Jatinder Singh: भारत के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने ही मुल्क को छोड़कर दूसरे देश से अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया है। अब इसी फेहरिस्त में भारत के गब्बर का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने भारत को छोड़कर ओमान का दामन थामा और इंटरनेशनल डेब्यू किया। वह ना सिर्फ ओमान के लिए सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं बल्कि 95 फीसदी आबादी वाले मुस्लिम देश की राष्ट्रीय टीम के कप्तान भी बनाए गए हैं। जतिंदर सिंह (Jatinder Singh) के इस फैसले से न सिर्फ ओमान क्रिकेट को बड़ा फायदा पहुंचा है बल्कि इसके साथ गब्बर को एक बार फिर क्रिकेट की पिच पर वापसी करने का मौका मिला है।
ओमान में छाए गब्बर/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/25/1YKYWAzrp6Xbt1jcWkzB.jpg)
हम जिस भारत के सलामी बल्लेबाज की बात कर रहे हैं वह शिखर धवन नहीं बल्कि ओमान की पारी की शुरुआत करने वाले जतिंदर सिंह (Jatinder Singh) हैं। जतिंदर सिंह ओमान की राष्ट्रीय टीम के कप्तान हैं। उनका ताल्लुक भारत के पंजाब में स्थित लुधियाना से है। जतिंदर सिंह के पिता गुरमेल सिंह 1975 में ओमान से शाही महल में बढ़ई का काम करते थे, जबकि 1989 में जन्में जतिंदर सिंह भी 14 साल की उम्र में अपने पिता के साथ ओमान में बस गए। उन्होंने भारत में अपने भाई से प्रभावित होकर क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तो वहीं जतिंदर (Jatinder Singh) को स्विच शॉट खेलने में महारत हासिल है, जिस शॉट को दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाजों को खेलने में काफी कठिनाओं का सामना करना पड़ा है। खास बात यह है कि जतिंदर सिंह को उनके साथी टीम मेट गब्बर के उपनाम से बुलाते हैं।
जतिंदर सिंह के आंकड़े
ओमान की राष्ट्रीय टीम में चुने जाने से पहले जतिंदर सिंह (Jatinder Singh) मस्कट की एक कंपनी में नौकरी किया था, तो वहीं, जतिंदर सिंह ने 25 जुलाई 2015 को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20आई अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू किया था। जबकि इसके चार साल बाद 2019 में उन्होंने नामिबिया के खिलाफ एकदिवसीय में डेब्यू करने का मौका मिला। जतिंदर ने ओमान के लिए अभी तक 57 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1531 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 9 अर्धशतक शामिल है। वहीं, 64 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में उनके बल्ले से 1399 रन निकले हैं, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल है। 35 वर्षीय जतिंदर (Jatinder Singh) वर्तमान में ओमान टीम के कप्तान हैं, जिस देश की आबादी करीब 95 प्रतिशत मुस्लिम है।
ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6,6.... हेनरिक क्लासेन का तूफ़ान, 174 रन की खेल गए पारी, मात्र 26 गेंदों पर रच गए कीर्तिमान
ये भी पढ़ें- 6,6,6,4,4,4,4,4,4…. चेतेश्वर पुजारा में आई सूर्या की आत्मा, 50 गेंदों पर ही ठोक डाले 202 रन, इतिहास के पन्नो में दर्ज करवाया अपना नाम