वेस्टइंडीज ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, KKR की फ्रेंचाइजी से खेलने वाला सिर्फ 1 खिलाड़ी शामिल

Published - 27 Jul 2025, 07:01 AM

16 Member Team Announced For West Indies ODI Series Only 1 Player Playing From KKR Franchise Included 1

KKR: इंडियन प्रीमियर लीग को विश्व की सबसे सफल क्रिकेट लीग यूं ही नहीं कहा जाता है। यहां पर परफॉर्म करने वाले खिलाड़ियों को नेशनल टीम में स्थान मिलता है। कई स्टार बल्लेबाजों ने इस क्रिकेट लीग में अच्छा परफॉर्म करके इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण किया है। आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स सफल फ्रैंचाइजियों में गिनी जाती है।

अब केकेआर (KKR) फ्रैंचाइजी से खेलने वाले एक खिलाड़ी को नेशनल टीम में स्थान मिला है। वेस्टइंडीज के साथ होने वाली आगामी वनडे टीम के लिए 16 खिलाड़ियों की टीम का बोर्ड ने ऐलान किया है। लेकिन इन 16 क्रिकेटर्स में सिर्फ एक ही केकेआर का खिलाड़ी शामिल है। कौन है ये खिलाड़ी? कब से शुरू होने वाली है सीरीज? जानिए...

ये भी पढ़ें- मैनचेस्टर टेस्ट के बीच बोर्ड ने बदला टीम का हेड कोच, KKR के इस दिग्गज को सौंपी टीम की कमान

KKR के खिलाड़ी को मिली वेस्टइंडीज स्क्वाड में जगह

16 Member Team Announced For West Indies ODI Series Only 1 Player Playing From KKR Franchise Included

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अगले महीने 8 अगस्त से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में केकेआर (KKR) के खिलाड़ी को स्थान मिला है। लेकिन यहां पर हम आईपीएल में पार्टिसिपेट करने वाली केकेआर की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि अबू धाबी नाइट राइडर्स के पाकिस्तान मूल के खिलाड़ी सुफियान मुकीम के बारे में बात कर रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाड़ी भले ही आईपीएल में भाग नहीं लेते हैं, लेकिन वो दुनिया की दूसरी लीग में खेलते हैं।

इन विदेशी लीग्स में वो भारतीय स्वामित्व वाली टीमों का हिस्सा होते हैं। ऐसे ही कोलकाता नाइट राइडर्स की सिस्टर फ्रेंचाइजी अबू धाबी नाइट राइडर्स इंटरनेशनल लीग टी20 की धाकड़ टीमों में गिनी जाती है। बता दें, अबू धाबी नाइट राइडर्स के अधिकार राइटर्स नाइट राइडर्स ग्रुप (KKR) के पास है, जोकि शाहरुख खान, जूही चावला और जय मेहता की कंपनी हैं। इसमें शाहरुख खान की कंपनी के पास 55% हिस्सेदारी है। यहां पर ही सुफियान मुकीम केकेआर के लिए खेलते हैं।

कैसा रहा है KKR की फ्रैंचाइजी के लिए प्रदर्शन

पाकिस्तान के 25 साल के खिलाड़ी सुफियान मोकिम इंटरनेशनल लीग टी-20 में अबू धाबी नाइट राइडर्स का हिस्सा हों। इसके बाद भी खिलाड़ी को खेलने का मौका नहीं मिला है। उनके करियर की बात करें, तो खिलाड़ी ने इसी साल पाकिस्तान के लिए लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के लिए डेब्यू किया है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए तीन वनडे मैचों में 7 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने टी-20 में 10 मैचों में 18 विकेट हासिल किए हैं। खिलाड़ी टी-20 टीम का लगातार हिस्सा बना हुआ है।

ये भी पढ़ें- टी20 फॉर्मेट के नए कप्तान का हुआ ऐलान, कभी IPL न खेलने वाले इस 35 वर्षीय खिलाड़ी को सौंपी बोर्ड ने टीम की कमान

वेस्टइंडीज दौरे के लिए पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम:

टी20 टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी और सुफियान मोकिम।

वनडे टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमां, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी और सुफयान मोकिम।

वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान T20I शेड्यूल

मैच तारीख स्थान
पहला T20I 31 जुलाई सेंट्रल ब्रॉवर्ड पार्क और ब्रॉवर्ड काउंटी स्टेडियम, लॉडरहिल, यूएसए
दूसरा T20I 2 अगस्त सेंट्रल ब्रॉवर्ड पार्क और ब्रॉवर्ड काउंटी स्टेडियम, लॉडरहिल, यूएसए
तीसरा T20I 3 अगस्त सेंट्रल ब्रॉवर्ड पार्क और ब्रॉवर्ड काउंटी स्टेडियम, लॉडरहिल, यूएसए
मैच तारीख स्थान
पहला ODI 8 अगस्त ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद और टोबैगो
दूसरा ODI 10 अगस्त ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद और टोबैगो
तीसरा ODI 12 अगस्त ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद और टोबैगो

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज ODI सीरीज के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, 16 सदस्यीय दल में 22 वर्षीय स्टार बैटर को मिला डेब्यू का मौका

Tagged:

kkr cricket news West Indies vs Pakistan sufiyan moqim
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर