अफगानिस्तान ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, शुभमन को बड़ी जिम्मेदारी, ऋषभ, हार्दिक, यशस्वी...
Published - 14 Sep 2025, 09:28 AM | Updated - 14 Sep 2025, 09:45 AM

Table of Contents
Afghanistan : भारतीय टीम के दो महान बल्लेबाज़ विराट कोहली और रोहित शर्मा एक बार फिर मैदान में दिखने वाले हैं। इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने टेस्ट और टी 20I फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। यह दोनों खिलाड़ी अब केवल वनडे में भारत के लिए खेलते हैं। 2027 के वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के लिए अहम होने वाली है।
इस वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी अपनी पुरानी फॉर्म में लौटना चाहेंगे। वहीं शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। आज हम बात करेंगे अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए चुने जाने वाले 16 सदस्यीय स्क्वॉड की...?
रोहित बतौर कप्तान कर सकते हैं वापसी
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में बतौर कप्तान टीम में वापसी कर सकते हैं। वो लम्बे समय से मैदान से दूर हैं और वापसी करने के लिए जमकर अभ्यास कर रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मुक़ाबला 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध खेला था। जिसमें उन्होंने शानदार 76 रनों की पारी खेलकर टीम को चैंपियन बनाया था।
वहीं दूसरे दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली भी लंबे समय से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। उन्होंने जून 2025 में आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए। जिसमे उन्होंने आरसीबी को पहली बार ख़िताब जिताने में अहम भूमिका निभाई। कोहली और रोहित ने टेस्ट और टी 20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन वह अब भी भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट खेलते दिखाई देते हैं।
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी हो सकते हैं टीम का हिस्सा
भारतीय टीम के मध्यक्रम के दो दिग्गज बल्लेबाज़ केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज का हिस्सा हो सकते हैं। भारतीय टीम के नंबर चार के बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर ने पिछले दो साल में शानदार प्रदर्शन किया है।
उन्होंने मुश्किल स्थिति में बल्लेबाज़ी करके भारत की बल्लेबाज़ी को बिखरने से बचाया है। कभी टीम इंडिया के लिए नंबर चार की बल्लेबाज़ी सबसे बड़ी चुनौती मानी जाती थी, लेकिन श्रेयस अय्यर के आने के बाद यह चिंता लगभग खत्म हो गई।
वहीं दूसरी और विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज़ बन गए हैं। केएल राहुल बल्लेबाज़ी के साथ-साथ विकेट के पीछे भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और वनडे में भारत के लिए रेगुलर विकेटकीपर के तौर पर खेल रहे हैं।
राहुल ने अहम मौकों पर टीम इंडिया के लिए अलग-अलग क्रम पर बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। चाहे ओपनिंग करनी हो या नंबर छह पर आकर मैच फिनिश करना हो, राहुल हमेशा भारत के भरोसेमंद खिलाड़ी साबित हुए हैं।
Afghanistan के खिलाफ वनडे सीरीज में शमी की हो सकती है वापसी
भारत के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी लम्बे अरसे से अपनी चोट से परेशान रहे हैं। शमी चोट के कारण लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर रहे हैं, उन्हें 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी बार भारतीय टीम के लिए खेलते देखा गया था। उस टूर्नामेंट में शमी ने पांच मैचों में 9 विकेट चटकाकर भारतीय टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने पांच विकेट चटकाकर अपनी वापसी का ऐलान किया था। शमी इस समय भारतीय घरेलू टूर्नामेंट्स में शिरकत कर रहे हैं और वह पुरानी लय में लौटने की कोशिश कर रहे हैं। 2027 वर्ल्ड कप के लिहाज़ से अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ होने वाली ये वनडे सीरीज शमी के लिए अहम होने वाली है।
जून में खेली जाएगी भारत बनाम अफगानिस्तान की वनडे सीरीज
भारत-अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच वनडे सीरीज इस साल नहीं बल्कि अगले साल जून 2026 में खेली जाएगी। जबकि दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी । वहीं, अभी तक यह फिक्स नहीं हुआ है कि यह वनडे सीरीज कब और किस मैदान पर खेली जानी हैं। आईपीएल 2026 समाप्त होने के बाद दोनों देशों के बीच यह वनडे सीरीज होगी।
भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच चार बार वनडे में आमना सामना हुआ। जिसमे भारत ने तीन बार मैच अपने नाम किया , जबकि एक मुक़ाबला टाई पर खत्म हुआ था।
Afghanistan के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल और रवींद्र जड़ेजा।
Note : अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में टीम इंडिया की टीम के बारे में बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल यह स्क्वॉड राइटर ने संभावना और अटकलों के आधार पर बनाया है।
ये भी पढ़े : गिल के साथ गंभीर को भी आराम, केएल कप्तान, तो लक्ष्मण कोच, विंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया फ़ाइनल
Tagged:
shubman gill Virat Kohli team india Rohit Sharma afghanistan cricket team Afghanistan India vs Afghanistan