साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का चयन! चक्रवर्ती-चहल-बिश्नोई का डेब्यू

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए मुख्य चयनकर्ता अपनी 16 सदस्यीय दल में इन खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। टीम इंडिया (Team India) की टेस्ट टीम में चहल, बिश्नोई और चक्रवर्ती को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
IND vs SA Test Series 2025

Team India: भारतीय टीम इस समय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में खेल रही है। भारत ने अभी तक इस टूर्नामेंट में दो मैच खेले हैं, जिसमें वह दोनों में विजयी रहा है। अब 2 मार्च को भारत का मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा, तो वहीं इसी साल दक्षिण अफ्रीका को दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए भारत का दौरा भी करना है। इस सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम (Team India) सामने आ चुकी है। खास बात यह है कि इसमें चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई को डेब्यू करने का मौका मिला है। 

वरुण, चहल, बिश्नोई को मिला मौका!yuzvendra chahal Test

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह सीरीज बेहद रोमांचक होने की उम्मीद जताई जा रही है क्योंकि जब-जब प्रोटियाज ने भारत का दौरा किया, तब-तब उन्होंने स्पिन ट्रैक पिचों में भारत को कड़ी चुनौती दी है। इस बार भारत साउथ अफ्रीका से निपटने के लिए लेग स्पिनर का जाल भून सकता है, जिसके लिए एक साथ तीन-तीन लेग स्पिनरों को मौका दिया जा सकता है। भारत के लिए 72 वनडे और 80 टी20 मैच खेल चुके युजवेंद्र चहल को पहली बार टेस्ट टीम (Team India) में चुना जा सकता है तो उनके साथ-साथ रवि बिश्नोई और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भी भारत की 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया जा सकता है। चहल काफी समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं तो रवि बिश्नोई को सिर्फ टी20आई टीम (Team India) में मौके मिल रहे हैं जबकि वरुण चक्रवर्ती इस समय भारतीय टीम के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेल रहे हैं।

कब खेली जाएगी टेस्ट सीरीज

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह रोमांचक टेस्ट सीरीज इसी साल नवंबर-दिसंबर में आयोजित की जाएगी। हालांकि, यह दो टेस्ट भारत के किन मैदानों पर खेले जाएंगे इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, जबकि इन मैचों की तारीखें भी सामने नहीं आईं है। लेकिन भारत के लिए यह टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 को लेकर भी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि घरेलू मैदान का फायदा उठाकर टीम इंडिया (Team India) हर हाल में यह दोनों टेस्ट जीतना चाहेगी और 2027 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाना चाहेगी।

भारत की संभावित 16 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान)।

ये भी पढ़ें- 18 साल के होनहार बल्लेबाज ने छोड़ा भारत देश, अब टीम इंडिया को छोड़ न्यूजीलैंड से करेगा इंटरनेशनल डेब्यू

ये भी पढ़ें- भारत के ओपनर बल्लेबाज गब्बर ने देश को दिया धोखा, भारत छोड़ अब ओमान से कर लिया इंटरनेशनल डेब्यू

team india varun chakravarthy yuzvender chahal