वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया रेडी! स्क्वॉड में 7 तगड़े ऑलराउंडर को किया शामिल
Published - 05 Feb 2025, 09:22 AM

Table of Contents
Team India: टीम इंडिया लंबे समय तक कोई टी20 सीरीज नहीं खेलेगी। लेकिन इसके बाद भारत को लंबे समय तक कई टी20 सीरीज खेलनी हैं। इनमें वेस्टइंडीज का नाम भी शामिल है, जिसके साथ भारत को पांच मैचों की सीरीज खेलनी है। अब आपके मन में कई सवाल होंगे कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज कब खेली जाएगी, साथ ही बीसीसीआई कैरेबियाई टीम के खिलाफ किस तरह की टीम चुन सकती है। तो चलिए हम सभी सवालों के जवाब देते हैं....?
वेस्टइंडीज के खिलाफ Team India में इन युवा खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/04/3EMULSNRCkQ8Yd9Kt2qY.png)
आपको बता दें कि टीम इंडिया (Team India) के भविष्य के तहत वेस्टइंडीज को 2026 में सितंबर और अक्टूबर में सीमित ओवरों के लिए भारत का दौरा करना है। दोनों के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज की बात करें तो कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के कंधों पर रहने वाली है। क्योंकि टी20 फॉर्मेट में भारत की कप्तानी की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधे पर सौंपी गई है।
7 ऑलराउंडरों को मिल सकता है मौका
सूर्यकुमार यादव के अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो टीम इंडिया (Team India) में सात ऑलराउंडरों को मौका मिल सकता है। इनमें हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, तिलक वर्मा अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह का चयन हो सकता है। मालूम हो कि ये सभी सात खिलाड़ी फिलहाल भारतीय टीम के लिए टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं इनमें से कुछ तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं। इनके अलावा अगर नए खिलाड़ियों की बात करें तो आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स को भी वेस्टइंडीज के खिलाफ एंट्री मिल सकती है। इनमें प्रभसिमरन सिंह और अंशुल कंबोज जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।
गेंदबाजी क्रम में इन खिलाड़ियों की बन सकती है जगह
गेंदबाजी क्रम की बात करें तो इसमें बदलाव हो सकता है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में अर्शदीप सिंह के साथ मयंक यादव का चयन हो सकता है। मालूम हो कि इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) में गेंदबाजी क्रम में मोहम्मद शमी का चयन हुआ है। लेकिन चयनकर्ता वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें आराम देकर हर्षित राणा का चयन कर सकते हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ Team India का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, रमनदीप सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, वरुण चक्रवर्ती।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
ये भी पढ़िए: इंग्लैंड ODI सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में पानी पिलाता ही रह जायेगा ये खिलाड़ी, कोच गंभीर नहीं देने वाले मौका
Tagged:
IND vs WI team india Suryakumar Yadav hardik pandya