 सफलताएं हासिल की है।

अक्षर पटेल (Axar Patel) को भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल किया जा सकता है। 29 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने विस्फोटक प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए कई मैच जीते हैं। उन्होंने 12 टेस्ट में 513 रन बनाए और 50 विकेट झटकाई। साल 2018 में टेस्ट डेब्यू करने वाले शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को इस प्रारूप में ज्यादा मौके नहीं दिए गए हैं। इसमें वह महज दस मैच ही खेल पाए हैं। इस दौरान उन्होंने 779 रन अपने खाते में दर्ज किए। गेंदबाजी करते हुए उन्होंने तीस विकेट ली।

IND vs SA: टेस्ट सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं ये गेंदबाज

Mukesh Kumar

आखिरी में बात की जाए गेंदबाजों की तो इस विभाग में भुवनेश्वर कुमार, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और युज़वेंद्र चहल का नाम नजर आ सकता है। 32 साल के अनुभव स्पिनर युज़वेंद्र चहल की पहली बार टेस्ट टीम में एंट्री हो सकती है। युज़ी ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि वह साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ इस फॉर्मेट का अपना पहला मैच खेले।

वहीं, लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे भुवनेश्वर कुमार को भी दक्षिण अफ्रीका दौरे का हिस्सा बनाया जा सकता है। एशिया कप 2022 और टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद से ही भुवी का टीम से पत्ता कट गया था। हालांकि, अब सिलेक्टर्स उन्हें एक और चांस देने का फैसला कर सकते हैं।  

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए संभावित Team India

रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ईशान किशन, केएस भरत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, युज़वेंद्र चहल।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

hardik pandya bhuvneshwar kumar ISHAN KISHAN shubman gill Suryakumar Yadav IND VS SA