इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, रोहित-कोहली-बुमराह समेत सभी महारथी शामिल

Published - 28 Jul 2025, 08:01 PM | Updated - 28 Jul 2025, 11:39 PM

16 Member Team India Appeared For England ODI Series All Greats Including Rohit Kohli Bumrah Included 1

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। 4 अगस्त को भारतीय टीम को इंग्लैंड टेस्ट दौरा समाप्त होने वाला है। हालांकि, सीरीज का फैसला आना अभी बाकी है। शुभमन गिल की बतौर टेस्ट कप्तान ये पहली सीरीज है, जिसमें उन्हें जीत नहीं मिलेगी, ये पक्का हो चुका है। ओवल में टीम इंडिया को हर हालात में जीत हासिल करनी होगी, वर्ना भारतीय टीम ये सीरीज गवां देगी।

ओवल टेस्ट से पहले टीम इंडिया (Team India) का इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलना भी पक्का हो गया है। जिसकी स्क्वाड मे रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम की 16 खिलाड़ियों की टीम क्या हो सकती है? चलिए एक नजर में समझते हैं...

ये भी पढ़ें- अजीत अगरकर ने किया टीम का ऐलान, सुदर्शन-वाशिंगटन बाहर, तो तिलक वर्मा बने कप्तान

इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए Team India के कप्तान होंगे रोहित शर्मा?

16 Member Team India Appeared For England ODI Series All Greats Including Rohit Kohli Bumrah Included

भारतीय टीम के इंग्लैंड टेस्ट दौरे से पहले भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा ने टेस्ट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। लेकिन अब भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा को टीम को कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

हालांकि, ये सीरीज इस साल नहीं खेली जानी है। साल 2026 मे ये सीरीज होगी। तब भारत और इंग्लैंड के बीच में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। मुमकिन है ये रोहित शर्मा के हाथ में ही टीम की कप्तानी होगी।

विराट कोहली भी होंगे Team India का हिस्सा

रोहित शर्मा के बाद ही विराट कोहली ने भी टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। अब वो सिर्फ वनडे सीरीज में ही टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में विराट कोहली को भी टीम में स्थान मिलना तय है। साल 2027 में आईसीसी वनडे विश्वकप खेला जाएगा। ऐसे में इंग्लिश टीम के साथ ये सीरीज काफी अहम रहने वाली है। भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ ही इस वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह को भी मौका मिलेगा।

इंग्लैड के खिलाफ श्रेयस अय्यर को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

वनडे फॉर्मेट में भारतीय मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने काफी शानदार परफॉर्म किया है। जिसके चलते इस सीरीज के लिए उन्हें उप-कप्तान बनाया जा सकता है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि हिटमैन के बाद श्रेयस अय्यर को ही टीम (Team India) की कप्तानी दी जाएगी। इसी के साथ टीम में बतौर बल्लेबाज शुभमन गिल, केएल राहुल और ऋषभ पंत को स्थान मिल सकता है।

वहीं, ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के साथ ही रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा को टीम में गौतम गंभीर स्थान देंगे। इंग्लैंड के खिलाफ देश में खेली जाने वाली इस सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ ही अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज पेस अटैक संभालेंगे। तो स्पिन की जिम्मेदारी कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के हाथ मे होगी।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, नीतीश कुमार रेड्डी

भारत (Team India) और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल-

मैच तारीख स्थान भारतीय समयानुसार (IST)
पहला वनडे मैच 14 जुलाई, 2026 एजबेस्टन, बर्मिंघम शाम 5:30 बजे
दूसरा वनडे मैच 16 जुलाई, 2026 सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ शाम 5:30 बजे
तीसरा वनडे मैच 19 जुलाई, 2026 लॉर्ड्स, लंदन दोपहर 3:30 बजे

डिसक्लेमर- मौजूदा समय में इंग्लैंड वनडे टीम की अनाउंसमेंट नहीं की गई है। खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस के हिसाब से ये टीम बनाई गई है।

ये भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह के लिए खत्म हुआ इंग्लैड दौरा, ओवल में कोच गंभीर इस स्टार प्लेयर का कराएंगे डेब्यू

Tagged:

Virat Kohli team india Rohit Sharma bcci jasprit bumrah Ind vs Eng
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर